अपनी परंपराओं से काफी जुड़ी हैं, यह बात लॉकडाउन के बीच लोगों के बीच सामने आ चुकी है। उन्होंने अपनी बहन रंगोली को उनका ड्रीम होम बनाने में मदद की है। इस नए घर में उन्होंने अपने भांजे पृथ्वी का ट्रडिशनल तरीके से स्वागत किया। भांजे के साथ की पूजा हिमालय की वादियों में कंगना की बहन रंगोली का खूबसूरत घर हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। इस घर में उन्होंने अपने भांजे का छोटी सी पूजा के साथ बड़े प्यार से स्वागत किया। कंगना को दिया क्रेडिट भांजे के घर में प्रवेश के दौरान उन्होंने ध्यान रखा कि आरती, पूजा के साथ हलवे की व्यवस्था भी हो। रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो चुका है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस खास दिन की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इस दिन को खास बनाने के लिए कंगना को क्रेडिट दिया है। रंगोली ने लिखा कैप्शन रंगोली ने लिखा है, पृथु की मासी हर छोटे मौके को सेलिब्रेशन बनाने में एक्सपर्ट हैं... जब पृथ्वी पहली बार घर आया तो उनका स्वागत आरती, पूजा और हलवे के साथ हुआ। रंगोली ने खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं। कंगना ने सजाया रंगोली का घर रंगोली के इस घर के इंटीरियर से लेकर बाकी सारी चीजों को कंगना ने पर्सनली देखा और ध्यान रखा कि सब उनकी बहन की पसंद का हो।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XULFJ0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment