Thursday, July 2, 2020

संगीतकारों-गायकों ने शुरू किया क्रेडिट टू क्रिएटर्स कैम्पेन, सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर बताया रामलाल के बारे में

बॉलीवुड की संगीत जगत से जुड़ी हस्तियों ने एक नया कैम्पेन शुरू किया है। जिसे क्रेडिट टू क्रिएटर्स नाम दिया गया है। इसके तहत ये सभीऐसे अनजान कलाकारों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है। सोनू निगम ने इसी कड़ी में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे 1963 में रिलीज हुईफिल्म सेहरा के संगीतकार रामलाल के बारे में बता रहे हैं।

राजू सिंह से हुई शुरुआत

वीडियो में सोनू बता रहे हैं कि उन्हें उनके दोस्त राजू सिंह ने इस कैम्पेन में जोड़ा है। सोनू ने रामलाल चौधरी के बारे में बताते हुए हसरत जयपुरी से जुड़ी एक और बात बताई कि वे अनु मलिक के मामा हैं। इसके बाद उन्होंने शांतनु मोइत्रा और संदीप चौटा को भी इसके लिए टैग किया है ताकि वे भी किसी अनसंग म्यूजिकलीजेंड के बारे में जानकारी शेयर करें।

##

अनसंग जीनियस कहे जाते हैं रामलाल

बात रामलाल चौधरी की करें तो 1944 में मुंबई आए थे। बाद में उन्होंने पृथ्वी थिएटर में संगीतकार राम गांगुली के असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया। 1948 में राज कपूर की डेब्यू फिल्म आग में भी रामलाल ने बांसुरी और शहनाई बजाई। रामलाल की संगीतकार के तौर पर पहली फिल्म 1950 में आई तांगावाला थी। उनके हिस्से में सेहरा और गीत गाया पत्थरों ने जैसी फिल्में हैं। रामलाल का निधन 4 जुलाई2007 में हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood musicians started credit to Creators campaign, Sonu Nigam shared video about Ramlal Choudahry


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BuMxwX

No comments:

Post a Comment