Wednesday, April 15, 2020

इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान फैन ने पूछा सवाल, शादी कब करेंगी तो सुष्मिता ने ब्वॉयफ्रेंड से कहा-'यह सवाल आपके लिए है'

सुष्मिता सेन लॉकडाउन पीरियड को अपनी दो बेटियों और ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने इन्हीं तीनों के साथ एक इन्स्टाग्राम लाइव किया जिसमें फैन के साथ कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने सुष्मिता से पूछा, आप शादी कब करेंगी? सुष्मिता ने इस सवाल को ब्वॉयफ्रेंड रोहमन की और घुमा दिया और कहा-'यह सवाल आपके लिए है'। इसका जवाब देते हुए रोहमन ने कहा, 'जब यह (सुष्मिता) मान जाएंगी'।


सुष्मिता ने उड़ाया रोहमन का मजाक: लाइव चैट के दौरान सुष्मिता ने एक फनी फैक्ट भी रिवील किया। सुष्मिता ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान एक मजाकिया चीज देखने को मिली। एक आर्टिकल में रोहमन का नाम रोहमन शॉल की जगह रोहमन स्कार्फ लिखा हुआ था! शॉल बुरा नहीं था अब स्कार्फ भी आ गया। जिसपर रोहमन ने तुरंत रिप्लाई करते हुए कहा, 'मेरे सरनेम का मजाक मत उड़ाओ।'


सुष्मिता काम को कर रहीं मिस: सुष्मिता ने लॉक डाउन के बारे में कहा, 'यह सबके लिए मुश्किल घड़ी है लेकिन अगर मुझसे पूछें कि मैं सबसे ज्यादा क्या मिस कर रही तो मैं कहूंगी कि अपना काम। मेरे ख्याल से दुनिया केवल घर में रहकर सरवाइव नहीं कर सकती। हम सबके पास कोई मकसद होना चाहिए जिससे हम सब स्वतंत्र रह सकें। उम्मीद करती हूं कि मई से हम सब वापसी करेंगे और अपने कामों में पूरी ताकत झोंक देंगे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushmita Sen directs the question at beau Rohman Shawl when a fan asks her about their marriage


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34EmFsH

No comments:

Post a Comment