Sunday, April 26, 2020

दीया मिर्जा ने शेयर किया गंगा नदी का वीडियो, लॉकडाउन के कारण पानी हुआ एकदम साफ

ऐक्‍ट्रेस दीया मिर्जा और दूसरे बॉलिवुड स्टार्स गंगा नदी के पानी का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण इसमें गंगा का पानी एकदम साफ नजर आ रहा है। ऋषिकेश के इस वीडियो में नदी का तल पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। वीडियो को रीट्वीट करते हुए दीया ने लिखा, 'ह्यूमन ऐक्‍टिविटी पर लॉकडाउन से नैचरल रिसॉर्स री-स्‍टोर हो रहे हैं। स्‍वच्‍छ पानी हेल्‍थ और प्रोग्रेस के लिए जरूरी है।' वीडियो को सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने भी रीट्वीट किया है। हर साल एक महीने के लॉकडाउन की सलाह दीया के फॉलोअर्स वीडियो को देखकर इसे अद्भुत बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'प्रकृति को मालूम है कि मनुष्‍यों के साथ कैसे चीजों का तालमेल रखना है।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने सलाह दी, 'क्‍या हमें हर साल नेचर को सपॉर्ट करने के लिए एक महीने का लॉकडाउन करना चाहिए?' पानी की क्‍वालिटी में सुधार सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के रियल टाइम डेटा से पता चलता है कि लॉकडाउन के दौरान नदी के पानी की क्‍वालिटी में सुधार आया है। खासतौर पर इंडस्ट्रियल शहरों में जहां से नदी गुजरती है। वाइल्‍डलाइफ में भी दिखे अच्‍छे संकेत न सिर्फ नदियां बल्कि वाइल्‍डलाइफ भी फल-फूल रहा है। हाल ही में जूही चावला ने मोर की कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं जिनमें वे मुंबई की आवासीय कॉलोनी में घूमते नजर आ रहे थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eVN3Dd
via IFTTT

No comments:

Post a Comment