Friday, September 4, 2020

कंगना रनौत का ओपन चैलेंज- 9 को आ रही हूं मुंबई, क‍िसी के बाप में ह‍िम्‍मत है तो रोक ले

का मुंबई को लेकर दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है। रीसेंटली उन्होंने कहा था कि उन्हें मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा लग रहा है। इस पर कई सिलेब्स ने कंगना के विरोध में ट्वीट किया है। अब कंगना ने एक बार फिर पलटवार किया है। कंगना बोलीं- आ रही हूं मुंबई कंगना रनौत ने ट्वीट किया है, मैं देख रही हूं कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं इसलिए मैंने तय किया है कि 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी। मैं मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचकर टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले। कंगना ने बताया था मुंबई पुलिस से डर दरअसल कंगना ने बीते दिनों ट्वीट किया था कि वह बॉलिवुड के ड्रग लिंक के बारे में जानता हैं। उन्होंन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के लिए किया था कि वह मदद कर सकती हैं बशर्ते उन्हें सुरक्षा दी जाए। इस पर बीजेपी लीडर राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार को ट्वीट करके सवाल उठाया था। इस पर कंगना ने जवाब दिया था कि वह सेंटर या हिमाचल प्रदेश से सुरक्षा चाहती हैं। मुंबई पुलिस से उन्होंने डर बताया था। इस पर संजय राउत का बयान था कि इतना ही डर है तो मुंबई न आएं। कंगना ने पलटवार किया था कि मुंबई अब पीओके जैसा फील हो रहा है। बताई थी इंडस्ट्री की पॉप्युलर ड्रग कंगना ने रिया का ड्रग चैट सामने आने के बाद ट्वीट किया था, फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पॉप्युलर ड्रग कोकीन है, यह लगभग हर हाउस पार्टी में इस्तेमाल होती है। यह बहुत महंगी है लेकिन जब आप शुरुआत में किसी ऊंची हाउसेज में जाते हैं तो यह फ्री दी जाती है, MDMA के क्रिस्टल पानी में मिलाए जाते हैं और आपकी जानकारी के बिना आपको पिला दिए जाते हैं। बॉलिवुड सितारों को रास नहीं आया कंगना का बयान कंगना रनौत ने मुंबई को लेकर जो ट्वीट किया इस पर कई सितारों ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं। रेणुका शहाणे, दिया मिर्जा, फरहा खान अली रितेश देशमुख और सोनू सूद ने ट्वीट के जरिये मुंबई से प्यार जताया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Z82hPb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment