कंगना रनौत जब से ट्विटर पर आई हैं, सुपर ऐक्टिव नजर आ रही हैं। बेबाक अंदाज के लिए जानी जानेवाली कंगना यहीं भी अपनी उसी फॉर्म में हैं। कंगना का लेटेस्ट ट्वीट इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलिवुड कई सुपरस्टार्स का जिक्र किया है। कंगना के इस ट्वीट में रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर जैसे स्टार्स तक का नाम लिखकर ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने की मांग की है। हालांकि, इस ट्वीट में भी कंगना ने बात वही कही है, जो कुछ दिनों पहले कहा था। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स वाला एंगल सामने आने के बाद कंगना ने बॉलिवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स अडिक्शन पर खुलकर बातें कही हैं। कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, ' मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विकी कौशल से अनुरोध करती हूं कि वे ड्रग टेस्ट के लिए अपना ब्लड सैंपल दें। ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन अडिक्टेड हैं। मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों पर अपना रुख साफ करें। अगर सैंपल क्लियर पाए जाते हैं तो वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।' अपने इस ट्वीट में कंगना ने पीएमओ के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया है। हाल ही में कंगना ने अपने साथ हुए एक हादसे की चर्चा की थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं तब माइनर थी और मेरे मेंटॉर इतने खतरनाक बन चुके थे जो मेरी ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते ताकि मैं पुलिस के पास न जा सकूं। जब मैं सक्सेसफुल हो गई और मुझे फेमस फिल्मी पार्टियों में एंट्री मिलने लगी और तब मेरा सामना सबसे शॉकिंग और भयानक दुनिया व ड्रग्स, अय्याशी और माफिया जैसी चीजों से हुआ था।' उन्होंने यह भी लिखा था, 'यदि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बुलीवुड में एंट्री करे तो ए लिस्ट में शामिल कई लोग सलाखों के पीछे होंगे। यदि ब्लड टेस्ट होता है तो कई शॉकिंग खुलासे सामने आएंगे। उम्मीद करती हूं कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुलीवुड जैसे गटर की भी सफाई होगी।' बता दें कि कंगना इस वक्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की आवाज उठाने वाले सितारों में से एक हैं और ट्विटर पर काफी ऐक्टिव हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31PXdk7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment