Friday, July 24, 2020

'दिल बेचारा' में सुशांत ने अपने 'अंतिम संस्कार' पर बोला है एक डायलॉग, फैन्स नहीं रोक पाए आंसू

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म '' लोगों पर अपना जादू चला चुकी है। फिल्म के सीन से लेकर डायलॉग्स तक इंटरनेट पर छाए हुए हैं। फिल्म ने उनके फैन्स हंसाया और इमोशनल भी किया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि फिल्म देखकर लग रहा था कि फिल्म सुशांत की रियल लाइफ ट्रैजडी की याद दिला रही थी। फिल्म में सुशांत का एक डायलॉग अपनी फ्यूनरल को लेकर है, जिसे देखने के बाद इमोशंस को कंट्रोल करना वाकई मुश्किल है। छाए हैं फिल्म के डायलॉग्स सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लोग फिल्म से अपने फेवरिट डायलॉग्स और सीन के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। फिल्म के एक सीन में मैनी का किरदार निभा रहे सुशांत कहते हैं, I wanted to attend my own funeral (मैं अपने अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहता हूं)। इस सीन ने उनके हर फैन की आंखें नम कर दीं। फिल्म में वह मरने से पहले अपनी शोकसभा का डेमो रखते हैं। इसमें उनका दोस्त और किजी उनके लिए आखिरी शब्द बोलते हैं, जिसे वह बैठकर सुनते हैं। इस सीन से लोग सुशांत की मौत को कनेक्ट कर रहे हैं और काफी इमोशनल हैं। फैन बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे फिल्म फिल्म 'दिल बेचारा' जॉन ग्रीन के 2012 के नॉवल 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' पर बेस्ड है। मूवी में सैफ अली खान स्पेशल रोल में हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सूइसाइड किया था। उनके फैन्स चाहते थे कि फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो लेकिन कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो सका। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2BtTYod
via IFTTT

No comments:

Post a Comment