Tuesday, June 2, 2020

नम्रता शिरोडकर ने पोस्ट किया बच्चों के साथ साइकलिंग वीडियो, परिवार में मशगूल है ऐक्ट्रेस

सलमान खान के साथ साल 1998 में 'जब प्यार किसी से होता है' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली ऐक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने महज 7 साल बाद ही बॉलिवुड को अलविदा कह दिया। नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम पर जर्मनी में अपना साइकलिंग वाला वीडियो पोस्ट किया है। अपने बच्चों के साथ साइकलिंग करते हुए इस वीडियो में नम्रता बेहद खुश नजर आ रही हैं। यह वीडियो जर्मनी हॉलिडे का है। इस वीडियो में नम्रता बेटे के साथ साइकलिंग करते हुए आगे चलते दिखाई दे रही हैं जबकि बेटी पीछे-पीछे चल रही हैं। उन्होंने लिखा है कि बच्चों के साथ इस तरह वक्त बिताना उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। नम्रता जब-तब अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया करती हैं। सलमान के साथ की थी उन्होंने पहली फिल्म 'पुकार', 'हेराफेरी', 'अस्तित्व', 'कच्चे धागे', 'तेरा मेरा साथ रहे', 'एलओसी कारगिल' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाली नम्रता शिरोडकर को साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब मिला था। बॉलिवुड के अलावा नम्रता कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। नम्रता आखिरी बार साल 2004 में फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' और 'रोक सको तो रोक लो' में दिखीं। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से नाता तोड़ लिया। साल 2005 में उन्होंने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी रचा ली। नम्रता दो बच्चों की मां हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gGY38e
via IFTTT

No comments:

Post a Comment