Monday, August 31, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली पर लीगल ऐक्शन ले सकती हैं रिया चक्रवर्ती

की मौत के केस की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सुशांत की फैमिली ने रिया पर कई आरोप लगाए थे। अब के वकील ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट में झूठे बयान देने के लिए सुशांत की फैमिली पर लीगल ऐक्शन लेंगे। मानेशिंदे ने सुशांत की फैमिली के आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है। मानेशिंदे ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की दो बहनों की चैट्स और उनके भेजे प्रिस्क्रिप्शन से यह साफ हो जाता है कि फैमिली को सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी। वे लोग प्रिस्क्रिप्शन भेज रहे थे और कोर्ट और ईडी को झूठ भी बोल रहे थे।' उन्होंने आगे कहा, 'बिना डॉक्टर की सलाह प्रिस्क्रिप्शन देना भी गैरकानूनी है। यहां तक कि अगर ऑनलाइन भी कंसल्ट किया है तो उससे पहले डॉक्टर को मरीज की पूरी हिस्ट्री की जानकारी पहले से होनी चाहिए।' मानेशिंदे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती सुशांत की फैमिली के खिलाफ मामला दर्ज कराने सहित सभी लीगल ऐक्शन पर विचार कर रही हैं। बता दें कि पिछले 2-3 दिनों में कुछ वॉट्सऐप चैट्स के स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं। इनमें से एक चैट सुशांत की बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी और उनकी बड़ी बहन नीतू सिंह के बीच की है जिसमें नीतू ने श्रुति से सुशांत की दवाओं का प्रिस्क्रिप्शन मांगा है। सुशांत और उनकी बहन प्रियंका की एक अन्य चैट भी सामने आई है जिसमें उन्होंने सुशांत को दिल्ली के एक डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भेजा है और इससे पता चलता है कि वह डिप्रेशन की दवाएं ले रहे थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YUD36y
via IFTTT

श्रुति मोदी ने CBI से कहा- मैंने सुशांत को कभी नहीं दी दवा, मैं बस पार्सल पहुंचाती थी

में सीबीआई मंगलवार को एक बार फिर श्रुति मोदी से पूछताछ कर रही है। श्रुति मोदी से सीबीआई ने सोमवार को भी पूछताछ की थी। सीबीआई के सवाल-जवाब में श्रुति ने सारा दोष रिया के सिर मढ़ दिया है। श्रुति ने सीबीआई से कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। रिया ही सुशांत के पैसों को लेकर सारा निर्णय करती थीं और वहीं सुशांत को दवाइयां भी देती थीं। 'मैंने कभी दवा नहीं दी, सिर्फ पार्सल पहुंचाती थी' श्रुति मोदी ने सीबीआई से कहा कि उन्‍होंने कभी सुशांत को कोई दवा नहीं दी और न ही कभी कोई दवा सुझाई है। श्रुति के मुताबिक, सुशांत के लिए जो भी पार्सल आते थे वह सिर्फ उन्‍हें ऐक्‍टर तक पहुंचाती थीं। श्रुति का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ही सुशांत के मेडिकेशन की भी देखभाल कर रही थीं। 'रिया ही रखती थी पैसों का सारा हिसाब' इस मामले में श्रुति का यह बयान इसलिए भी महत्‍वूपर्ण है कि रिया ड्रग चैट में श्रुति का भी नाम आया है। श्रुति ने ईडी भी कई बार पूछताछ कर चुकी है। श्रुति ने सुशांत के पैसों को लेकर सीबीआई से वही बात दोहराई है, जो उन्‍होंने प्रवर्तन निदेशालय से कही थी। श्रुति ने कहा कि रिया ही सुशांत के पैसों का सारा हिसाब रखती थीं और वही सुशांत के प्रोजेक्‍ट्स और डील भी तय करती थीं। मंगलवार को रिया के पैरेंट्स से भी पूछताछ श्रुति मोदी से सीबीआई मंगलवार को भी पूछताछ कर रही है। सीबीआई इस केस में अब मनी ट्रेल का पता लगा रही है। ऐसे में श्रुति से मंगलवार को भी पैसों को लेकर पूछताछ होगी। मंगलवार को श्रुति के साथ ही पहली बार रिया के माता-प‍िता इंद्रजीत चक्रवर्ती और संध्‍या चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सुशांत के कुक नीरज और हाउस हेल्‍प केशव से भी पूछताछ हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32CeAE4
via IFTTT

घर से बाहर बिना मास्क के दिखीं करीना कपूर, नई तस्वीरों में नजर आया उनका बेबी बम्प

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैन्स से शेयर की है और लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से काम पर भी लौट आई हैं। करीना काम के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही हैं। करीना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह फिल्म स्टूडियो से बिना मास्क के बाहर निकलती दिख रही हैं।

Kareena Kapoor stepped out for her work : करीना कपूर अपनी दूसरी डिलीवरी से पहले काम खत्म करने में जुट गई हैं। स्टूडियो में रेड ड्रेस में उनका बेबी बम्प नजर आ रहा था।


घर से बाहर बिना मास्क के दिखीं करीना कपूर, नई तस्वीरों में नजर आया उनका बेबी बम्प

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैन्स से शेयर की है और लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से काम पर भी लौट आई हैं। करीना काम के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही हैं। करीना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह फिल्म स्टूडियो से बिना मास्क के बाहर निकलती दिख रही हैं।



डिलीवरी से पहले काम खत्म करने में जुटीं करीना
डिलीवरी से पहले काम खत्म करने में जुटीं करीना

इन तस्वीरों में करीना मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर निकलती दिख रही हैं। कहा जा रहा है कि करीना अपने दूसरे बच्चे के लिए छुट्टी पर जाने से पहले अपने सारे काम को निपटाने में पूरी तरह जुटी हैं।



तस्वीरों में नजर आ रहा बेबी बम्प
तस्वीरों में नजर आ रहा बेबी बम्प

करीना इन तस्वीरों में रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनका बेबी बम्प पर नजर आ रहा है।



फरवरी में दोबारा मां बनेंगी बेबो
फरवरी में दोबारा मां बनेंगी बेबो

स्टूडियो के अंदर बिना मास्क के घू्मती दिखीं करीना कपूर। बता दें कि करीना अगले साल फरवरी में फिर से मां बनने जा रही हैं।



वाइट ड्रेस में करीना
वाइट ड्रेस में करीना

इसके अलावा करीना ने अपनी कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उनका बेबी बम्प छिपा हुआ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में करीना कताफी गॉरजस नजर आ रही हैं।

करीना का एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह अपने PET के साथ नजर आ रही हैं।



<blockquote class="instagram-media" data-instgrm-permalink="https://ift.tt/2QUZhkN" data-instgrm-version="12" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);"><div style="padding:16px;"> <a href="https://ift.tt/2QUZhkN" style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank"> <div style=" display: flex; flex-direction: row; align-items: center;"> <div style="background-color: #F4F4F4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 40px; margin-right: 14px; width: 40px;"></div> <div style="display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center;"> <div style=" background-color: #F4F4F4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 100px;"></div> <div style=" background-color: #F4F4F4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 60px;"></div></div></div><div style="padding: 19% 0;"></div> <div style="display:block; height:50px; margin:0 auto 12px; width:50px;"><svg width="50px" height="50px" viewBox="0 0 60 60" version="1.1" xmlns="https://ift.tt/1qSwKM6" xmlns:xlink="https://www.w3.org/1999/xlink"><g stroke="none" stroke-width="1" fill="none" fill-rule="evenodd"><g transform="translate(-511.000000, -20.000000)" fill="#000000"><g><path d="M556.869,30.41 C554.814,30.41 553.148,32.076 553.148,34.131 C553.148,36.186 554.814,37.852 556.869,37.852 C558.924,37.852 560.59,36.186 560.59,34.131 C560.59,32.076 558.924,30.41 556.869,30.41 M541,60.657 C535.114,60.657 530.342,55.887 530.342,50 C530.342,44.114 535.114,39.342 541,39.342 C546.887,39.342 551.658,44.114 551.658,50 C551.658,55.887 546.887,60.657 541,60.657 M541,33.886 C532.1,33.886 524.886,41.1 524.886,50 C524.886,58.899 532.1,66.113 541,66.113 C549.9,66.113 557.115,58.899 557.115,50 C557.115,41.1 549.9,33.886 541,33.886 M565.378,62.101 C565.244,65.022 564.756,66.606 564.346,67.663 C563.803,69.06 563.154,70.057 562.106,71.106 C561.058,72.155 560.06,72.803 558.662,73.347 C557.607,73.757 556.021,74.244 553.102,74.378 C549.944,74.521 548.997,74.552 541,74.552 C533.003,74.552 532.056,74.521 528.898,74.378 C525.979,74.244 524.393,73.757 523.338,73.347 C521.94,72.803 520.942,72.155 519.894,71.106 C518.846,70.057 518.197,69.06 517.654,67.663 C517.244,66.606 516.755,65.022 516.623,62.101 C516.479,58.943 516.448,57.996 516.448,50 C516.448,42.003 516.479,41.056 516.623,37.899 C516.755,34.978 517.244,33.391 517.654,32.338 C518.197,30.938 518.846,29.942 519.894,28.894 C520.942,27.846 521.94,27.196 523.338,26.654 C524.393,26.244 525.979,25.756 528.898,25.623 C532.057,25.479 533.004,25.448 541,25.448 C548.997,25.448 549.943,25.479 553.102,25.623 C556.021,25.756 557.607,26.244 558.662,26.654 C560.06,27.196 561.058,27.846 562.106,28.894 C563.154,29.942 563.803,30.938 564.346,32.338 C564.756,33.391 565.244,34.978 565.378,37.899 C565.522,41.056 565.552,42.003 565.552,50 C565.552,57.996 565.522,58.943 565.378,62.101 M570.82,37.631 C570.674,34.438 570.167,32.258 569.425,30.349 C568.659,28.377 567.633,26.702 565.965,25.035 C564.297,23.368 562.623,22.342 560.652,21.575 C558.743,20.834 556.562,20.326 553.369,20.18 C550.169,20.033 549.148,20 541,20 C532.853,20 531.831,20.033 528.631,20.18 C525.438,20.326 523.257,20.834 521.349,21.575 C519.376,22.342 517.703,23.368 516.035,25.035 C514.368,26.702 513.342,28.377 512.574,30.349 C511.834,32.258 511.326,34.438 511.181,37.631 C511.035,40.831 511,41.851 511,50 C511,58.147 511.035,59.17 511.181,62.369 C511.326,65.562 511.834,67.743 512.574,69.651 C513.342,71.625 514.368,73.296 516.035,74.965 C517.703,76.634 519.376,77.658 521.349,78.425 C523.257,79.167 525.438,79.673 528.631,79.82 C531.831,79.965 532.853,80.001 541,80.001 C549.148,80.001 550.169,79.965 553.369,79.82 C556.562,79.673 558.743,79.167 560.652,78.425 C562.623,77.658 564.297,76.634 565.965,74.965 C567.633,73.296 568.659,71.625 569.425,69.651 C570.167,67.743 570.674,65.562 570.82,62.369 C570.966,59.17 571,58.147 571,50 C571,41.851 570.966,40.831 570.82,37.631"></path></g></g></g></svg></div><div style="padding-top: 8px;"> <div style=" color:#3897f0; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:550; line-height:18px;"> View this post on Instagram</div></div><div style="padding: 12.5% 0;"></div> <div style="display: flex; flex-direction: row; margin-bottom: 14px; align-items: center;"><div> <div style="background-color: #F4F4F4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(0px) translateY(7px);"></div> <div style="background-color: #F4F4F4; height: 12.5px; transform: rotate(-45deg) translateX(3px) translateY(1px); width: 12.5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;"></div> <div style="background-color: #F4F4F4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(9px) translateY(-18px);"></div></div><div style="margin-left: 8px;"> <div style=" background-color: #F4F4F4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 20px; width: 20px;"></div> <div style=" width: 0; height: 0; border-top: 2px solid transparent; border-left: 6px solid #f4f4f4; border-bottom: 2px solid transparent; transform: translateX(16px) translateY(-4px) rotate(30deg)"></div></div><div style="margin-left: auto;"> <div style=" width: 0px; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-right: 8px solid transparent; transform: translateY(16px);"></div> <div style=" background-color: #F4F4F4; flex-grow: 0; height: 12px; width: 16px; transform: translateY(-4px);"></div> <div style=" width: 0; height: 0; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-left: 8px solid transparent; transform: translateY(-4px) translateX(8px);"></div></div></div> <div style="display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center; margin-bottom: 24px;"> <div style=" background-color: #F4F4F4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 224px;"></div> <div style=" background-color: #F4F4F4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 144px;"></div></div></a><p style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; line-height:17px; margin-bottom:0; margin-top:8px; overflow:hidden; padding:8px 0 7px; text-align:center; text-overflow:ellipsis; white-space:nowrap;"><a href="https://ift.tt/2QUZhkN" style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none;" target="_blank">A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor)</a> on <time style=" font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; line-height:17px;" datetime="2020-08-31T10:33:21+00:00">Aug 31, 2020 at 3:33am PDT</time></p></div></blockquote>



from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34Pfik7
via IFTTT

अभिनेता के परिवार के खिलाफ एक्शन लेंगी रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे सुशांत के डिप्रेशन के बारे में जानते थे, फिर भी सुप्रीम कोर्ट और ईडी से झूठ बोले

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में नया मोड़ आ गया है। अब तक इस मामले की आरोपी नंबर वन मानी जा रहीं रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता के परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं। उन्होंने दावा किया है कि परिवार सुशांत के डिप्रेशन के बारे में जानता था। बावजूद इसके उन्होंने जांच अथॉरिटीज और सुप्रीम कोर्ट के सामने झूठे बयान दिए हैं।

क्या परिवार ने सुप्रीमकोर्ट और ईडी से झूठ बोला?

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, "दवाओं के पर्चे और सामने आई दो बहनों की चैट से स्पष्ट है कि सुशांत का परिवार उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में जानता था। वे दवाओं के पर्चे एक्सचेंज कर रहे थे और सुप्रीम और ईडी से झूठ बोल रहे थे। इसके अलावा कंसल्टेशन भी अवैध है। अगर ऑनलाइन कंसल्टेशन भी हुआ है तो डॉक्टर सिर्फ ऐसे रोगी को ही दवा बताता है, जिसकी हिस्ट्री उसे पहले से पता होती है।"

सुशांत की बहनों के वॉट्सऐप चैट में क्या?

पिछले दो दिनों में दो वॉट्सऐप चोट सामने आई हैं। इनमें से एक सुशांत की बहन मीतू और मैनेजर श्रुति मोदी के बीच हुई है। इसमें मीतू श्रुति से दवाई का पर्चा साझा करने के लिए कह रही हैं। दूसरी चैट सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच की है। इसमें प्रियंका सुशांत को दिल्ली के एक डॉक्टर का पर्चा भेजती हैं। इसे इस बात की पुष्टि के तौर पर देखा जा रहा है कि सुशांत डिप्रेशन की दवा ले रहे थे।

सीबीआई ने चार दिन की रिया से पूछताछ

सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच करते हुए 12 दिन हो गए हैं। इस दौरान रिया से चार दिन (28 से 31 अगर )तक लगातार पूछताछ हुई। कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पांचवें दिन भी बुलाया जा सकता है। रिया के भाई शोविक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, हाउस कीपर नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हो चुकी है। मंगलवार को सीबीआई ने रिया की मां संध्या चक्रवर्ती को बुलाया। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को रिया की ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टियों को लेकर सवाल किए गए, जिनका वे सही से जवाब नहीं दे सकीं।

मीडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत

रिया ने मीडियाकर्मियों पर उनकी बिल्डिंग में जमावड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। वे चाहती हैं कि पुलिस मीडिया से कहे कि वे उनके रास्ते में बाधा न बने और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करें। मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी का बड़ा दावा:बहनों से लड़ाई के बाद अस्पताल पहुंच गए थे सुशांत, जब पिता ने फोन किया तो बात करने से कर दिया था इनकार

2. सुशांत के पुराने साथी का खुलासा:कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं

3. सुशांत की मौत मामला:सुशांत की मेंटल कंडीशन के बारे में जानता था परिवार!, वायरल चैट देखकर स्वरा भास्कर बोलीं, क्या रिया चक्रवर्ती को फंसाया जा रहा है?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि सुशांत की बहनों के वायरल वॉट्सऐप चैट से स्पष्ट है कि परिवार अभिनेता की मेंटल हेल्थ के बारे में जानता था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNeQGL

दोनों हाथों से एक साथ लिख लेते थे सुशांत सिंह राजपूत, बहन श्वेता ने शेयर किया वीडियो

की मौत 14 जून को हुई थी लेकिन उनके परिवार के लोग और फैन्स उनकी याद में अभी तक तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सुशांत की बहन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और सुशांत से जुड़े रेयर वीडियो और तस्वीरें लगातार फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने सुशांत का एक और ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक साथ दोनों हाथों से लिखते नजर आ रहे हैं। श्वेता ने हाल में यह वीडियो शेयर किया है जिससे पता चलता है कि सुशांत कितने टैलेंटेड थे। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'दुर्लभ प्रतिभा, दुनिया में 1 पर्सेंट से भी कम लोग ऐसा कर सकते हैं।' इस वीडियो में सुशांत दोनों हाथों से 'nothing is impossible' लिखते नजर आ रहे हैं। देखें, वीडियो: इससे पहले ही श्वेता ने सुशांत की कई तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह अपनी बहनों के साथ नजर आ रहे थे। ये तस्वीरें साल 2014 में सुशांत की पहन रानी सिंह की वेडिंग ऐनिवर्सरी की हैं। इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन श्वेता के साथ 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस बीच बता दें कि सुशांत के केस की जांच में सीबीआई लगातार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। इनके अलावा सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के स्टाफ दीपेश, नीरज और केशव से भी पूछताछ की है। माना जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई सुशांत की बहनों के बयान भी दर्ज कर सकती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QDMFy6
via IFTTT

SSR Case Live: रिया-शौविक से आज फ‍िर CBI की पूछताछ, पैसों को लेकर पूछे जाएंगे सवाल

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई के सवाल-जवाब का सिलसिला लगातार जारी है। सीबीआई इस केस में आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। रिया से पिछले 4 दिनों में तकरीबन 35 घंटे की पूछताछ हो चुकी है, जबकि मंगलवार को भी पांचवीं बार उनसे पूछताछ होगी। इसके साथ ही रिया के भाई शौविक से भी छठी बार सीबीआई पूछताछ करेगी। यहां पढ़ें, मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच से जुड़े दिनभर के लाइव अपडेट: रिया के पैरेंट्स और श्रुति मोदी गेस्‍टहाउस पहुंचे रिया चक्रवर्ती के माता-प‍िता और सुशांत की एक्‍स मैनेजर श्रुति मोदी डीआरडीओ गेस्‍टहाउस पहुंच चुके हैं। सीबीआई मंगलवार को इंद्रजीत चक्रवर्ती और संध्‍या चक्रवर्ती से सुशांत संग उनके रिश्‍तों के बारे में पूछताछ करेगी। रिया के पिता पर आरोप है कि वह रिया और सुशांत की जिंदगी में बहुत ज्‍यादा दखल देते थे। आरोप यह भी है कि इंद्रजीत चक्रवर्ती सुशांत को दवाइयां सुझाते थे। श्रुति मोदी से सोमवार को भी पूछताछ हुई थी। अपनी पूछताछ में श्रुति ने साफ शब्‍दों में कहा कि रिया ही सुशांत के पैसों और दवाइयों का हिसाब रखती थीं। सीबीआई ने रिया के माता-पिता को भेजा समन सीबीआई ने अब रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां को भी समन भेजा है। सीबीआई अब उनसे भी पूछताछ करेगी। यह पूछताछ मंगलवार को ही होगी। पुलिस की एक टीम रिया के घर पहुंच गई है। यहां से मुंबई पुलिस सुरक्षा घेरे में रिया और उनकी फैम‍िली को डीआरडीओ गेस्‍टहाउस ले जाएगी। रिया ने पुलिस में घर के बाहर जमा मीडिया की भीड़ को लेकर श‍िकायत की है। रिया ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए रिया को पुलिस सुरक्षा दी गई है। रिया के माता-पिता से ये सवाल पूछेगी सीबीआई सीबीआई रिया के माता-पिता से सोमवार को यह जानना चाहेगी कि सुशांत संग उनका रिश्‍ता कैसा था? क्‍या कभी उन्‍हें ऐसा लगा कि सुशांत डिप्रेशन में थे? सीबीआई रिया के माता-पिता से अलग-अलग यह भी पूछेगी कि रिया कब से सुशांत के साथ रह रही थीं? रिया से पैसों को लेकर हो रही पूछताछ मंगलवार को पांचवें दिन रिया चक्रवर्ती और छठे दिन उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से सीबीआई फिर पूछताछ करने वाली है। इस पूछताछ में सीबीआई एक बार फिर से पैसों के ऐंगल पर सवाल जवाब करेगी। रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर सुशांत के पैसों को हड़पने का आरोप लगाया गया है। ऐसे में सीबीआई रिया से इस ऐंगल पर सख्‍ती से सवाल कर रही है। रिया के बैंक डिटेल्‍स भी सीबीआई के पास हैं। चश्‍मदीद गवाह बने सीबीआई की परेशानी पिछले 10 दिनों में सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, स्‍टाफ सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत समेत रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की है। सीबीआई की माथापच्‍ची ये है कि चश्‍मदीद गवाह नीरज, दीपेश सावंत और सिद्धार्थ पिठानी अपने बयान पर स्‍थ‍िर नहीं रहते। इन तीनों के बयानों में भी अंतर है। ऐसे में सीबीआई इनसे लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि कड़‍ियों को जोड़ा जा सके। ड्रग्स सप्लाई से गौरव आर्या ने क‍िया इनकार सोमवार को ईडी ने भी ड्रग चैट मामले में अपनी जांच आगे बढ़ा दी है। गोवा के बिजनसमैन गौरव आर्या से सोमवार को ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। चैट में गौरव आर्या का नाम है और उन्‍हें कथ‍ित ड्रग डीलर समझा जा रहा है। हालांकि, ईडी के सामने गौरव आर्या ने ऐसे तमाम आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्‍होंने कभी रिया या किसी को कोई ड्रग्‍स नहीं बेचे हैं। सोमवार सो सुशांत के घर पहुंचीं थी सीबीआई सीबीआई जहां एक ओर रिया और शौविक से उनके फाइनैंस और सुशांत संग पैसों के लेन-देन को लेकर सवाल कर रही है, वहीं सोमवार को एक सीबीआई अध‍िकारी को सुशांत के बांद्रा स्‍थ‍ित फ्लैट में जाते हुए भी देखा गया। करीब दो से तीन घंटे अंदर बिताने के बाद सीबीआई अधिकारी बाहर आएं। हालांकि, वह वहां क्‍यों गए थे, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2EWVFvx
via IFTTT

कमरे को बंद कर रोया करते थे सुशांत, रात में उठ हनुमान जी की प्रतिमा को लगाते थे गले; फाइनेंस को लेकर थे चिंतित

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने सीबीआई को बताया कि सुशांत अक्सर बहुत रोया करते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि सुशांत कई बार रात में उठ कर हनुमान जी की प्रतिमा को अपने गले से लगाते थे।

मिरांडा को बहन प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ ने नौकरी पर रखा था। सैमुअल का काम सुशांत के स्टाफ को हैंडल करना और सैलरी देना था। मिरांडा ने सीबीआई को बताया कि एक दिन प्रियंका की सुशांत के घर पर काम करने वाले अब्बास से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद अब्बास ने नौकरी छोड़ दी थी। उसी दौरान दिपेश ने भी जॉब छोड़ दी थी। सैमुअल ने कहा कि सुशांत का अपनी बहन से झगड़ा हो गया था इसके बाद प्रियंका और सिद्धार्थ दिल्ली चले गए।


सुशांत को बीजी रखने के लिए रिया घर पर आयोजित करती थीं पार्टी
सैमुअल के मुताबिक, मई 2019 से रिया चक्रवर्ती का सुशांत के घर काफी आना-जाना शुरू हो गया था। रिया का भाई शौविक और उनके पिता भी सुशांत के घर अक्सर आया करते थे। रिया ने भी सुशांत के साथ रहना शुरू कर दिया था। रिया चक्रवर्ती हफ्ते में एक या दो बार पार्टी रखती थीं ताकि सुशांत को व्यस्त रख सकें। लेकिन कई बार सुशांत इन पार्टियों में शामिल नहीं हुआ करते थे। वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलते थे और खुद को कमरे में लॉक कर लिया करते थे। इस दौरान उनके कई बार सिसकते हुए सुना गया था।

रात में कमरे से बाहर आकर हनुमान जी की मूर्ति को लगाते थे गले
मिरांडा ने यह भी बताया कि रिया और कई वर्कर्स ने सुशांत के पुराने घर यानी कैप्री हाइट्स को भूतिया बताया था। जिसके बाद सुशांत ने उसे छोड़ बांद्रा शिफ्ट होने का निर्णय लिया था। बांद्रा आने के बाद कई बार सुशांत रात में अपने कमरे से बाहर आ जाते थे और हनुमान की मूर्ति को गले लगाकर वापस कमरे में चले जाते थे। यह सब उनके यूरोप से लौटने के बाद हुआ था। सुशांत, रिया और शौविक के साथ यूरोप की ट्रिप से वापस लौटे थे।


फाइनेंस को लेकर परेशान रहते थे सुशांत
सुशांत अपने आर्थिक पहलुओं को लेकर परेशान रहते थे। उन्हें लगता था कि बहुत फालतू खर्च हो रहा है। जिसके बाद वे अक्सर मीटिंग बुलाकर अकाउंट्स की डिटेल लेते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि सुशांत पहले पैसों को लेकर ज्यादा सजग नहीं रहते थे।

श्रुति मोदी के कहने पर वाटर स्टोन गए थे सुशांत
सैमुअल ने यह भी बताया कि सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और रिया ने उन्हें वॉटरस्टोन क्लब में जाने की सलाह दी थी। लेकिन वहां सुशांत की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और वह बहुत बार रोते रहते थे। सैमुअल ने यह भी दावा किया है कि इस क्लब में सुशांत की बहनें भी उनसे मिलने के लिए आई थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी सैमुअल की मौत की अफवाह
कुछ दिन पहले सैमुअल के मरने की खबर भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुई थी, जिसके बाद खुद सैमुअल ने अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी थी। इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हैलो दोस्तों, सहयोग के लिए शुक्रिया, मैं ठीक हूं और जिंदा हूं। मेरा अकाउंट कोई और इस्तेमाल नहीं कर रहा है'।

मौत की अफवाह के बाद सैमुअल ने यह पोस्ट लिखा था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैमुअल मिरांडा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पर तकरीबन डेढ़ साल से नौकरी कर रहे थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YVjmMa

बहन प्रियंका ने बदली थीं सुशांत सिंह राजपूत की दवाएं इसलिए रिया चक्रवर्ती ने छोड़ा था घर?

सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोजाना नए दावे सामने आ रहे हैं। सीबीआई मामले की जांच कर रही है और सहित कई लोगों से लंबी पूछताछ कर रही है। रिया चक्रवर्ती ने 8 जून के दिन सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ दिया था और 14 जून को सुशांत अपने कमरे में मृत पाए गए थे। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। हालांकि अब रिया के वकील ने सुशांत के परिवार पर भी कई आरोप लगाए हैं। बहन प्रियंका ने बदल दी थीं सुशांत की दवाएं? इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिया के वकी सतीश मानेशिंद ने कहा कि सुशांत की बहन ने बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के कुछ दवाएं दी थीं। प्रियंका खुद एक वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। मानेशिंदे ने कहा कि जब प्रियंका ने सुशांत की दवाएं बिना डॉक्टर की सलाह के बदल दीं तो उसके बाद रिया ने 8 जून को घर छोड़ दिया था। हालांकि सुशांत के परिवार ने यह दावा किया था कि वह सुशांत की तबीयत या डिप्रेशन के बारे में नहीं जानते थे। रिया ने किया था विरोध मानेशिंदे ने कहा कि सीबीआई और ईडी को दिए अपने बयान में रिया ने कहा कि 8 जून को प्रियंका ने सुशांत से बात की थी और उन्हें 3 दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन के लेने को बोला था। रिया ने इस बात का विरोध किया था क्योंकि सुशांत पहले ही अपने एक अन्य डॉक्टर की दवाएं ले रहे थे। इसी बात पर रिया और सुशांत की बहस भी हुई थी जिसके बाद सुशांत ने रिया को घर छोड़कर जाने के लिए कहा था. इसके बाद रिया ने अपने भाई शौविक से बात की और फिर वह अपने घर चली गईं। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर ने दी दवाएं? मानेशिंदे ने यह भी दावा किया है कि सुशांत के परिवार को उनकी मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी थी। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार का रिया पर सुशांत को दवाएं देने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। मानेशिंदे ने दावा किया कि आखिर कैसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर ने सुशांत को दवाएं प्रिस्क्राइब कर दीं जबकि वह मुंबई में थे। उन्होंने कहा कि सुशांत अपने घर से ही बाहर नहीं निकले तो दिल्ली के अस्पताल की ओपीडी का प्रिस्क्रिप्शन कैसे आ गया। बहनें कर रही थीं सुशांत को कंट्रोल? मानेशिंदे ने यह भी दावा किया है कि सुशांत की बहनें प्रियंका सिंह और मीतू सिंह पूरी तरह से उनकी लाइफ को कंट्रोल कर रही थीं और यह आरोप गलत है कि रिया सुशांत के सारे फैसले ले रही थीं। मानेशिंदे ने कहा कि सीबीआई अपनी जांच कर रही है और वह सही वक्त पर रिया की तरफ से कानूनी कदम उठाएंगे। बता दें कि जल्द ही सीबीआई सुशांत की बहनों के बयान भी दर्ज कर सकती है। अभी तक सीबीआई ने रिया और शौविक चक्रवर्ती के अलावा सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के स्टाफ दीपेश, नीरज और केशव से पूछताछ की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31JcG5q
via IFTTT

SSR Case: 8 जून को बहन प्र‍ियंका ने सुशांत को सुझाई थीं दवाएं, वॉट्सऐप चैट में हुआ खुलासा

बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब एक नई वॉट्सऐप चैट सामने निकलकर आई है। यह इस बात की ओर इशारा कर रही है कि परिवार के सुशांत की मेंटल हेल्‍थ इश्‍यू के बारे में पहले से पता था। इस चैट में प्रियंका से सुशांत की उनके ट्रीटमेंट और जो दवाइयां वह ले रहे थे, उसे लेकर बातचीत है। पटना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, सुशांत के पिता के के सिंह ने दावा किया कि उन्‍हें बेटे की मेंटल हेल्‍थ के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्‍होंने यह भी कहा था कि परिवार की जानकारी के बगैर सुशांत का ट्रीटमेंट हो रहा था। सुशांत की बहन ने ये दवाइयां लेने को कहा वहीं, लेटेस्‍ट वॉट्सऐप चैट से यह साफ है कि असल में डॉक्‍टर की जांच के बगैर परिवार ने ही सुशांत को दवाइयों के बारे में बताया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह चैट सुशांत और प्रियंका के बीच 8 जून को हुई थी। इसमें प्रियंका ने सुशांत से ब्रेकफास्‍ट के बाद एक हफ्ते तक Librium लेने के लिए कहा था। इसके बाद हर दिन एक बार 10 mg की nexito को शुरू करने की बात कही थी। उन्‍होंने सुशांत से यह भी कहा कि अगर कभी भी anxiety attack पड़ता है तो इसके लिए साथ में Lonazep रखे रहो। सुशांत ने कहा था- पर्चे के बिना नहीं मिल सकतीं दवाइयां हालांकि, सुशांत ने कहा कि ये दवाइयां तो पर्चे के बिना नहीं मिल सकती हैं। इस पर प्रियंका ने कहा कि प्रिस्‍क्रिप्‍शन के लिए वह उन्‍हें कॉल कर लें। प्रियंका ने सुशांत को मेसेज किया, 'यहां मेरा एक दोस्‍त मशहूर डॉक्‍टर है जो तुम्‍हें मुंबई के बेस्‍ट डॉक्‍टर से कनेक्‍ट करा देगा और यह पूरी तरह से गोपनीय रहेगा। चिंता करने की जरूरत नहीं है।' प्रियंका ने सुशांत को भेजा प्रिस्‍क्रिप्‍शन यही नहीं, रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका ने सुशांत को दवाइयों के पर्चे का अटैचमेंट भी भेजा और कहा कि बाबू, यह प्रिस्‍क्रिप्‍शन है। उन्‍होंने सलाह भी दी कि अगर कोई बात होती है तो बताया जा सकता है कि यह ऑनलाइन कन्‍सल्‍टेशन है। 8 जून को ही रिया ने छोड़ा था घर बता दें, रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को एक साल तक डेट किया और फिर उनकी मौत से 6 दिन पहले यानी 8 जून को ही उनका घर छोड़ा था। सुशांत के परिवार ने रिया और उनकी फैमिली पर मानसिक तौर पर सुशांत को प्रताड़ित करने, उनके पैसों को उड़ाने का आरोप लगाया था। रिया ने सुशांत के परिवार के आरोपों को नकारा हालांकि, बाद में रिया ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया था, 'सुशांत मारिजुआना का इस्‍तेमाल करता था। मैंने उसे रोकने की कोशिश की थी। मैंने कभी किसी ड्रग डीलर से बात नहीं की, न ही मैंने कभी ड्रग्‍स यूज किए। मैं ब्‍लड टेस्‍ट के लिए तैयार हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ECGYhI
via IFTTT

बैंकॉक ट्रिप में केवल सारा अली खान के कारण सुशांत सिंह राजपूत ने बुक किया था चार्टर्ड प्लेन

के केस की जांच सीबीआई कर रही है और इसी बीच सुशांत के बारे में कुछ ऐसी पुरानी बातें सामने आ रही हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। सीबीआई इस केस में सुशांत से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रही है लेकिन इसी बीच कुछ अन्य लोग नए दावों के साथ सामने आ रहे हैं। इस बीच पिछले कुछ दिनों में सुशांत की बैंकॉक ट्रिप भी चर्चा का विषय बन गई है। रिया ने छिपाई सारा के बैंकॉक ट्रिप पर होने की बात दरअसल सुशांत के पूर्व असिस्टेंट साबिर अहमद ने एक टीवी इंटरव्यू में बैंकॉक ट्रिप की चर्चा की थी। ने इस ट्रिप के बारे में कहा था कि सुशांत की इस ट्रिप पर केवल लड़के साथ गए थे। हालांकि साबिर ने रिया की इस बात को गलत बताया और कहां कि इस ट्रिप में सुशांत के साथ उनके दोस्तों के अलावा भी मौजूद थीं। अब इस मामले में एक और बात सामने आ रही हैं। केवल सारा के कारण सुशांत ने बुक किया था चार्टर्ड प्लेन दरअसल कहा जाता है कि इस ट्रिप पर सुशांत ने दोस्तों पर 70 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। अब सामने आ रहा है कि सुशांत ने सारा अली खान के लिए ही यह ट्रिप ऑर्गनाइज की थी। इस ट्रिप पर सुशांत के दोस्त कुशल जावेरी, सिद्धार्थ गुप्ता भी साथ थे। इस ट्रिप के लिए सुशांत ने चार्टर्ड प्लेन केवल सारा अली खान के लिए बुक किया था ताकि यह बात सामने न आए कि सुशांत और सारा एक-दूसरे को पसंद करते हैं। लग्जरी आइलैंड होटल में रुके थे सुशांत और सारा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान को एयरपोर्ट पर सुशांत के फ्रेंड सैमुअल हाओकिप ने रिसीव किया था। इस ट्रिप पर सुशांत और सारा एक लग्जरी आइलैंड होटल में रुके थे। ट्रिप पर केवल पहले दिन सुशांत और सारा बीच पर पर गए थे। बाकी दिनों में सुशांत के अन्य दोस्त घूमने निकल गए लेकिन सुशांत और सारा होटल में ही रहे थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34RXg0z
via IFTTT

रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पांचवें दिन और गौरव आर्य से ईडी दूसरे दिन जारी रखेगी पूछताछ; मीडियाकर्मियों के खिलाफ अभिनेत्री ने दर्ज करवाई शिकायत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज बारहवां दिन है। केस की सबसे अहम किरदार रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर पांचवीं बार पूछताछ होगी। अबतक अभिनेत्री से 34 घंटों की पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को उनसे 8 घंटे पूछताछ हुई। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी सीबीआई की रडार पर हैं। बता दें कि सीबीआई ने उनके पिता इन्द्रजीत और मां संध्या चक्रवर्ती से एक बार भी पूछताछ नहीं की है। दोनों पटना में दर्ज एफआईआर में नामजद हैं।

आज सुशांत के घर काम करने वाले लोगों और रिया-शोविक को आमने-सामने बैठकर पूचाताछ हो सकती है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर एक बार गौरव आर्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव और रिया का ड्रग्स चैट सामने आने के बाद ईडी अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। ईडी ने इस केस में एक नए शख्स कुणाल जानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट में कुणाल का नाम सामने आया था।


सोमवार को हुई सीबीआई की पूछताछ
इससे पहले सोमवार को रिया के साथ उनके साथ भाई शोविक से भी पहुंचे हुई। दोनों भाई बहन से आईपीएस नुपुर शर्मा ने आमने-सामने बैठकर पूछताछ की है। इनके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हुई। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को रिया के ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टिज को लेकर सवाल किये गए, जिसका वो सही से जवाब नहीं दे सकीं।

मीडियाकर्मियों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
रिया ने अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है, 'ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होंने पुलिस से कहा कि वह मीडिया को बताएं कि वह उनके रास्ते में बाधा ने बने और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करें।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput CBI Inquiry Update | Rhea Chakraborty Mumbai Latest News | Central Bureau Of Investigation (CBI) Investigation Day 12th Day Today Live News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z944nd

कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं

सुशांत सिंह राजपूत के 12 साल के साथी रहे कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने अभिनेता से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। दैनिक भास्‍कर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि सुशांत के मैनेजरों के बाद उनकी बहन प्रियंका ही उनके बिजनेस डिसीजंस लेती थीं। इसी वजह से वो रिया की आंखों में खटकती थीं।

इसके साथ ही गणेश ने बताया कि सुशांत अल्कोहल को छूते तक नहीं थे, ऐसे में ड्रग्स की बात तो बिल्कुल गलत है। गणेश के मुताबिक रिया ने जानबूझकर प्रियंका पर मोलेस्‍टेशन के आरोप लगाए थे, ताकि उन्‍हें सुशांत और अपने बीच से हटा सके। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।

Q- रिया ने हालिया इंटरव्‍यूज में सुशांत के परिवार पर जो क्‍लेम किए हैं उन पर क्‍या कहेंगे?

गणेश- 'यही कि जो परिवार 34 साल उनके साथ रहा। जब सुशांत कुछ नहीं थे, तब साथ दिया। साल 2007 में मुंबई में जब सुशांत के पास बाइक भी नहीं थी, तब से लेकर साल 2019 तक मैं सुशांत को जानता रहा। संघर्ष के दिनों में वो बसों में ट्रैवल करते थे। जो अंकित आचार्य उनके साथ 24 घंटे साथ रहा, आप इन लोगों का भरोसा करेंगे या रिया का करेंगे, जो सिर्फ एक साल पहले उनकी जिंदगी में आई थी। जो अब आरोपी है।'

Q- तो क्‍या वाकई बड़े प्रोडक्‍शन हाउस उन्‍हें साइडलाइन करने में जुटे थे?

गणेश- '‘काय पो छे’ के हिट होते ही यशराज ने अपनी परंपरा के तहत सुशांत के साथ तीन फिल्‍मों की डील की। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के टाइमफ्रेम पर रिया का आरोप है कि उस वक्‍त भी सुशांत डिप्रेस्‍ड थे और दवाइयां ले रहे थे, जो कि सरासर झूठ है। वो तो सुशांत का गोल्‍डन पीरियड था। बाकी सुशांत बहुत समझदार इंसान था। लोग ऑडिशंस देते हैं, होना या न होना प्रोसेस पर होता है। जैसे अभिषेक बच्‍चन ने पूरे मेकअप में ‘रॉकस्‍टार’ के लिए ऑडिशन दिया था। पर वो फिल्‍म उन्‍हें नहीं मिली थी। ये इस जॉब का पार्ट एंड पार्सल है। इसको लेकर वे मेंटली प्रिपेयर्ड थे। आप उससे उनकी पूरी कमाई छीन लो। उसको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वो तो मेंटली स्‍ट्रॉन्‍ग थे।'

Q- और नशे वाले जो आरोप हैं, उन पर आपका क्‍या कहना है?

गणेश- 'वो तो निरे बकवास आरोप हैं। वो तो अल्‍कोहल को हाथ तक नहीं लगाता था, ड्रग्‍स की तो बात ही मत करें। मैं अगर कभी ड्रिंक्‍स लेता तो उस मसले पर वो मुझसे झगड़ जाता था। रहा सवाल सुसाइड एंगल का तो साल 2007 में उसने मुझे खुद सुसाइड करने से बचाया था। एक लड़की के चक्‍कर में मैं सुसाइड करने जा रहा था, पर सुशांत ने मुझे बचाया था। उस लड़की से पैचअप भी कराया। तो सुसाइड वाली थ्‍योरी तो छोड़ ही दें आप।'

Q- श्रुति मोदी ने स्‍क्रीनशॉट जारी किए कि डूबी की डिमांड होती थी?

गणेश- 'एक भी स्‍क्रीनशॉट सुशांत के फोन या उनके नंबर से आया क्‍या? डूबी, मारिजुआना तो छोडि़ए, कभी अल्‍कोहल ही मांगने का मैसेज आया कभी। पार्टी भी कौन सी होती थी, पिज्‍जा मंगवा लिया। कुछ स्‍नैक्‍स मंगवा लिए। उसकी पार्टी में मैं जाता था तो वहां अल्‍कोहल पर तो साफ मनाही रहती थी।'

Q- 13 जून की रात पार्टी हुई थी क्‍या?

गणेश- 'इस पर सीबीआई जांच कर ही रही है। वैसे मैंने बोला भी है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'

Q- रिया जब कथित तौर पर सभी स्‍टाफों को हटा रही थी तो सुशांत रोक क्‍यों नहीं पा रहे थे?

गणेश- 'यकीनन सुशांत भी बिजी रहा होगा। उसने रिया को इमोशनली कमांड दी होगी।'

Q- पिता के साथ सुशांत के कैसे संबंध थे?

गणेश- 'मैंने कितनी बार उनको पिता से बातें करते देखा था। 'राब्‍ता' फिल्‍म देखकर तो उनके पिता ने कॉल करके कहा था कि ये सही फिल्‍म की है तूने मारधाड़, एक्‍शन-वैक्‍शन किया है सही। हेल्‍दी रिलेशन थे उनके।'

Q- तो वो कभी मुंबई आए क्‍यों नहीं?

गणेश- 'वो पटना खुद जाते थे। अपने फादर के साथ ही उन्होंने इंटरव्‍यू में कई बार कहा कि वो आउटसाइडर हैं तो क्‍या, फादर ही उनके गॉडफादर हैं।'

Q- सुशांत भी तो पटना एक ही बार गए थे मुंबई प्रवास के बाद से?

गणेश- तब उनकी एक बहन दिल्‍ली में थी, दूसरी गोरेगांव में और तीसरी अमेरिका में थी। वो खुद अपना करियर संवारने में लगे थे।

Q- आपसे वो कब से डिसकनेक्‍ट हो गए थे?

गणेश- 'छिछोरे के बाद से मेरा फोन नंबर बदल गया था। उनका भी बदल गया था। साथ ही उनका वॉट्स एप अकाउंट भी डिलीट शो करने लगा था। मैं उन महीनों में बिजी था अपने काम को लेकर। फिर 31 दिसंबर को भी कॉल किया था, पर लगा नहीं। फिर इस साल कोरोना का ही प्रकोप रहा। वहां जा नहीं पाया। बाद में अचानक खबर आई।'

Q- फिर यह आरोप भी कि उनका तो तीन-चार साइकाइट्रिस्‍ट से इलाज चल रहा था?

गणेश- 'मैंने भी साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। जो इंसान अंदर से खुश होता है, वो अगर नशा करे तो नाचने लगता है। ड्रग्‍स अंदर के बिलीव सिस्‍टम को खत्‍म ही नहीं कर सकती। ड्रग्‍स से वो नफरत करता था। सुसाइड वाला फंडा था ही नहीं उसमें। रिया ने जिस डॉक्‍टर शेट्टी का नाम लिया, उन्‍होंने तो एक चैनल पर उसे नकार दिया।'

Q- यानी पिछले साल सितंबर-अक्‍टूबर तक मेंटल हेल्‍थ इश्‍यूज नहीं थे?

गणेश- 'न मानसिक रोग का एंगल है। न ड्रग्‍स का, न सुसाइड और न फैमिली इश्‍यू का। बहुत अच्‍छे रिलेशन थे।'

Q- -प्रियंका पर जो रिया के जो आरोप हैं, उस पर क्‍या कहेंगे?

गणेश- 'प्रियंका दीदी पर ही रिया ने इसलिए आरोप लगाए, क्‍योंकि वो सुशांत के अकाउंट हैंडल करती थीं। बिजनेस डिसीजंस फाइनल करती थीं। अकाउंट की नॉमिनी प्रियंका दीदी थीं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गणेश हेवरकर के मुताबिक 'छिछोरे के बाद से मेरा फोन नंबर बदल गया था और सुशांत का भी बदल गया था। साथ ही उनका वॉट्स एप अकाउंट भी डिलीट शो करने लगा था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gMUZWO

बहनों से लड़ाई के बाद अस्पताल पहुंच गए थे सुशांत, जब पिता ने फोन किया तो बात करने से कर दिया था इनकार

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की सीबीआई जांच के बीच अभिनेता की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने उन्हें लेकर कई बड़े दावे किए हैं। मोदी की मानें सुशांत उनकी जिंदगी में रिया की एंट्री से काफी पहले से ड्रग्स ले रहे थे। अपने वकील अशोक सरावगी के जरिए उन्होंने परिवार के साथ सुशांत के रिश्ते पर भी बात की। उनके मुताबिक, नवंबर 2019 में अपनी बहनों से झगड़े के बाद सुशांत अस्पताल में भर्ती हुए थे और तब उन्होंने अपने पिता से बात करने से इनकार कर दिया था।

27 नवंबर की रात हुआ था सुशांत का झगड़ा

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सरावगी ने कहा- नवंबर 2019 में सुशांत की तीन बहनें उनसे मिलने मुंबई आई थीं और तीनों ही साथ में वापस लौटी थीं। लेकिन 27 नवंबर की रात सुशांत के घर में बहुत बड़ा झगड़ा हुआ और अगले दिन तीनों बहनों ने होटल ललित में चैक-इन कर लिया था। इस फाइट का सुशांत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा और वे 28 नवंबर को खार स्थित हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती हो गए।

जब वे वहां भर्ती थे, तब उनके पिता ने स्टाफ के एक सदस्य को फोन किया और कहा कि वे सुशांत से बात करना चाहते हैं। लेकिन सुशांत ने बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि परिवार से बात करके वे पहले ही हॉस्पिटल में पहुंच गए हैं। पिता से बात करने के बाद उनकी तबियत और बिगड़ सकती है।

सुशांत के ड्रग एडिक्शन को लेकर क्या कहा?

सरावगी ने सुशांत के ड्रग एडिक्शन को लेकर कहा कि सुशांत का पूर्व ड्राइवर और बॉडीगार्ड सोहेल सागर उनके लिए ड्रग्स लाने वालों में से एक था। बकौल सरावगी- सोहेल और केशव (कुक) अपने दो अन्य दोस्तों आयुष शर्मा और आनंदी के साथ को-ऑर्डिनेट करते थे और जब भी ड्रग्स लेना होता था, तब सुशांत के घर पर रुकते थे। उनके घर में बहुत पार्टियां होती थीं, जहां उनकी बहनें भी ड्रग्स लेती थीं।

वॉट्सऐप ग्रुप में होता था ड्रग्स पर डिस्कशन

सरावगी के मुताबिक, एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती और अभिनेता के दूसरे शामिल थे। इस ग्रुप में AK-47 नाम से नशीले पदार्थ का नाम कई बार लिया जाता था। वे कहते हैं- ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई उस ग्रुप में शामिल हो और ड्रग्स न लेता हो। सभी लोग इस बारे में जानते थे और ड्रग्स लेते थे। मुंबई में रहने वाली सुशांत की बहन कई पार्टियों में जाती थीं। वे शराब की शौकीन हैं। वे कई ड्रग्स वाली पार्टियों में भी जाती थीं।

ड्रग्स के चलते कॉन्ट्रैक्ट हाथ से गया था

सुशांत की जिंदगी में ड्रग्स के बुरे प्रभाव पर रोशनी डालते हुए सरावगी ने बताया- इसी साल जनवरी में एक कंपनी सुशांत को ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहती थी। लेकिन चूंकि, वे शहर में नहीं थे। इसलिए पुराने फोटोग्राफ का इस्तेमाल और कॉन्ट्रैक्ट मनी को आधा करने का ऑफर दिया गया। लेकिन सुशांत इसके लिए तैयार नहीं हुए और उनसे मुंबई लौटने का वादा किया। हालांकि, जब वे मुंबई लौटे तो कंपनी ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया। क्यों वे फिजिकली और मेंटली सही स्थिति में नहीं थे।

'सुशांत के खातों में करीब 8 करोड़ रुपए थे'

सरावगी ने सुशांत के खातों में 15 करोड़ रुपए होने की बात से भी इनकार किया। उनके मुताबिक, अभिनेता के अलग-अलग बैंक खातों, डिपॉजिट्स और म्युचुअल फंड्स को मिलाकर उनके पास करीब 8 करोड़ रुपए थे। इनमें से ज्यादातर खातों में नॉमिनी उनकी बहन प्रियंका हैं।

सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

क्या सुशांत ने खुद मानी थी बाइपोलर डिसऑर्डर की बात:वायरल ऑडियो क्लिप में बीमारी पर बात करते सुनाई दिए सुशांत, अपनी मेसेराती कार भी बेचने को थे तैयार

सुशांत की ऑडियो क्लिप से कई खुलासे:मौत से 5 महीने पहले सुशांत ने भविष्य को लेकर जताई थी चिंता, खर्च कम करने की बात की थी, रिया चक्रवर्ती कर रही थीं उनके पैसों को मैनेज

भास्कर इंटरव्यू:सुशांत के कुक रहे अशोक बोले- अक्टूबर 2019 तक सुशांत को कोई मेंटल हेल्थ इश्यू नहीं था, एक बार बहनें मिलने आईं तो मुलाकात नहीं की थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रनील चक्रवर्ती, मां संध्या, भाई शोविक और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के साथ श्रुति मोदी का नाम भी सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज एफआईआर में लिखवाया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34MHF2z

बयान : सुबह 10.30 बजे से हाउसस्टाफ सुशांत के कमरे को खोलने की कोशिश में था, ट्विस्ट : दीपेश ने 10.51 बजे कुशल को डील के लिए मैसेज किया

सुशांत सिंह राजपूत डेथ मिस्ट्री में एक और नया ट्विस्ट आया है। फिल्म मेकर कुशल झावेरी ने एक वॉट्सऐप चैट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। जो सुशांत के हाउस स्टाफ और उनके द्वारा बताई जा रही सुशांत की आत्महत्या की थ्योरी को पूरी तरह नकार रहा है। इस चैट में सुशांत का स्टाफ दीपेश सावंत कुशल को ठीक उसी समय मैसेज करता है, जिस समय के बारे में यह बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज मिलकर सुशांत के कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश कर रहे थे।

सुशांत के हाउसस्टाफ के बयान में विरोधाभास

रिपब्लिक टीवी की खबर के अनुसार कुशल ने जो चैट शेयर की है उसमें दीपेश ने कुशल को मैसेज किया जिसमें लिखा था- "हाय सर, एसएसआर ने मुझे (कंपनी का नाम) के संबंध में आपसे संपर्क करने के लिए कहा।" कुशल ने दीपेश के मैसेज का रिप्लाय 2:48 बजे के आसपास दिया, जिसमें पूछा था कि क्या भाई सेफ हैं या नहीं। प्लीज रिप्लाय करो। उन्होंने इसके बाद एक मैसेज 3:34 पर भी भेजा जिसमें लिखा था भाई हम लोग बाहर हैं, अगर आपको किसी चीज की जरूरत हो तो हमें बताओ। इसका दीपेश की ओर से कोई रिप्लाय नहीं मिला। कुशल ने पहले भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वे उस दिन दोपहर के वक्त सो रहे थे और देर से उठे।

कुशल पहले भी बता चुके सुशांत डिप्रेस नहीं थे

इसके पहले कुशल ने 9 जून को सुशांत से हुई वॉट्सऐप चैट को भी शेयर किया था, जिसमें यह बताया था कि वे किसी ई-कॉमर्स कंपनी से डील कर रहे थे। जिसके लिए सुशांत ने जवाब दिया कि दीपेश सावंत इस डील को लेकर बात करेंगे। इस चैट से यह पता चला था कि मौत से 4 दिन पहले, सुशांत अपने करियर को और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए उत्सुक थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
when Sushant passed away then why was Dipesh Sawant sending WhatsApp message to Kushal zaveri on the morning of 14 June At 10.51 am


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31G2afo

कंगना रनौत हैं परेशान, ट्विटर पर रोजाना घट रहे 40-50 हजार फॉलोअर्स

अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने लंबे समय बाद साइट पर अपना अकाउंट बनाया था। पहले इसी अकाउंट को कंगना की टीम हैंडल कर रही थी। कंगना अपने इस ट्विटर अकाउंट पर पूरी बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं लेकिन चौंकाने वाला मामला यह है कि इस अकाउंट पर लगातार उनके फॉलोअर्स में कमी आ रही है। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने कंगना के ध्यान में यह बात लाई है कि लगातार कंगना के फॉलोअर्स कम हो रहे हैं। इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, 'मैं सहमत हूं, मैं इस पैटर्न को रोजाना नोटिस कर रही हूं कि 40-50 हजार फॉलोअर्स कम हो रहे हैं। मैं इस जगह पर काफी नई हूं लेकिन यह काम कैसे करता है? आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, कोई आइडिया है?' कंगना ने आगे कहा कि एक दिन पहले ही कंगना के ट्विटर पर 10 लाख फॉलोअर्स होने वाले थे लेकिन नहीं हो सके। उन्होंने लिखा, 'मैं देखती हूं कि राष्ट्रवादियों को हर जगह परेशानी उठानी पड़ती है, गिरोह बहुत मजबूत है। मैंने यह नोटिस किया क्योंकि पिछली रात ही मेरे फॉलोअर्स 10 लाख के नजदीक थे। खैर उन सभी से माफी जो अपने आप अनफॉलो हो गए, यह गलत है लेकिन क्या अब हमें इसकी आदत नहीं पड़ गई है?' वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना पिछली बार फिल्म 'पंगा' में नजर आई थीं। अब उनकी अगली फिल्म 'थलाइवी' रिलीज होगी जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' में भारतीय वायुसेना की फाइटर पाइलट के रोल में भी नजर आएंगी जिसकी शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31FR9um
via IFTTT

बड़ी बहन की 20वीं शादी की सालगिरह पर 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' गाने पर सुशांत ने किया था जमकर डांस, बहन ने शेयर की फोटो

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनका परिवार सदमे में है। सुशांत से जुड़ी यादें उनकी दिलोदिमाग से हट नहीं रहीं। यही वजह है कि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर अपने भाई से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में श्वेता ने एक फोटो कोलाज शेयर किया है जिसमें वह सुशांत के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

यादों में खो गईं श्वेता

फोटो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 2014 में मैं और भाई, रानी दी और जीजू की शादी की 20वीं सालगिरह पर हम दोनों तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त की धुन पर डांस करते हुए। इस कैप्शन के साथ श्वेता ने मिस यू भाई और माय ब्रदर इज बेस्ट जैसे हैशटैग यूज किए। इस फोटो में श्वेता-सुशांत डांस करने के अलावा अपनी बाकी बहनों रानी और मीतू के साथ नजर आ रहे हैं।

रिया के आरोपों का दिया था जवाब

श्वेता सुशांत के केस से जुड़े हर अपडेट पर बारीकी से नजर रखी हुई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि सुशांत की परिवार से नहीं बनती थी और वो अपने पिता से पिछले पांच साल से नहीं मिले थे तो इसपर श्वेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

श्वेता और उनके पति विशाल कीर्ति ने रिया की बातों को झुठला दिया था। अमेरिका में रहने वाली श्वेता ने इन्स्टाग्राम पर ई-टिकट का स्क्रीन शॉट शेयर किया था और बताया था कि इसी साल जब सुशांत अपनी बड़ी बहन रानी से मिलने चंडीगढ़ जाने वाले थे तो वो भी वहां पहुंचने वाली थीं।

श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘रिया ने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे। हां सही है, तभी मैं अमेरिका से इंडिया आकर भाई से मिलने वाली थी जब मुझे पता चला था कि वो चंडीगढ़ जा रहे हैं और उनकी तबियत ठीक नहीं है। इसके लिए मैं अपना बिजनेस और बच्चे छोड़कर वहां आ रही थी। परिवार हमेशा से सुशांत के साथ मजबूती के साथ खड़ा था, कोई उसपर उंगली उठाने की जुर्रत ना करे।’

##

वहीं, श्वेता के पति विशाल ने रिया के आरोपों को झुठलाते हुए कहा था कि रिया कह रही हैं कि सुशांत चंडीगढ़ से जल्दी लौट आए थे क्योंकि उन्हें बहनों के साथ ठीक नहीं लग रहा था। जबकि सच्चाई ये है कि सुशांत और उनकी बहनों के टिकट चंडीगढ़ के लिए बुक हो चुके थे लेकिन साजिशकर्ता ने अपनी ब्लैकमेलिंग से उनके टिकट कैंसल करके उन्हें वापस बुला लिया था। विशाल ने यहां रिया को साजिशकर्ता कहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput’s sister Shweta shares happy pics of them dancing to Tu Cheez Badi Hai Mast Mast


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QBPmAn

श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया वीडियो जिसमें गिफ्ट बांटते दिख रहे सुशांत, लिखा- मेरा भाई बेस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह से लोगों ने मिलकर उनके लिए आवाज उठाई है, उसे देखकर इतना तो तय हो चुका है कि दर्शकों के चहेते ऐक्टर थे वह। सुशांत की बहन श्वेता लगातार अपने भाई के लिए न्याय को लेकर आवाज उठाती रही हैं और ऐक्टर के फैन्स के लिए कुछ न कुछ जरूर शेयर किया करती हैं। श्वेता ने शेयर किया सुशांत का एक नया वीडियो श्वेता ने कुछ ही घंटों पहले अपने भाई सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है- मेरा भाई बेस्ट था। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए श्वेता ने लिखा है- एक ऐसा, जिसका दिल सोने का था। इस पोस्ट में भी श्वेता ने #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR जैसे शब्दों को हैशटैग किया है। बच्चों को बांट रहे नोटबुक और चॉकलेट इस वीडियो में सुशांत स्कूल के बच्चों के बीच नजर आ रहे हैं और उन्हें नोटबुक, पेन और चॉकलेट गिफ्ट करते दिख रहे हैं। बच्चों को गिफ्ट देते हुए सुशांत के चेहरे की मुस्कुराहट ऐसी है, जो इतनी आसानी से देखने वाले की आंखों से ओझल नहीं हो सकती। बच्चों का नासा भेजने के था प्लान सुशांत एक ऐसे ऐक्टर थे जो फिल्में केवल अपनी कमाई और शौक के लिए नहीं बल्कि इसलिए भी करते थे कि वे गरीब बच्चों को पढ़ा सकें। इतना ही नहीं उन्होंने 100 बच्चों को NASA भेजने की प्लानिंग की थी। दो बच्चों को वह नासा भेज भी चुके थे। सीबीआई कर रही है जांच बता दें कि उनके मौत को लेकर सीबीआई जांच अभी चल ही रही है। लगातार इस मामले से आरोपियों से पूछताछ हो रही है। हाल ही में इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने एक टीवी चैनल से बातचीत में सुशांत को लेकर कई बातें कही, जो फैन्स और ऐक्टर के परिवार को हजम नहीं हो रही हैं। सुशांत की बहनें और एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे रिया को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगातार जवाब दे रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bcjeg0
via IFTTT

दीपेश सावंत की चैट पर उठे सवाल, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त कुशल जावेरी से की थी बात

की मौत की जांच कर रही के रेडार पर सुशांत के आसपास रहने वाले लोग सबसे पहले हैं। इसी सिलसिले में सीबीआई ने सबसे पहले सुशांत के नजदीकी रहने वाले लोग जैसे फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और स्टाफ दीपेश सावंत से पूछताछ की। हालांकि सूत्रों की मानें तो इन लोगों के बयान आपस में मैच नहीं कर रहे हैं। अब सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत का एक वॉट्सऐप चैट सामने आया है जो चौंकाने वाला है। दीपेश ने 14 जून के दिन को भेजा मेसेज हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने सीबीआई को दिए अपने बयान में बताया है कि 14 जून की दोपहर में सुशांत का कमरा बंद मिलने पर काफी अफरा-तफरी मच गई थी और वह काफी घबराए हुए थे। हालांकि अब उनका कुशल जावेरी को भेजा मेसेज सामने आया है जो इतना बेहद सामान्य है। दीपेश सावंत ने यह मेसेज दोपहर में 10 बजकर 51 मिनट पर किया था। यह वही टाइम है जबकि सुशांत के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया जा रहा था और दीपेश के मुताबिक वह काफी घबराए हुए थे। क्या है मेसेज में? दीपेश ने सुशांत के दोस्त कुशल जावेरी को मेसेज में लिखा, 'हाय सर, सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे आपसे एक ई कॉमर्स कंपनी के बारे में संपर्क करने के लिए कहा था।' इसके बाद कुशल जावेरी के कुछ मेसेज हैं। कुशल उस दिन लेट उठे थे और उन्हें तब सुशांत के निधन की खबर मिल गई थी। उन्होंने दीपेश को मेसेज भेजकर सुंशात का हाल भी पूछा। उन्होंने मेसेज में पूछा, 'भाई (सुशांत) सुरक्षित हैं ना। प्लीज हां या ना में जवाब दो। हम बाहर ही हैं, अगर किसी मदद की जरूरत हो तो बताओ।' इन सवालों का दीपेश ने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि अगर दीपेश और फ्लैट में मौजूद लोग सुशांत के लिए इतने ही चिंतित थे तो उन्होंने ऐसा सामान्य मेसेज कुशल जावेरी को कैसे भेज दिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34TJQBz
via IFTTT

सोशल मीडिया पर भड़कीं तापसी पन्‍नू, कहा- मैं रिया-सुशांत को नहीं जानती, लेकिन...

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीने से अध‍िक समय बीत गया है। मामले की जांच बीते 10 दिन से अब सीबीआई कर रही है। मुख्‍य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सोमवार को लगातार चौथे दिन पूछताछ हो रही है। एक ओर जहां सुशांत मामले में जांच जारी है, वहीं बाहरी दुनिया में केस को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। तापसी ने कहा कि लोगों को कानून पर भरोसा करना होगा। सोशल मीडिया और मीडिया ट्रायल पर नाराजगी सुशांत मामले में सोशल मीडिया और मीडिया ट्रायल पर नाराजगी जाहिर करते हुए तापसी ने ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा, 'मैं सुशांत को पर्सनली नहीं जानती थी और न ही मैं रिया को जानती हूं, लेकिन मैं यह जानती हूं कि एक इंसान होने के नाते अदालत को धता बताकर इस तरह किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। कानून पर भरोसा कीजिए। अपनी पवित्रता और मृतक की पवित्रता के लिए ही सही।' लक्ष्‍मी मांचू के ट्वीट को किया शेयर तापसी ने इसके साथ ही ऐक्‍ट्रेस लक्ष्‍मी मांचू के ट्वीट को भी रीपोस्‍ट किया है, जिसमें उन्‍होंने रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल पर गुस्‍सा जाहिर किया था। रिया के हालिया इंटरव्‍यूज के बाद सोशल मीडिया पर उन्‍हें बहुत कोसा गया। लोगों ने इंटरव्‍यू पर भी सवाल उठाए। रिया से लगातार चौथे दिन पूछताछ सुशांत की मौत के बाद अब सुशांत के फैन्‍स रिया चक्रवर्ती को दोषी मान रहे हैं। रिया को गिरफ्तार करने की भी मांग हो रही है। दूसरी ओर, सीबीआई सोमवार को चौथे दिन लगातार रिया से पूछताछ कर रही है। इससे पहले शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी रिया से पूछताछ हुई। अभी तक रिया से तीन दिनों में 26 घंटे की पूछताछ हो चुकी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34OABSQ
via IFTTT

CBI से बोले सैमुअल मिरांडा- अक्सर रोते थे सुशांत सिंह राजपूत, हनुमान की मूर्ति को लगाते थे गले

के केस की जांच अब एक नहीं बल्कि 3 केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। के हाथ में आने से पहले ही इस केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करनी शुरू कर दी थी। अब ड्रग चैट का ऐंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस केस में कई लोगों के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे से भी पूछताछ हुई है और उन्होंने अपने बयान में कई अहम बातें बताई हैं। अपने बयान में क्या बोले मिरांडा? एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमुअल मिरांडा ने सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के बारे में काफी कुछ बताया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमुअल ने सीबीआई को बताया कि सुशांत के घर पर रहने वाले नौकरों और ने उन्हें बताया था कि उनके घर में भूत-प्रेत का चक्कर है। मिरांडा ने कहा कि कई बार सुशांत रात में अपने कमरे से बाहर आ जाते थे और हनुमान की मूर्ति को गले लगाकर वापस कमरे में चले जाते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि यह सब तब शुरू हुआ जब सुशांत रिया और शौविक के साथ यूरोप की ट्रिप से वापस लौटे थे। 'रोते रहते थे सुशांत' रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमुअल ने पूछताछ में बताया कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं रहती थी और वह अपने कमरे में अकेले रहते थे। इसके बाद सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और रिया चक्रवर्ती ने उन्हें वॉटरस्टोन क्लब में जाने की सलाह दी थी। सैमुअल का कहना है कि हालांकि इसके बाद भी सुशांत की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और वह बहुत बार रोते रहते थे। सैमुअल ने यह भी दावा किया है कि इस क्लब में सुशांत की बहनें भी उनसे मिलने के लिए आई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2EOEqfY
via IFTTT

कंगना रनौत ने सुनाई अपने टैटू की कहानी, बताया- कितनी बार चेंज करवाई और कैसे आई इसमें जान

कभी सोशल मीडिया के नाम से कोसों दूर रहने वाली कंगना रनौत आज सुपर ऐक्टिव हैं। इन दिनों हर नई अपडेट वह सोशल मीडिया पर दे रही हैं। कभी बॉलिवुड और देश के अलग-अलग मुद्दों पर तो कभी अपने बारे में मजेदार बातें ट्विटर पर किया करती हैं कंगना। हाल ही में कंगना ने अपने टैटू को लेकर एक पोस्ट किया है। कंगना ने अपने इस पोस्ट के लिए अपने टैटू की तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में उनके टैटू का क्लोजअप दिख रहा है, जो कि बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। कंगना ने यह टैटू करीब 2 दशक पहले बनावाया था, लेकिन समय-समय पर काफी सारे चेंजेज के बाद उनका टैटू अब फाइनल लुक में है। कंगना ने ट्विटर पर अपने आकर्षक टैटू के बारे में कुछ बातें लिखी हैं। कंगना ने कहा है, 'एक दशक से भी पहले मैंने अपनी गर्दन के ठीक नीचे दो विंग्स बनवाए थे, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकला। फिर कुछ महीने बाद मैंने इसमें एक क्राउन बनवाया। लेकिन इसमें फिर भी कमी थी। इसके बाद मैंने इस पूरे टैटू के बीच तलवार बनवा दी और अचानक इसमें जान आ गई। चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है।' कंगना ने हाल ही में ट्वीट कर अपनी मां की परेशानी भी बयां की। उन्होंने लिखा, 'कल रात माताजी को उत्सुकता से फोन करके पूछा, कैसा लगा इंटरव्यू तो वो रो पड़ीं, कहने लगीं मैं तुम्हारी शादी के लिए उपवास करती हूं तुम दुनियाभर में अपने साथ हुए गंदे हादसों को बताती रहती हो। अब फोन आ रहे हैं लगता है उनका रोना का नहीं रुलाने का इरादा है, क्या किया जाए?


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lzZo32
via IFTTT

सोनम कपूर फिल्म 'टेनेट' देखने पहुंचीं थिअटर, डिंपल कपाड़िया को देखकर खड़े हुए उनके रोंगटे

सोनम कपूर इन दिनों लंदन में हैं और हाल ही में फिल्म 'टेनेट' देखने के लिए वह थिअटर गईं। सोनम इस फिल्म को देखकर इतनी खुश हुईं कि उन्होंने फौरन इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर कर दीं। सोनम दो चीजें को लेकर बड़ी खुश हैं, जिसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है। सोनम क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' देखने के लिए थिअटर में पहुंची थीं। उन्होंने लिखा है कि बड़े पर्दे पर फिल्म देखना शानदार होता है। इसके अलावा सोनम ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा कि 'टेनेट' में डिंपल कपाड़िया को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। सोनम ने लिखा है कि सिनेमा का बड़े पर्दे पर चालू से किसी चीज की तुलना नहीं की जा सकती। सोनम ने अपने इस पोस्ट के लिए फिल्म 'टेनेट' का वही दृश्य शेयर किया है जिसमें डिंपल कपाड़िया नजर आ रही हैं। बता दें कि कोरोना वायरस ने सिनेमाई दुनिया में भी ठहराव ला दिया है। हालांकि, कई देशों में सुरक्षा के नियमों को अपनाते हुए इसे वापस खोल दिया गया है। भारत में सिनेमाघर अभी भी बंद हैं। हाल ही में टॉम क्रूज भी 'टेनेट' देखने के लिए सिनेमा हॉल गए थे और उन्होंने भी अपने पोस्ट में बड़ी फिल्म और बड़े थिअटर के लिए प्यार जताया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31Fn7Hh
via IFTTT

सुशांत की मौत पर बोले कृष्णा अभिषेक, इंडस्ट्री में कुछ लोग बहुत उड़ते थे, दूसरों से मिसबिहेव करते थे, इस घटना के बाद अब उनके पैर जमीन पर आ गए हैं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे से फिल्म इंडस्ट्री भी अब तक उबर नहीं पाई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच में जुटी है। सुशांत की मौत हुए 70 दिन से ज्यादा बीत जाने के बावजूद हर दिन नई नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं।

इस मामले से डिप्रेशन, नेपोटिज्म, ड्रग्स जैसे एंगल भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में कृष्णा अभिषेक को लगता है कि इस केस ने कई मायनों में इंडस्ट्री की आंख खोलने का भी काम किया है।

'मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी'

कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘इस हादसे ने यह साबित कर दिया कि मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी है नहीं तो आप काम कैसे करेंगे? सुशांत की मौत के बाद लोग मेंटल हेल्थ पर बात कर रहे हैं और ध्यान भी रख रहे हैं। लोग अब पहले से बेहद सजग हो गए हैं और शांत हो गए हैं। पहले लोग दूसरों से मिसबिहेव करते थे और उन्हें एटीट्यूड प्रॉब्लम थी। उन्हें लगता था कि मैं ही हूं बस दुनिया में, अब उनके पैर जमीन पर आ गए हैं।’

'सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी'

कृष्णा ने सोशल मीडिया को लेकर कहा कि अगर सेलेब्स इसकी निगेटिविटी नहीं झेल सकते तो उन्हें सोशल मीडिया पर नहीं आना चाहिए।

कृष्णा बोले, ‘व्यक्ति पागल हो सकता है और वह खतरनाक कदम उठा सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया छोड़ना ही सही है। रणबीर कपूर कभी सोशल मीडिया पर नहीं आए। अगर आप इसे हैंडल नहीं कर सकते तो प्लीज सोशल मीडिया पर मत आइए। मैं केवल काम से जुड़ी पोस्ट शेयर करता हूं और केवल प्रोफेशनली सोशल मीडिया पर उपयोग करता हूं। मैं बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता हूं।

अगर आप अपनी डेली लाइफ से जुड़ी हर अपडेट यहां देने लगेंगे कि अभी मैंने ब्रश किया आदि तब तो लोग गालियां देना शुरू कर ही देंगे।’

सेलेब्स की ट्रोलिंग पर कृष्णा ने कहा, ‘एक तरफ तो लोग कहते हैं ओह मैं ट्रोल होने लगा/लगी और दूसरी तरफ आपने कौन सी चड्डी खरीदी है वो रात 11 बजे पोस्ट कर रहे हो। आप इतने अवेलेबल ही क्यों हो कि लोग ट्रोलिंग करने लगें?’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कृष्णा ने आरती सिंह और सुशांत सिंह राजपूत के साथ यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32JWsrY

Sunday, August 30, 2020

SSR Case: रिया चक्रवर्ती को क्‍यों गिरफ्तार नहीं कर रही है CBI? यहां फंसा है पेच

सुशांत सिंह राजपूत केस में तमाम दावों और आरोपों के बीच सीबीआई, ईडी और अब एनसीबी की जांच जारी है। सीबीआई ने मुंबई में जांच शुरू करने के 8वें दिन मुख्‍य आरोपी को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया। रविवार तक उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ हुई। सोमवार को भी चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो रही है। रिया से तीन दिनों में सीबीआई ने करीब 26 घंटे पूछताछ की है। लेकिन इन सब के बीच एक सवाल जो हर हिंदुस्‍तानी के जेहन में है, वो ये कि आख‍िर रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी अब तक क्‍यों नहीं हुई है? सुशांत की फैमिली और फैन्‍स कर रहे गिरफ्तारी की मांग सुशांत केस में उनकी मौत के ठीक बाद से ही मामले की सीबीआई जांच की मांग हो रही थी। करीब दो महीने के लंबे इंतजार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत मामले की जांच सौंप दी। इससे पहले मुंबई पुलिस की जांच पर कई तरह के सवाल उठे। पुलिस ने मामले में न नामजद एफआईआर दर्ज की और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई। ऐसे में जब सीबीआई को जांच सौंपी गई तो सुशांत के परिवार से लेकर फैन्‍स तक हर किसी को लगा कि अब रिया की गिरफ्तारी होगी। लेकिन जांच शुरू होने के 10 दिन बाद भी ऐसा नहीं हुआ है। सवाल है क्‍यों? सीबीआई नहीं चाहती केस हल्‍का पड़ जाए दरअसल, रिया की गिरफ्तारी में कई तरह के पेच फंस गए हैं। सीबीआई नहीं चाहती कि वह आनन-फानन में रिया को गिरफ्तार कर ले और फिर सबूतों के आभाव में उन्‍हें तुरंत जमानत मिल जाए। इससे केस हल्‍का पड़ जाएगा। इसके साथ ही मामले में कुछ तकनीकी उलझन भी है, जिस कारण रिया की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। आइए समझते हैं क्‍या है वह उलझन- 1) रिपोर्ट्स बताते हैं कि रिया के ख‍िलाफ सीबीआई के पास अभी तक कोई पक्‍के और पुख्‍ता सबूत नहीं मिले हैं। सीबीआई मामले की आत्‍महत्‍या और आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के ऐंगल से जांच कर रही है। सुशांत के पिता की एफआईआर में भी रिया पर सुशांत को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का आरोप है। 2) सीबीआई ने अभी तक की जांच में कई लोगों से पूछताछ की है। सिद्धार्थ पिठानी से लेकर सुशांत के कुक नीरज तक। अब पहली समस्‍या ये है कि गवाह अपने बयान पर स्‍थ‍िर नहीं हैं। यानी 13 जून और 14 जून को क्‍या-क्‍या और कैसे-कैसे हुआ, इसको लेकर नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, केशव और सैमुअल मिरांडा जैसे अहम गवाह के बयान में अंतर है। ये सभी एक ही घटना का अलग-अलग जिक्र कर रहे हैं। सीबीआई की परेशानी यह है कि इस कारण असल वजह तलाशने की उलझन बनी हुई है। 3) गवाहों को लेकर एक परेशानी यह भी है कि कौन सही कह रहा है और कौन झूठ इसका पता लगाना मुश्‍क‍िल है। ऐसे में अक्‍सर पॉलिग्राफ टेस्‍ट किया जाता है। संभव है कि सीबीआई रिया का पॉलिग्राफ टेस्‍ट ले। लेकिन फिर भी उनके ख‍िलाफ गवाह जुटाना मुश्‍क‍िल हो रहा है। 4) रिया की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई के पास सबसे अहम हथ‍ियार है सुशांत की अटॉप्‍सी, विसरा और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट। सीबीआई सुशांत के घर क्राइम सीन रीक्रिएट कर चुकी है। ऐसे में यदि फॉरेंसिक जांच में रिया के ख‍िलाफ सबूत मिलते हैं तो उनकी तत्‍काल गिरफ्तारी हो जाएगी। लेकिन समस्‍या यह है कि सीबीआई को यह केस काफी देर से सौंपा गया। जबकि सुशांत की अटॉप्‍सी, विसरा और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। 5) सही मायने में सीबीआई के हाथ रिया की गिरफ्तारी के लिए सबसे तगड़ा हथ‍ियार फॉरेंसिक रिपोर्ट ही है। AIIMS की टीम इसकी जांच कर रही है। सोमवार को एम्‍स की फॉरेंसिक टीम कूपर अस्‍पताल के उन डॉक्‍टरों से भी बात करेगी, जिन्‍होंने सुशांत की अटॉप्‍सी और विसरा जांच की थी। 6) सूइसाइड और होमीसाइड के मामले में सीबीआई का ट्रैक रिकॉर्ड भी यहां एक बड़ा कारण है। जानकार बताते हैं कि सीबीआई ने अब तक सूइसाइड और होमीसाइड के जितने भी मामलों की छानबीन की है, उसमें शायद ही कभी मुख्‍य आरोपी को कोर्ट में दोषी साबित किया गया है। 7) सीबीआई के हाथ रिया के फोन रेकॉर्ड्स, बैंक स्‍टेटमेंट और तमाम कागजात हैं, लेकिन उसमें भी अभी तक कोई ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिससे रिया को तत्‍काल गिरफ्तार किया जा सके। हालांकि, ड्रग चैट की जांच रिया पर भारी पड़ सकती है, लेकिन यह मामला नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो का है। लिहाजा, यदि इसको लेकर गिरफ्तारी होती है तो वह एनसीबी ही करेगी। 8) गुरुवार को एनसीबी की टीम मुंबई पहुंची और शुक्रवार को सीबीआई ने रिया को पूछताछ के लिए पहली बार बुला लिया। दरअसल, सीबीआई भी समझ रही है कि एनसीबी का केस ज्‍यादा मजबूत है। ऐसे में यदि एनसीबी रिया को पहले समन कर देती और सबूत मिलने पर गिरफ्तार कर लेती तो सीबीआई जांच में परेशानी होती। लिहाजा, सीबीआई से पहले ही रिया से लगातार पूछताछ कर रही है। 9) नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो को ईडी ने रिया के ड्रग चैट सौंप दिए हैं। कथ‍ित ड्रग डीलर गौरव आर्या को ईडी ने समन किया है, जिनसे पूछताछ हो रही है। अब एनसीबी भी गौरव से पूछताछ करेगी। एनसीबी के पास रिया की गिरफ्तारी के लिए चार ग्रांउड हैं- अवैध ड्रग्‍स लेना, अवैध ड्रग्‍स किसी को देना, अवैध ड्रग्‍स खरीदना और अवैध ड्रग्‍स के व्‍यापार में शामिल होना। इनमें से किसी भी मामले में यदि सबूत मिलते हैं तो रिया की गिरफ्तारी तय है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hLAACV
via IFTTT

आलिया भट्ट ने जैसे ही पोस्ट की नई तस्वीर, ट्रोल्स फिर से हुए बेकाबू

पिछले कुछ समय में जिन बॉलिवुड स्टार्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, उनमें से एक आलिया भट्ट भी रही हैं। कुछ समय पहले आलिया ने अपने अकाउंट का चैट बॉक्स बंद किया था, जिसे उन्होंने फिर से ओपन कर दिया है। आलिया ने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की, जिसपर लोगों ने फिर से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवु़ में नेपोटिज्म और फेवरटिज्म का मुद्दा जमकर उछला और फैन्स ने उन सभी सिलेब्रिटीज़ को जमकर कोसा, जो इन चीजों से कहीं न कहीं जुड़े हैं। आखिरकार कई सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया से दूरियां बढ़ा लीं और कइयों ने अपना कॉमेंट बॉक्स ही बंद कर दिया, जिनमें से एक आलिया भी थीं। अब उन्होंने अपने अकाउंट के कॉमेंट बॉक्स को फिर से खोला है, लेकिन ट्रोल्स बख्शने के मूड में अब भी नहीं दिख रहे। आलिया भट्ट अपनी लेटेस्ट तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने कुछ इसी तरह का पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने कहा है- हो सकता है कि आपके साथ जो रहा हो उन सभी इवेंट को आप कंट्रोल नहीं कर पाओ, लेकिन इतना जरूर कर सकते हो कि उससे कमजोर न पड़ो- Maya Angelou . आलिया ने हाल ही में एक मैगजीन कवर शूट की तस्वीरें शेयर कीं। इस तस्वीर को उनकी बहन शाहीन ने खींची थी। इन तस्वीरों आलिया फ्लोरल ड्रेस में हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी लाइफलाइन शाहीन ने ली है यह तस्वीर।' आलिया ने जैसे ही यह तस्वीर शेयर की कि वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। लोगों ने उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म 'सड़क 2' को लेकर निशाना साधा। किसी ने लिखा- सड़क 3 पर खड़ी हैं तो किसी ने कहा- जब भी मैं आपको देखता हूं तो मुझे सड़क 2 को डिस्लाइक करना ही याद आता है। बता दें कि आलिया ने हाल ही में Elle मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया और इस इंटरव्यू में उनकी बहन शाहीन ने बताया कि ऐक्ट्रेस के लिए पिछले कुछ महीने कैसे रहे। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी होंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gIfWCy
via IFTTT

कंगना रनोट का आरोप- ट्विटर पर हर दिन मेरे 40 से 50 हजार फॉलोअर्स कम हो रहे, बोलीं- राष्ट्रवादियों को हर जगह संघर्ष करना पड़ता है

एक्ट्रेस कंगना रनोट का कहना है कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में हर दिन 40 से 50 हजार की कमी हो रही है। उनके मुताबिक राष्ट्रवादियों को हर जगह संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने ये बात एक यूजर को जवाब देते हुए लिखी, जिसने उन्हें ये बताया था कि आपके फॉलोअर्स लगातार कम हो रहे हैं।

उस यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कंगना जी आपके फॉलोअर्स की संख्या कम हो रही है। मुझे इस बारे में शक था, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है कि ट्विटर ऐसा कर रहा है। एक घंटे पहले आपको फॉलोअर्स करीब 9 लाख 92 हजार थे, लेकिन अब वे 9 लाख 88 हजार हैं।'

कंगना ने लिखा- हर दिन हजारों फॉलोअर्स कम हो रहे

इस यूजर को जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, 'मैं सहमत हूं, मैंने भी हर दिन 40-50 हजार फॉलोअर्स कम होने की बात नोटिस की है। इस जगह पर मैं बिल्कुल नई हूं, लेकिन ये काम कैसे करता है? वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, कोई आइडिया है?' अपने इस ट्वीट को उन्होंने ट्विटर इंडिया, ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी और ट्विटर सपोर्ट को भी टैग किया।

यूजर ने बताई इसके पीछे की वजह

इसके बाद प्रेम देसाई नाम के एक यूजर ने उन्हें जवाब देते हुए बताया, 'मैम इसे 'घोस्ट बैन' कहा जाता है। कुल मिलाकर अगर आप देशद्रोहियों के खिलाफ कुछ बोलते हैं, राष्ट्रवाद की भावना के साथ कुछ कहते हैं या वाम झुकाव वाले लोगों की गंदगी को उजागर करते हैं और अगर वो बहुत लोकप्रिय हो जाता है तो ट्विटर आप पर 'घोस्ट बैन' कर देता है। जैसे आपके ट्वीट्स कम लोगों को दिखना।'

कंगना बोलीं- उनका रैकेट बहुत मजबूत है

उस यूजर को जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, 'हम्म मैं देख रही हूं कि राष्ट्रवादियों को हर जगह संघर्ष करना पड़ता है, उनका रैकेट बहुत मजबूत है, मैंने इसे नोटिस किया, क्योंकि बीती रात हम 1 मिलियन के बेहद करीब थे। कोई बात नहीं, उन सभी लोगों से ईमानदारी से माफी चाहती हूं जो ऑटोमैटिक रूप से अनफॉलो हो रहे हैं। बिल्कुल अनुचित लेकिन इसके लिए हम हल्का सा मुस्कुराता चेहरा इस्तेमाल कर सकते हैं।'

##

कंगना रनोट के फिलहाल ट्विटर पर करीब 9 लाख 95 हजार फॉलोअर्स हैं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट के मुताबिक राष्ट्रवादियों को हर जगह संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि एंटी नेशनल्स का रैकेट बहुत बड़ा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EH3xS7

विवेक अग्निहोत्री का दावा- एक 'स्टार' ने दी थी सुशांत सिंह राजपूत का करियर खत्म करने की धमकी

के केस में रोजाना कोई ना कोई नए दावे के साथ सामने आता है। अब फिल्ममेकर सामने आए हैं और उन्होंने कहा है कि रिया चक्रवर्ती केवल मोहरा हैं और मुंबई पुलिस वह महाराष्ट्र सरकार इस केस में कुछ बेहद पावरफुल लोगों को बचाने का काम कर रही है। विवेक अग्निहोत्री ने यह आरोप अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके लगाए हैं। एक 'स्टार' ने दी सुशांत का करियर खत्म करने की धमकीविवेक अग्निहोत्री ने अपने शेयर किए पोस्ट में एक पुरानी घटना के बारे में बात करते हुए दावा किया है कि एक 'स्टार' ने सुशांत सिंह राजपूत के करियर को खत्म करने की धमकी दी थी। हालांकि विवेक ने इस स्टार के नाम का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक बार एक फार्म हाउस में सुशांत सिंह राजपूत की बहस एक ऐक्टर से हुई थी जिसे एक स्टार ने लॉन्च किया था। इसके बाद उस स्टार ने गुस्से में सुशांत का करियर खत्म करने की धमकी दी थी जैसे उन्होंने दूसरे लोगों का कर दिया। रिया केवल एक मुखौटा हैं। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार कुछ बेहद पावरफुल लोगों को बचा रहे हैं।' विवेक का दावा- में ड्रग माफिया बता दें कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री बॉलिवुड में बढ़ते ड्रग्स के चलन और ड्रग माफिया के ऊपर भी बोले थे। उन्होंने कहा था कि पिछले 10 सालों में बॉलिवुड में ड्रग्स का चलन आम सा हो गया है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के साथ बॉलिवुड में कई तरह की बुराइयां पैर जमा चुकी हैं और इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री में गलत और गैरकानूनी काम होते हैं। विवेक की तरह कंगना रनौत ने भी बॉलिवुड में ड्रग माफिया के बारे में खुलकर अपनी बात रखी थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3b9BCGt
via IFTTT

वायरल ऑडियो क्लिप में बीमारी पर बात करते सुनाई दिए सुशांत, अपनी मेसेराती कार भी बेचने को थे तैयार

सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की? उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया? या फिर उनका मर्डर हुआ? इन सवालों के जवाब सीबीआई जांच के बाद सामने आ जाएंगे। लेकिन अभिनेता की मौत के बाद से उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर होने का दावा अक्सर सामने आता रहा है। अब एक वायरल ऑडियो टेप के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सुशांत ने खुद यह बात स्वीकार की थी कि वे बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे। यह ऑडियो टेप जनवरी 2020 का बताया जा रहा है, जिसमें कई आवाजें सुनाई दे रही हैं। इनमें से एक आवाज सुशांत और बाकी रिया चक्रवर्ती और अभिनेता के स्टाफ की बताई जा रही हैं।

डॉक्टर्स के संपर्क में थे सुशांत

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सुशांत का यह ऑडियो टेप मिला है। इसमें वे बाइपोलर डिसऑर्डर को लेकर क्या बात कर रहे हैं? डालते हैं एक नजर:-

सुशांत: यह बाइपोलर डिसऑर्डर। इस स्थिति में पहली बात तो यह कि मुझे नहीं लगता कि मैं एक्टिंग कर पाऊंगा। दूसरी बात मुझे नहीं पता कि मैं कैसी आर्थिक स्थिति में पहुंचूंगा। इसलिए किसी तरह मैं 50-50 माइंड में हूं। ऐसा नहीं है कि मैं वापसी को लेकर आश्वस्त हो सकता हूं।
एक महिला: आप यह अपने लिए तय कर रहे हैं। क्या मुझे तय नहीं करना है?
सुशांत : मैं अपने डॉक्टर्स से यह पछले दो महीने से डिस्कस कर रहा हूं।

क्या रिया सुशांत का भविष्य सुरक्षित कर रही थीं?

ऑडियो टेप में रिया सुशांत के पैसे को मैनेज करने की बात कर रही है। ऑडियो के मुताबिक, सुशांत का पैसा कोटक प्राइवी में लगा था, जिसे कोटक वेल्थ में शिफ्ट करने की बात हो रही है। सुशांत इस दौरान पूछते हैं कि निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा? और उन्हें जवाब मिलता है कि सालाना 9 से 12 परसेंट। बातचीत में आगे सुशांत अपनी महंगी कारों को बेचने की बात कर रहे हैं।

सुशांत : मैं अपनी इन फैंसी कारों को जाने दे सकता हूं।
रिया : हां। वह अपनी मेसेराती कार बेच सकता है।
महिला : रुकिए, रुकिए। आपको इस तरह के फैसले नहीं लेने होंगे। अगर पर्याप्त रकम है तो हम उससे काम चलाएंगे। और हर महीने अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा मिल जाए। अच्छी कमाई क्या है? आपके लिए अच्छी कमाई का आकंडा क्या है? 8 से 10 लाख या 7 लाख रुपए? बताओ हमें। हम फिर से काम करेंगे। लेकिन संपत्ति को निपटान शुरू न करें, जो आपके पास है।
रिया : हां मैं उसे 1-2 महीने बाद का बोल रही हूं। आप सभी बहुत कुछ कर रहे हैं।
महिला : मेरी सलाह मानिए। आप अपनी संपत्ति निपटाने की स्थिति में नहीं हैं। जितना मैं जानती हूं, मैं आपको सच्चाई बताउंगी। अगर ज्यादा ही है तो नई कार मत खरीदो।
सुशांत : हमें जल्द से जल्द खर्चे बंद करने होंगे।
महिला : अपना कार्ड मुझे दे दो। फिर आप कुछ खर्च नहीं कर पाओगे।
रिया : इस हाउस फंक्शनिंग और स्टाफ के कॉस्ट के अलावा कोई खर्च नहीं है, जो मैंने उसे 1-2 महीने पहले बताया था। जब तक आप किसी प्लान पर नहीं आ जाते, तब तक इसे रहने देते हैं। जब तक वह इस हालत में है, तब तक कुछ नहीं कर सकते। हम एक-दो महीने का समय देंगे। उसके बाद संपत्ति का निपटान और सामान कम करना शुरू कर सकते हैं। एक दो महीने का समय दीजिए और फिर पावना में उनकी जिंदगी देखने के बाद तय कीजिए।
एक आदमी : कार बेचने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। घाटे का सौदा है।
सुशांत : खैर, मैं अब उनका इस्तेमाल नहीं करने वाला।
एक आदमी : फिर भी आपको एक कार तो चाहिए होगी।
सुशांत : अगर मेरे पास एक भी नहीं होगी तो मैं खरीदूंगा भी नहीं।
रिया : तुम इसे (मेसेराती) बेचकर इनोवा खरीद सकते हो।
सुशांत : तुम इसे बुरे दिनों से मत जोड़ो।
महिला : मेसेराती बेचकर इनोवा क्यों खरीदना? आराम से रहो।
सुशांत : ऐसा नहीं है कि उन चीजों को खरीदने का बहुत मोह है।

मुंबई पुलिस ने किया था बाइपोलर डिसऑर्डर का दावा

सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद एक न्यूज वेबसाइट ने मुंबई पुलिस से बातचीत के आधार पर लिखा था कि सुशांत पैरानोया और बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे और इन बीमारियों का इलाज कराने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित होने से पहले एक सप्ताह तक हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे। बाइपोलर डिसऑर्डर में कभी इंसान टेंशन में आ जाता है, कभी एकदम आत्मविश्वासी हो जाता है तो कभी एकदम गुमसुम हो जाता है। इस बीमारी में इंसान चाहे भी तो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाता है। वहीं, पैरानोया ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान दूसरों पर शक करने लगता है। उसे लगने लगता है कि सभी उससे नफरत करते हैं। कई बार वह खुद की हत्या की आशंका में घिर जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वायरल ऑडियो टेप जनवरी 2020 का बताया जा रहा है, जिसमें एक आवाज सुशांत और बाकी रिया चक्रवर्ती और अभिनेता के स्टाफ की बताई जा रही हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hEamSO

तस्वीरें: मलाइका अरोड़ा की मां के घर पर ओनम सेलिब्रेशन, केले के पत्तों पर सबने खाया खाना

मलाइका अरोड़ा ने ओनम सेलिब्रेशन का कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में डाइनिंग टेबल पर सजा है केले के बड़े-बड़े पत्तों पर खूब सारा लजीज खाना।

Malaika Arora Celebrates Onam Festival With sister at mother's home: लंबे समय बाद मलाइका और उनकी बहन अपनी मां के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने ओनम को सेलिब्रेट किया। सबने केले के पत्तों पर खाना खाया।


तस्वीरें: मलाइका अरोड़ा की मां के घर पर ओनम सेलिब्रेशन, केले के पत्तों पर सबने खाया खाना

मलाइका अरोड़ा ने ओनम सेलिब्रेशन का कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में डाइनिंग टेबल पर सजा है केले के बड़े-बड़े पत्तों पर खूब सारा लजीज खाना।



मां के घर पर ओनम सेलिब्रेशन
मां के घर पर ओनम सेलिब्रेशन

कोरोना को लेकर लॉकडाउन की वजह सभी अपने-अपने परिवार और दोस्तों से दूर रहे। मलाइका ने लिखा है कि पूरा 5 महीने के बाद सभी उनकी मां जॉयस पॉलिकार्प के घर पर इकट्ठे हुए। मौका था ओनम सेलिब्रेशन का और परिवार के साथ मिलकर उन्होंने इस मौके को जमकर सेलिब्रेट किया है।



'ओणम साद्या के लिए आपका शुक्रिया मां'
'ओणम साद्या के लिए आपका शुक्रिया मां'

मलाइका ने इन लजीज पकवानों की तस्वीरें शेयर करते लिए लिखा है, 'हमारा टेबल सेट है और फाइनली 5 महीने के बाद हम अपने पैरंट्स के घर पर ओनम के शुभ मौके पर इकट्टे हुए हैं। ओणम साद्या के लिए आपका शुक्रिया मां।'



हर डिश का नाम हैशटैग के साथ लिखा
हर डिश का नाम हैशटैग के साथ लिखा

मलाइका ने इन तस्वीरों के साथ यह भी बताया है कि ओनम के इस स्पेशल दिन पर मां ने उनके लिए क्या-क्या बनाया है। उन्होंने हर डिश का नाम हैशटैग के साथ लिखा है।



अमृता अरोड़ा अपने पति और बच्चे के साथ पहुंचीं
अमृता अरोड़ा अपने पति और बच्चे के साथ पहुंचीं

अमृता अरोड़ा अपने पति और बच्चे के साथ मां के घर पहुंची थीं और उन्होंने भी इस सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है।



फ्रेंड्स को मिस कर रहीं मलाइका की मां
फ्रेंड्स को मिस कर रहीं मलाइका की मां

दोनों बहनों के अलावा मां जॉयस पॉलिकार्प ने भी इस मौके की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है कि वह लंबे समय से फैमिली मील को मिस कर रही थीं। उन्होंने यह भी कहा है कि आमतया उनके घर पर लोगों की भीड़ लगी होती है, लेकिन इस वक्त वह अपने फ्रेंड्स को काफी मिस कर रही हैं।



2 साल बाद ओनम का सेलिब्रेशन घर पर
2 साल बाद ओनम का सेलिब्रेशन घर पर

उन्होंने लिखा है कि 2 साल बाद उन्होंने ओनम को अपने घर पर सेलिब्रेट किया और केले के पत्तों पर खाना खाना सबके लिए एक अनोखा अनुभव था।



मलाइका की मां मलयाली कैथलिक हैं
मलाइका की मां मलयाली कैथलिक हैं

उन्होंने लिखा कि बच्चों ने ढेर सारे सवाल किए कि आज इस तरह से खाना क्यों खाते हैं। इस ओनम साद्या में अप्पे, इंजी पुली, कनीमांगा अचार, मांगा अचार, वेदुकपुली नारंगा अचार, चमांती, मोरू मलाकू, काया वराथटू, शरकरा वराटी, पप्पाडम, नेन्द्रन पाजहम, सम्बारम, मट्टा चोरू, सांभर, नेई, ओलन, पुलीसेरी, एवियल, मटांगा एरिसेरी, वेल्लारिका पचाडी जैसे और भी कई व्यंजन शामिल थे।

बता दें कि मलाइका की मां जॉइस अरोड़ा जहां मलयाली कैथलिक हैं, वहीं पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी थे। जब मलाइका 11 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता एक-दूसरे से अलग हो गए और उनका तलाक हो गया।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lvAku5
via IFTTT