Thursday, July 23, 2020

संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के ऑपोजिट होंगे टीवी ऐक्टर शान्तनु माहेश्वरी!

की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म में लीड रोल में हैं। आलिया के ऑपोजिट कौन होगा, इसको लेकर कई लोगों का नाम सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो टीवी ऐक्टर शान्तनु माहेश्वरी को आलिया के ऑपोजिट कास्ट किया जा सकता है। कई ऐक्टर्स का आ चुका है नाम पहले कार्तिक आर्यन और इमरान हाशमी को भी यह रोल ऑफर होने की खबरें थीं। अब खबर है कि आलिया के पति के रोल के लिए शान्तनु को अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि अजय देवगन भी खास रोल में होंगे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंड्रस्ट्री में 'इनसाइडर' और 'आउटसाइडर' पर बहस तेज हो चुकी है। सुशांत भी टीवी से फिल्मों में आए थे। ऐसे में आलिया के ऑपोजिट टीवी ऐक्टर को देखना इंट्रेस्टिंग होगा। खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू भी हो चुकी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से रोकनी पड़ी। कौन हैं शान्तनु माहेश्वरी शान्तनु माहेश्वरी को चैनल वी के 'दिल दोस्ती डांस' से फेम मिला था। इसके अलावा वह 'ये है आशिकी', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'प्यार तूने क्या किया', 'नच बलिए 5', 'झलक दिखला जा 9' और 'बिग बॉस 10' में स्पेशल अपीयरेंस में आ चुके हैं। क्या है '' की कहानी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। किताब के मुताबिक, गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास था और वह गुजरात के एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखती थीं। गंगूबाई का पति उसे 500 रुपये में वेश्यालय पर बेच देता है जबकि वह उसके साथ नई जिंदगी जीने के सपने देख रही होती है। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hnMHW4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment