
बॉलिवुड कोरियॉग्रफर के निधन से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। लोग अभी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उबर नहीं पाए थे कि सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और बी-टाउन सिलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ने शेयर किया वीडियो ऐक्टर गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और फोटो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, आरआईपी सरोज खान जी, मास्टरजी आपसे हमेशा प्यार करते रहेंगे। गोविंदा ने वीडियो में कहा, 'सरोज खान जी आज हमारे बीच नहीं रहीं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें। खुदा से दुआ करता हूं कि वह आपको जन्नत नसीब कराएं। मैं आपके साथ वह पहली मुलाकात कभी भूलता नहीं, मैं कह रहा था कि आपसे डांस सीखना चाहता हूं पर मेरे पास पैसे नहीं हैं। और आप बहुत ही प्रेम से कह गईं कि आएंगे तब दे देना। आप जैसे अच्छे सुविचार, सुसभ्य और सुसंगति वाले गुरुओं के माध्यम से ही हम जैसे आम आदमी गोविंद से निकलकर गोविंदा हो पाते हैं। अब ये अल्फाजों में बयां नहीं किया जा सकता।' तीन बार मिला नैशनल अवॉर्ड सरोज खान ने बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने लगभग 2000 गानों को कोरियॉग्राफ किया था। बताते चलें कि उन्होंने आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' में काम किया था। सरोज खान बॉलिवुड की एकमात्र कोरियॉग्रफर हैं जिन्हें सर्वश्रेष्ठ कोरियॉग्रफी के लिए तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। कार्डियक अरेस्ट से हुआ सरोज खान का निधन सरोज खान का शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। बता दें कि बीती 24 जून को उनको सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले सरोज खान का डायलिसिस भी होता था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NSq3IH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment