
बॉलिवुड और हॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से स्किन कलर वाले मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं। उनका एक पुराना इंटरव्यू इस वक्त सुर्खियों में है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि उनके परिवार के लोग ही उनके सांवले रंग को लेकर उन्हें चिढ़ाया करते थे। इस इंटरव्यू में उनसे फेयरनेस प्रॉड्क्ट्स को लेकर सवाल किया गया, जिसके बाद प्रियंका कह रही हैं कि उन्हें ऐसे प्रॉडक्ट्स को लेकर बुरा लगा और इसीलिए उन्होंने ऐसे प्रॉडक्टस के ऐड को करना बंद भी कर दिया। इसी इंटरव्यू में प्रियंका ने आगे कहा है, 'मैं सांवली थी क्योंकि मेरे पापा भी सांवले थे और मेरे सभी भाई-बहन गोरे-चिट्टे थे और मजे लेने के लिए मेरी पंजाबी फैमिली मुझे काली-काली कहकर चिढ़ाया करते थे।' उन्होंने आगे कहा, ' जब मैं 13 साल की थी तो मैं चाहती थी कि क्रीम लगाकर मैं अपने कॉम्प्लेक्शन चेंज कर लूं, गोरी बन जाऊं।' प्रियंका बता रही हैं, 'जब मुझे फिल्म मिली और मैंने तब इन बातों को समझा नहीं था और कई फैयनेस ऐड करीब साल भर तक किया भी और तभी महसूस किया कि मैं तो ठीक ही दिखती हूं, क्या मुझे ये ऐड करने चाहिए, क्या मैं इसे करना चाहती हूं।' इसके बाद उन्होंने इसे बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें इसके ऐड के लिए अच्छे पैसे देने की बात भी कही गई, लेकिन वह तैयार नहीं हुईं। अब सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू को शेयर करने के पीछे की वजह बताते हैं। दरअसल पिछले दिनों अमेरिका में पुलिस कस्टडी में हुए एक अश्वेत नागरित जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से लोगों ने इस घटना की जमकर निंदा की और प्रोटेस्ट करने सड़कों पर उतर आए। इसी घटना के बाद प्रियंका Black Lives Matter प्रोटेस्ट के सपॉर्ट में आईं, लेकिन लोगों इसे दिखावा कहा, क्योंकि उन्होंने पास्ट में फेयरनेस क्रीम का ऐड किया है। इसी के बाद उनके फैन पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया, जिसमें ऐक्ट्रेस कह रही हैं कि करीब साल भर इस ऐड को करने के बाद उन्होंने इसे न करने का फैसला लिया, क्योंकि इस ऐड की वजह से उन्हें बुरा लगने लगा था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MNfq9v
via IFTTT
No comments:
Post a Comment