Sunday, July 12, 2020

फिर आगे आए सोनू सूद, इस बार सफर में घायल और मारे गए 400 प्रवासी मजदूरों के परिवारों को मदद

कोरोना वायरस के कारण हुए में सबसे ज्यादा तकलीफ प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ी। जब बुरी हालत में अपने घरों के लिए पैदल निकल पड़े तो उनकी तस्वीरों और वीडियोज ने सभी का मन द्रवित कर दिया। ऐसे में बॉलिवुड ऐक्टर ने जिम्मेदारी उठाते हुए हजारों प्रवासी मजदूरों को न सिर्फ उनके घर पहुंचाया बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। सोनू के इस काम की काफी तारीफ भी हुई थी। अब लॉकडाउन खुलने के बाद भी सोनू लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद में लगे हुए हैं। प्रवासी मजदूरों के परिवार के पास नहीं है आय का जरिया दरअसल लॉकडाउन खुलने के बाद जब मजदूर अपने घरों के लिए निकले तो एक बड़ी संख्या में लोग या तो सफर में घायल हुए या उनका निधन हो गया। ऐसे 400 प्रवासी मजदूरों के परिवारों की मदद करने के लिए एक बार फिर सोनू सूद आगे आए हैं। सोनू और उनकी दोस्त नीति गोयल अब इन परिवारों की आर्थिक मदद करेंगे क्योंकि इनमें से ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे और उनके परिवारों के पास आय का कोई जरिया नहीं है। बच्चों की शिक्षा और घर बनवाने में मदद देंगे सोनू इसके अलावा सोनू और उनका ग्रुप प्रवासी मजदूरों के बच्चों की शिक्षा और उनके घर बनवाने का खर्च भी उठाएंगे। इस बारे में सोनू ने कहा, 'मैंने फैसला किया है कि जो प्रवासी मजदूर सफर के दौरान घायल या मारे गए उनके परिवार को एक सुरक्षित भविष्य दिया जाए। मुझे लगता है कि उनकी मदद करना मेरी निजी जिम्मेदारी है।' सोनू ने इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के मजदूरों का डेटा निकलवा रहे हैं सोनू सोनू और उनकी टीम इस समय उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकारियों से संपर्क में हैं और जो मजदूर मारे गए या घायल हुए, उनका पूरा डेटा मांगा गया है। इस डेटा में उन परिवारों का पता और बैंक डीटेल्स भी शामिल होंगी। बता दें कि लॉकडाउन में सोनू ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम के नंबर भी जारी किए थे। अभी तक लोग इन फोन नंबरों और सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ATcOVn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment