Monday, June 8, 2020

सोनम कपूर को बर्थडे विश कर अनिल कपूर बोले- तुमसे ही डरता हूं, आनंद का आया कॉमेंट

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस सोनम कपूर मंगलवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सोनम जो कि अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्‍ली में करीब 2 महीने से सेल्‍फ-क्‍वारंटीन थीं, हाल ही में में मुंबई लौटीं। अब सोनम अपनी फैमिली के साथ हैं और इस खास दिन को उनके साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्‍वीरें भी शेयर की हैं। सोनम जैसा कोई नहीं तमाम लोग सोनम को जन्‍मदिन की बधाई दे रहे हैं और उनके पिता अनिल कपूर ने भी उन्‍हें विश किया है। सोनम के साथ कुछ पिक्‍चर्स शेयर करते हुए अनिल ने लिखा, 'उस बेटी के लिए जिसके जैसा दूसरा कोई नहीं, आनंद आहूजा की पर्फेक्‍ट पार्टनर, स्क्रीन पर स्‍टार और स्‍टाइल की आइकन।' सोनम से डरता हूं अनिल ने आगे लिखा, 'वह मेरा आत्‍मविश्‍वास है, मेरी खुशी है, मेरा अभिमान है, दिल जिसका सबसे उदार है, वह इकलौती है जिससे मैं डरता हूं और वह मास्‍टर शेफ भी है! ! मैं बेहद खुश हूं कि आज तुम यहां हम सबके साथ हो! लव यू ऑलवेज!' अनिल के पोस्‍ट पर आनंद का कॉमेंट अनिल के पोस्‍ट पर सोनम ने भी कॉमेंट किया। उन्‍होंने लिखा 'लव यू डैडी' और इसके साथ दिल वाला इमोजी बनाया। यही नहीं, आनंद आहूजा ने भी कॉमेंट किया, 'इस बात पर जोर नहीं दे सकते कि आपको और मुझे उससे कितना डर लगता है। हाहाहा... प्‍यारा पोस्‍ट।' आनंद ने भी किया विश आनंद ने भी सोनम का बॉलिवुड के दोस्‍तों के साथ कोलाज पोस्‍ट किया और उसे मजेदार ट्विस्‍ट दिया। उन्‍होंने लिखा, 'हम सभी क्‍वारंटीन फोटोशूट के लिए एकसाथ आए। हम सभी की तरफ से सोनम को हैपी बर्थडे। PS सॉरी, इस पार्टी में पैरंट्स को परमिशन नहीं है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3f7wjYC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment