Wednesday, September 2, 2020

Drug Link: शौविक ने मिरांडा की ड्रग पेडलर से करवाई थी दोस्‍ती! NCB दोनों को भेजेगी समन

की दशा और दिशा बदलती नजर आ रही है। एक ओर जहां सीबीआई और हत्‍या और आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के सबूत नहीं मिल रहे हैं, वहीं रिया चक्रवर्ती के बाद शौविक चक्रवर्ती के ड्रग चैट सामने आने से खलबली मची हुई है। नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो ने इस मामले में मुंबई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक का नाम अब्‍दुल बासित परिहार है और दूसरे का जैद विलात्रे। पूछताछ में अब्‍दुल का शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से डायरेक्‍ट कनेक्‍शन सामने आया है। मिरांडा ने अब्‍दुल से ड्रग्‍स खरीदे थे और कथ‍ित तौर पर यह शौविक के लिए पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के लिए थे। नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो अब शौविक और सैमुअल को समन भेजने की तैयारी में है। शौविक ने करवाई थी मिरांडा की अब्‍दुल से दोस्‍ती हमारे सहयोगी 'टाइम्‍स नाउ' की रिपोर्ट के मुताबिक, शौविक ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा की पहचान आरोपी ड्रग सप्‍लायर अब्‍दुल बासित परिहार से करवाई थी। इसके बाद अब्‍दुल ने सैमुअल की पहचान विलात्रा से करवाई थी। बताया जाता है कि मिरांडा ने 10 हजार रुपये देकर इनसे ड्रग्‍स लिए थे। जबकि मिरांडा सुशांत के हाउस हेल्‍प को अक्‍सर इनसे पार्सल लेने के लिए भेजा करते थे। इन बातों से मिरांडा और शौविक सीधे तौर पर ड्रग्‍स की खरीद फरोख्‍त में शामिल नजर आ रहे हैं। जाहिर है एनसीबी दोनों को गिरफ्तार भी कर सकती है। विलात्रे के पास म‍िले 9.55 लाख रुपये, कई बड़े नाम भी शामिल नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम मुंबई ने अब्‍दुल और विलात्रे इन दोनों को बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि विलात्रे के पास से 9.55 लाख रुपये कैश भी बरामद हुए हैं। ब्‍यूरो के अध‍िकारियों का कहना है कि अब तक पूछताछ में इन दोनों ने बॉलिवुड के कई बड़े नामों का खुलासा है। मामले में और पुख्‍ता जानकारी आने के बाद इन बड़े नामों को भी समन भेजा जाएगा। इन दोनों ने पूछताछ में बताया है कि बांद्रा, जुहू और लोखंडवाला इलाके में होने वाली बॉलिवुड पार्टियों में बड़ी मात्रा में इलिगल ड्रग्‍स सप्‍लाई होते रहे हैं। शौविक के ड्रग चैट में खुलासा- पिता भी लेते हैं ड्रग्‍स इन सब के बीच रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और ड्रग सप्लायर के बीच के कुछ वॉट्सऐप चैट्स 'टाइम्स नाऊ' के हाथ लगे हैं। इसमें सामने आ रहा है कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी ड्रग्स लेते थे और शौविक ने पिता के लिए मिरांडा से ड्रग्‍स मंगवाए थे। शौविक के जो चैट्स सामने आए हैं, उससे यही बात स्‍पष्‍ट है कि इंद्रजीत चक्रवर्ती को पता था कि उनके बच्चे ड्रग्स लेते हैं। इस चैट में शौविक ने सप्लायर से ड्रग्स की मांग की है। शौविक ने पूछा- बूम चाहिए, डैड चाहते हैं शौविक पूछते हैं, 'भाई कहां हो? इस पर जवाब आता है, घर पर हूं। इस पर शौविक कहते हैं बूम चाहिए भाई, डैड चाहते हैं। पता नहीं चला उनका माल खत्म हो गया। इस पर ड्रग पेडलर उनको जवाब देता है कि उसके पास भी खत्म हो गया है, कल तक मिल पाएगा।' यहां बूम असल में मैरुआना के लिए कोड नेम है। सीबीआई और ईडी भी ड्रग लिंक कर रही फॉलो नारकोटिक्‍स के साथ ही सीबीआई और ईडी भी अब ड्रग लिंक फॉलो कर रही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक, पिता इंद्रजीत, पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत, कुक नीरज वगैरह से अब ड्रग लिंक को लेकर ही पूछताछ हो रही है। रिया ने कहा था- सुशांत लेते थे मैरुआना रिया चक्रवर्ती ने भी आजतक को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मैरुआना का सेवन करते थे और उन्‍होंने उन्‍हें रोकने की कोश‍िश की थी। रिया ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली। सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को बुधवार को दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए बुलाया है। श्रुति बोली- मैं बस पार्सल पहुंचाती थी रिया के ड्रग चैट में गौरव आर्या का भी नाम था, जिनसे ईडी की पूछताछ जारी है। इसके अलावा एक्‍स मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा के नाम भी थे। श्रुति मोदी ने ईडी और सीबीआई से पूछताछ में साफ-साफ कहा है कि उनका ड्रग मामले से कोई लेना देना नहीं है। सुशांत के नाम जो पार्सल आते थे, मैनेजर होने के नाते वह सिर्फ उन्‍हें ऐक्‍टर तक पहुंचाने का काम करती थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bkPQ7C
via IFTTT

No comments:

Post a Comment