
भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़ी हुई बातें सुर्खियां बनी हुई हैं। जब सुशांत सिंह राजपूत के साथ की फिल्म '' रिलीज हुई थी, उस समय इन दोनों के अफेयर की चर्चा थी। अब इस बात पर सुशांत के लोनावाला के फार्म हाउस के केयरटेकर ने भी दावा किया है कि सुशांत जनवरी 2019 में सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे। थाइलैंड ट्रिप से सीधे फार्म हाउस पर आए थे सुशांत और सारा सितंबर 2018 से जुलाई 2020 तक सुशांत के लोनावाला फार्म हाउस के केयरटेकर रईस ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि सुशांत सारा को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते थे या नहीं लेकिन 2018 से लगातार फार्म हाउस पर आ रही थीं। हालांकि 2019 के बाद सारा अली खान सुशांत के फार्म हाउस पर कभी नहीं आईं। रईस ने कहा, '2018 से सारा सुशांत सर के साथ फार्म हाउस पर आती थीं। वे जब भी फार्म हाउस पर आते थे तो 3-4 दिन रुकते थे। दिसंबर 2018 में थाइलैंड की ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत सर और सारा मैम एयरपोर्ट से सीधे फार्म हाउस आए थे। वे लगभग रात को 10 या 11 बजे के आसपास आए थे और उनके साथ एक दोस्त भी था।' बेहद अच्छे नेचर की थीं सारा केयरटेकर ने बताया, 'सारा मैम बेहद अच्छा व्यवहार करती थीं। वह कभी भी किसी ऐक्ट्रेस की तरह व्यवहार नहीं करती थी। फार्म हाउस में काम करने वाली महिला को सुशांत सर की तरह वह मौसी कहकर पुकारती थीं और मुझे रईस भाई। वह सुशांत सर के स्टाफ की काफी इज्जत करती थीं।' दमन की ट्रिप पर सारा को प्रपोज करने वाले थे सुशांतसारा और सुशांत के रिश्ते के बारे में आगे बात करते हुए रईस ने बताया, 'मुझे याद है कि सुशांत के दोस्त अब्बास भाई ने मुझे जनवरी 2019 में सुशांत सर के बर्थडे पर दमन ट्रिप के लिए बैग पैक करने को कहा था। उनकी कार का सामान, टेलिस्कोप, म्यूजिक सिस्टम, गिटार वगैरह संभालने की जिम्मेदारी मुझ पर थी। जब भी सुशांत सर कहीं जाते थे तो ये सामान साथ होता था। लेकिन फरवरी में पीएम का प्रोग्राम दमन में होना था इसलिए हमें किसी होटल में कमरा नहीं नहीं मिला। इसके बाद दमन की ट्रिप कैंसल हो गई। सुशांत सर इस दमन ट्रिप पर ही सारा मैम को प्रपोज करने वाले थे। वह सारा को कोई गिफ्ट भी देना चाहते थे और उन्होंने इसका ऑर्डर भी दे दिया था लेकिन यह ट्रिप हुई ही नहीं। इसके बाद केरल ट्रिप का प्लान बना था लेकिन वह भी कैंसल हो गई। इसके बाद फरवरी या मार्च 2019 के आसपास मुझे बता चला कि दोनों का ब्रेकअप हो गया और जनवरी 2019 के बाद सारा मैम कभी फार्म हाउस पर नहीं आईं।' 2-3 महीने के लिए फार्म हाउस में रहने वाले थे सुशांत रईस ने बताया, 'लॉक डाउन से पहले सुशांत 2-3 महीने के लिए फार्म हाउस में रहने के लिए आने वाले थे। वह यहां ऑर्गैनिक फार्मिंग करने वाले थे। सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने मुझे जरूरी चीजों की लिस्ट भी भेजी थी। हालांकि यह प्लान कैंसल हो गया और उसके बाद सारा सामान फार्म हाउस से मुंबई भेज दिया गया। शायद मार्च 15 या 17 को सुशांत सर सुबह 6 बजे मुंबई से आने वाले थे लेकिन फिर प्लान कैंसल हो गया।' रईस कहते हैं कि उन्हें सुशांत जैसा मालिक कभी नहीं मिला। वह अपने स्टाफ को परिवार के सदस्य की तरह रखते थे। रईस ने कहा कि सुशांत की मौत की खबर सुनकर उनका दिल टूट गया था और अभी तक विश्वास नहीं होता कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3h0DMtj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment