Thursday, September 3, 2020

सनी सिंह ने किया कन्‍फर्म, 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी 2' और 'प्यार का पंचनामा 3' की तैयारी

साल 2018 में फिल्‍म 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त परफॉर्म किया था। फिल्‍म को क्रिटिक्‍स और दर्शकों ने काफी पसंद किया था जिसमें कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह जैसे स्‍टार्स नजर आए थे। फिल्‍म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। इसी फिल्‍म से कार्तिक को भी स्‍टारडम मिला और यह आज भी सबसे ज्‍यादा पसंद की जानेवाली फिल्‍मों में से एक है। अब सनी सिंह ने मुंबई मिरर से बातचीत में कन्‍फर्म किया है कि 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' का सीक्‍वल बन रहा है और लव रंजन के दिमाग में 'प्‍यार का पंचनामा 3' भी है। लव सर के दिमाग में हैं चीजें सनी ने हाल ही में अपने कमर्शल और फ्यूचर प्रॉजेक्‍ट्स पर बात की। इसी दौरान उन्‍होंने कहा, 'लव सर के दिमाग में चीजें चल रही हैं। टाइम डिसाइड होना बाकी है लेकिन सोनू के टीटू की स्‍वीटी का सीक्‍वल जरूर बनेगा जबकि प्‍यार का पंचनामा की तीसरी इंस्‍टॉलमेंट देखने को मिलेगी।' फैंस कर रहे इंतजार अब फैंस कार्तिक और सनी के ब्रोमांस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनी ने कहा कि वह और कार्तिक अच्‍छे दोस्‍त हैं और वे एक-दूसरे के लगातार टच में रहते हैं। यही नहीं, उनके पैरंट्स भी एक-दूसरे मिलते रहते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/352sWRk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment