Saturday, July 25, 2020

अमिताभ बच्चन ने बताया मेंटल हेल्थ पर कोरोना का असर, साझा किया 2 हफ्ते आइसोलेशन का अनुभव

नानावती अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। वह 11 जुलाई को ऐडमिट हुए थे। बिग बी तब से आइसोलेशन में हैं। डॉक्टर्स उनकी कंडिशन स्टेबल बता रहे हैं। हालांकि इस खतरनाक वायरस से लड़ना मुश्किलभरा तो है ही। 2 हफ्तों से वह किसी इंसान के कॉन्टैक्ट में नहीं है। यह फैन्स चाहनेवालों से घिरे रहने वाले सिलेब के लिए आसान नहीं है। अमिताभ हॉस्पिटल से लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। उन्होंने हॉस्पिटल से अपने ब्लॉग में लिखा है कि वायरस का मेंटल हेल्थ पर कैसे असर पड़ता है। अमिताभ ने बताया कैसे हो रहा है ट्रीटमेंट अमिताभ बच्चन अपने फैन्स और डॉक्टर्स का आभार जता रहे हैं। जल्द ही ठीक होने की उनकी उम्मीद बरकरार है। हालांकि अस्पताल में अलग-थलग होने के कड़वे सच को भी दरिकनार नहीं कर पा रहे। उन्होंने इस पर लंबा ब्लॉग लिखा है। इस में उन्होंने मेंटल हेल्थ पर बात की है। बिग बी ने लिखा है कि आइसोलेशन में होने का मेंटल हेल्थ पर किस तरह से असर पड़ता है। लोगों में बढ़ रहा है अवसाद और अकेलापन अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा है कि जो डॉक्टर आपकी केयर कर रहे होते हैं वो भी आपके पास नहीं आते। वे वीडियोचैट के जिए बातचीत करते हैं और ऐसी परिस्थिति को देखते हुए यह तरीका बेस्ट है। इलाज के लिए भर्ती लोगों को हफ्तों कोई इंसान देखने को नहीं मिलता। डॉक्टर, नर्स आते भी हैं तो PPE किट में।लोगों को रिमोट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है क्या इसका मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है? सायकॉलजिस्ट का कहना है कि पड़ता है। मरीज यहां से जाने के बाद बदल जाते हैं, वे पब्लिक में जाने से डरते हैं या उन्हें लगता है कि लोग उनके साथ अलग तरह से व्यवहार करेंगे। ऐसे ट्रीट करेंगे कि जैसे वे बीमारी को साथ लेकर चल रहे हैं। बिग बी ने इसे Pariah syndrome (छुआछूत का डर) जैसा बताया है। इससे लोग गहरे अवसाद में जा रहे हैं और अकेलेपन में भी। अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी हैं ऐडमिट अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन को भी कोरोना निकला था। दोनों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके परिवार के बाकी सदस्यों की जांच की गई तो ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी पॉजिटिव निकली थीं। जया बच्चन कोरोना संक्रमण से बची हैं। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32Wrizh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment