Wednesday, July 1, 2020

सड़क पर भीड़ में ठहर कर सुशांत ने सुना था अपने फैन का गाना, इंटरनेट पर छाया वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत अपने फैन्स से कभी स्टार की तरह नहीं मिलते, बल्कुल ऐसे मिलते जैसे उनके दोस्त हों और यही वजह है कि आज उनके जाने के बाद सभी टूट गए हैं। ऐसे ही एक फैन का पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुशांत सड़क पर रुककर एक लोकल सिंगर का गाना सुनते और उन्हें प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। सुशांत के फैन्स इन दिनों उनके पुराने वीडियोज़ काफी शेयर कर रहे हैं और सामने आया यह वीडियो आपको भी इमोशनल कर देगा। इस वीडियो में सुशांत भीड़ के बीच सड़क पर खड़े हैं और एक फैन 'इश्क दी गली' गाना गा रहा है। सुशांत उनका पूरा गाना सुनते भी हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में सुशांत के साथ पुलिस भी वहां मौजूद नजर आ रही है। बिना किसी इवेंट के आपको भीड़ के बीच इस तरह खड़े होकर अपने फैन्स के बीच मौजूद होने वाला नजारा शायद ही किसी और स्टार का दिखा हो। इस वक्त सोशल मीडिया पर सुशांत के ऐसे कई वीडियोज़ मौजूद हैं। कहते हैं सुशांत के लिए हर एक फैन एक अलग मायने रखता था। खैर, अब वो हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें और उनकी अच्छाइयां जीवन भर फैन्स के साथ रहेंगी। पिछले महीने 14 जून को सुशांत ने अपने मुंबई वाले घर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है। हालांकि, सुशांत के काफी संख्या में ऐसे फैन्स हैं, जिनका मानना है कि ऐक्टर ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उनका मर्डर किया गया है। लोग सोशल मीडिया पर सुशांत को न्याय के लिए कई मुहीम चला रहे हैं। ऐक्टर शेखर सुमन ने भी जस्टिस फॉर सुशांत फोरम की मुहीम शुरू की है, ताकि इस मामले में सीबीआई जांच को लेकर सरकार पर दवाब बनाया जा सके।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3imHWO1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment