Monday, July 6, 2020

Sushant Singh Rajput Death Probe: पुलिस से बोले संजय लीला भंसाली- 'राम लीला' के ल‍िए फाइनल था सुशांत का नाम

की आत्महत्या के बाद से ही ऐसे आरोप लगने लगे थे कि उनके साथ भेदभाव किया गया जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या की। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने तुरंत मुंबई पुलिस को सुशांत की आत्महत्या के मामले की जांच करने का आदेश दिया था। इस मामले में मुंबई पुलिस हर संभव ऐंगल से जांच कर रही है और सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार 6 जुलाई को जाने-माने फिल्म डायरेक्टर से 2 घंटे तक पूछताछ की। अपनी फिल्म में सुशांत को लेने वाले थे भंसाली रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने अपनी कुछ फिल्मों के लिए सुशांत सिंह राजपूत से बात की थी। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सूत्रों ने बताया है संजय लीला भंसाली ने अपने सुशांत के बीच हुई बातचीत का ब्योरा पुलिस को बताया है। सूत्र ने कहा कि संजय ने बताया कि वह 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' में सुशांत का नाम लगभग फाइनल कर ही दिया था। मगर ऐसा हो नहीं सका क्योंकि सुशांत दूसरे प्रॉडक्शन हाउस के कॉन्ट्रैक्ट से बंधे हुए थे। किस मुद्दे पर हुई भंसाली से पूछताछ? बताया जाता है कि इस सुशांत इस बात से काफी दुखी भी थे कि इस कॉन्ट्रैक्ट के कारण वह संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं कर सके। नाम गुप्त रखने की शर्त पर मुंबई मिरर को एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'भंसाली से पूछताछ केवल उनकी सुशांत से हुई बातचीत तक सीमित थी जो उन्होंने तब की थी जबकि सुशांत अपने पिछले कॉन्ट्रैक्ट के कारण संजय की फिल्म नहीं कर पाए थे।' बांद्रा पुलिस स्टेशन में संजय लीला भंसाली से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ चली। अब शेखर कपूर से भी हो सकती है पूछताछ? बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक लगभग 29 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। इसमें सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, दोस्त महेश शेट्टी और संदीप सिंह, परिवार के लोग, घर के नौकर, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी और यशराज प्रॉडक्शंस के पूर्व मैनेजर जैसे कई लोग शामिल हैं। अब माना जा रहा है कि अगली पूछताछ डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ हो सकती है। शेखर कभी अपनी फिल्म 'पानी' सुशांत के साथ बनाना चाहते थे लेकिन यह फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए सुशांत ने 11 महीने तक मेहनत की थी और फिल्म के बंद होने के बाद वह काफी दुखी थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2BNJj7Z
via IFTTT

No comments:

Post a Comment