के केस की जांच कर रही सीबीआई टीम उनकी पूर्व बिजनस मैनेजर से भी लंबी पूछताछ कर रही है। श्रुति मोदी ने पूछताछ में रिया की इस बात से सहमति जताई है कि सुशांत के रिश्ते अपने परिवार के साथ बहुत अच्छे नहीं थे। श्रुति मोदी के वकील भी आरोप लगाया है कि सुशांत की बहनों की नजर उनकी प्रॉपर्टी पर थी और इस बात का सुशांत खुद भी विरोध कर रहे थे। पहले से ड्रग्स के आदी थे सुशांत श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने इस मामले पर सुशांत के परिवार पर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि रिया के आने से काफी पहले से सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स के आदी थे और उनका पूर्व ड्राइवर और बॉडी गार्ड सोहेल सागर उनके लिए ड्रग्स का इंतजाम करता था। सरावगी ने कहा है कि सोहेल और सुशांत का नौकर केशव ड्रग्स का इंतजाम करते थे और सुशांत के दोस्त आयुष शर्मा और आनंदी उनके घर पर रुककर साथ में पार्टियां किया करते थे। उन्होंने यह भी दावा किया है कि ये पार्टियां सुशांत की बहनों की मौजूदगी में भी होती थीं और ऐसे में उन्हें भी इस बात की जानकारी थी कि सुशांत ड्रग्स के आदी हैं। परिवार से अच्छे नहीं थे संबंध श्रुति मोदी के वकील ने सुशांत और उनकी फैमिली के रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा कि नवंबर 2019 में सुशांत की बहनें उनसे मिलने के लिए आई थीं और उन्हें अपने साथ ले जाना चाहती थीं। 27 नवंबर की रात को सुशांत की अपनी बहनों के साथ काफी लड़ाई हुई जिसके बाद उनकी बहनें होटल ललित में ठहरने चली गईं। सारावगी का दावा है कि इसके बाद ही सुशांत की तबीयत काफी बिगड़ गई थी और अगले दिन उन्हें हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद सुशांत ने अपने परिवार या पिता से बात करने से इनकार कर दिया था। सुशांत के पास नहीं थे 15 करोड़ रुपये श्रुति मोदी के वकील सरावगी का दावा है कि सुशांत की बहनों की नजर उनकी प्रॉपर्टी पर थी। उनका दावा है कि 26 नवंबर को सुशांत की बहनों ने श्रुति मोदी से सुशांत की प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी थी लेकिन श्रुति ने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया था। सुशांत के परिवार ने सुशांत के अकाउंट में 15 करोड़ रुपये होने की बात कही थी। हालांकि श्रुति मोदी का दावा है कि सुशांत के अलग-अलग अकाउंट्स में लगभग 8 करोड़ रुपये थे और इन अकाउंट्स की नॉमिनी सुशांत की बहन प्रियंका थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32GLmUA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment