
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ी। जब इन हजारों किलोमीटर पैदल चलकर जा रहे इन मजदूरों के वीडियो सामने आए तो लोगों के मन द्रवित हो गए। इसके बाद बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद ने जिम्मेदारी लेते हुए मुंबई और आसपास के इलाकों में बसे देश के अलग-अलग कोनों के मजदूरों को घर भेजने की जिम्मेदारी उठाई। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें सोनू इन प्रवासी मजदूरों को विदा कर रहे हैं। सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले 2200 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के जरिए उनके घर भेजने का इंतजाम किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सभी प्रवासियों का हाल-चाल ले रहे हैं। सोनू ने केवल इन प्रवासियों के जाने का खर्च ही नहीं बल्कि इनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। वीडियो के अंत में सोनू की तारीफ करते प्रवासी देखे जा सकते हैं जो सोनू की मदद से अभिभूत हैं। देखें, वीडियो: बता दें कि रेलवे की सर्विस शुरू होने से काफी पहले से ही सोनू प्राइवेट बसों के जरिए हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पर भेज चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस काम के लिए सोनू की काफी तारीफ हुई है। सोनू ने अपनी टीम के नंबर सोशल मीडिया पर शेयर किए थे ताकि जिस भी प्रवासी के पास पैसे नहीं हैं वह घर जाने के लिए उनसे मदद मांग सकता है। सोनू के इस परोपकारी काम के साथ सोशल मीडिया पर सोनू को भारत रत्न देने की मांग भी उठी थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eU7TCp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment