Wednesday, April 15, 2020

दो महीने की बेटी के साथ खेलते दिखीं शिल्पा शेट्टी, बताया कि '15' नंबर उनके लिए क्यों लकी बन गया

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी बेटी 'समिशा' को खिलाती हुई दिखीं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि 15 नंबर उनके लिए कितना लकी साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तारीख को उनकी बेटी हुई थी और इसी तारीख को सोशल मीडिया ऐप 'टिकटॉक' पर उनके 15 मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए। इसके लिए उन्होंने लोगों को धन्यवाद भी दिया।

शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे कह रही हैं... '15 नंबर मेरे लिए बहुत लकी साबित हो रहा है, बताऊं क्यों... 15 फरवरी को मेरी बेटी 'समिशा' पैदा हुई, 15 अप्रैल को ये दो महीने की होने वाली है और 15 अप्रैल को 'टिक-टॉक' पर मेरे 15 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। थैंक यू...थैंक यू...थैंक यू... सो मच। तहेदिल से शुक्रिया। लव यू दोस्तों।'

अपनी पोस्ट में सबकाआभार जताया

वीडियो के साथ शेयर की पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'जीवन में कुछ चीजें दूसरों की तुलना में कुछ ज्यादा विशेष होती हैं। अब उस सूची में '15' नंबर भी जुड़ गया है। हमारी बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा 15 फरवरी को हमारी जिंदगी में आई और आज 15 अप्रैल को वो दो महीने की हो गई। ये भी एक बहुत ही खास और सुखद संयोग है कि 15 अप्रैल को ही टिकटॉक पर भी हमारा परिवार 15 मिलियन (1.5 करोड़) का हो गया। बरसों से आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो प्यार और आशीर्वाद लुटाया है, उसके लिए मैं आपकी बहुत आभारी हूं... शब्दों से परे आपके लिए विनम्रता। उम्मीद है आप आगे आने वाले वर्षों में भी हमारे साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़े रहेंगे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिल्पा शेट्टी की बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ। उनका एक बेटा विआन पहले से है। (फोटो और वीडियो साभारः शिल्पा शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bgMwcQ

No comments:

Post a Comment