Tuesday, April 28, 2020

Watch Mastram Trailer: 80 के दशक के बाद एक बार फिर दिल धड़काने आ गया 'मस्तराम'

एक समय था जब समाज में पॉर्न वीडियोज हर किसी के लिए उपलब्‍ध नहीं थे। यह वह दौर था जब सड़क किनारे बिकने वाले लुग्‍दी साहित्य में एक सितारा सबसे तेजी से उभरा। नाम था 'मस्‍तराम', वो लेखक जिसकी किताबें हद से ज्‍यादा बिकीं और उससे भी ज्‍यादा विवादों में रहीं। साहित्य के नाम पर अश्‍लीलता के आरोपों के बीच मस्‍तराम के प्रशंसक भी खूब बढ़े। की नई अडल्ट वेब सीरीज '' इतिहास के इसी लेखक की कहानी है। 'मस्‍तराम' का ट्रेलर आ गया है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस अडल्ट कॉमिडी वेब सीरीज में आपको अंशुमान झा, तारा अलिशा बेरी, आकाश दभादे, जगत सिंह रावत, रानी चटर्जी, केनीशा अवस्थी, गरिमा जैन, ईशा छाबडा और आभा पॉल जैसे मंझे हुए कलाकार दिखेंगे। सीरीज की कहानी काफी मजेदार ढंग से पेश की गई है और अंशुमान झा इस स्ट्रगलिंग लेखक का किरदार निभा रहे हैं। देखें, इसका ट्रेलर: एमएक्स प्लेयर पर यह सीरीज 27 अप्रैल को रिलीज हो गई है और इसे दर्शक मुफ्त में ऐप पर स्ट्रीम कर सकते हैं। बता दें कि एमएक्स प्लेयर पर इससे पहले भी हे प्रभु, हेलो मिनी, आफत, एक थी बेगम, पवन ऐंड पूजा, क्वीन, समान्तर, माधुरी टॉकीज, भौकाल, फ्लेम्स, थिंकिस्तान जैसी बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eZR2yj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment