
कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। अब यह फिल्म 31 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर आएगी। इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में कुणाल खेमू, रणवीर शौरी, रसिका दुग्गल, विजय राज, गजराव राव नजर आएंगे। डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है।
कुणाल हो गए थे खफा
हालांकि कुणाल इस बात से खफा हो गए थे कि उन्हें पिछले महीने फिल्म अनाउंसमेंट में तवज्जोह नहीं दी गई थी। इसका जिक्र उन्होंने ट्विटर पर किया था। कुणाल के अलावा विद्युत जामवाल की फिल्म भी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा रिलीज होने वाली फिल्मों में शकुंतला देवी, कारगिल गर्ल, भुज, लक्ष्मी बॉम्ब, द बिग बुल, सड़क 2 भी ओटीटी रिलीज होने वाली हैं।
लूटकेस कॉमेडी थ्रिलर है। इसकी कहानी डायरेक्टर राजेश कृष्णन और कपिल सावंत ने लिखी है। अभिषेक बच्चन ने भी कुणाल की फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा था- फिल्म के लिए बेसब्र हूं। ये मेरा और मेरे पापा का फेवरिट ट्रेलर है। ऑल द बेस्ट बडी। कुणाल ने भी इंस्टाग्राम पर रिलीज डेट शेयर करते हुए लिखा है- इस खबर को शेयर करते हुए मैं बहुत खुश हूं। इस दिन का इंतजार कर रहा हूं। हम ला रहे हैं लूटकेस सीधे आपके घर सुरक्षित ढंग से। तो आपकी और मेरी एक मूवी डेट 31 जुलाई को मिलते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Znxazy
No comments:
Post a Comment