Wednesday, April 29, 2020

डॉक्टर्स ने बताया, आखिरी वक्त तक एंटरटेन करते रहे ऋषि कपूर

बॉलिवुड इरफान खान के जाने के सदमे से उबर नहीं पाया था कि एक और बुरी खबर आ गई। दिग्गज अभिनेता ने कैंसर से लंबे संघर्ष के बाद गुरुवार को दुनिया से अलविदा कह दिया। गंभीर बीमाारी का पता चलने के बाद से अपने आखिरी वक्त तक वह हमेशा पॉजिटिव रहे। उनके डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि ऋषि ने उनको आखिरी वक्त तक एंटरटेन किया। रणधीर ने दिया था हेल्थ अपडेट उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि सांस में तकलीफ के चलते उन्हें बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। ऋषि के निधन की खबर के बाद अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलिवुड सिलेब्स ने ट्वीट कर दुख जताया था। मुस्कुराहट के साथ याद किए जाना चाहते थे ऋषि उनकी फैमिली की तरफ से जारी नोट में लिखा है कि ऋषि आंसुओं नहीं बल्कि मुस्कुराहट के साथ याद किए जाना चाहते थे। उन्होंने बीमारी के दौरान भी जिंदगी को उत्साह के साथ जिया। फैंस के प्यार के आभारी हमारे प्रिय ऋषि कपूर 2 साल ल्यूकेमिया से संघर्ष के बाद आज सुबह 8.45 पर हॉस्पिटल में शांति के साथ दुनिया छोड़ गए। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने बताया कि वह आखिरी वक्त तक उनका मनोरंजन करते रहे थे। वह दो महाद्वीपों में इलाज के दौरान हमेशा खुश और जिंदगी को पूरी तरह से जीने के लिए उत्साहित रहे। परिवार, दोस्त, खाना और फिल्में ही उनका फोकस रहता और जो भी उनसे इस दौरान मिलता वो हैरान रह जाता कि कैसे उन्होंने बीमारी को उनकी जीवंतता को नहीं छीनने दिया। वह अपने फैंस के प्यार के आभारी थे जो कि पूरी दुनिया से उन्हें मिल रहा था। उनके जाने पर वे सब समझेंगे कि वह चाहते थे कि उन्हें मुस्कुराहट के साथ याद किया जाए न कि आंसुओं के साथ। कानून का पालन करें नोट में लिखा है कि इस व्यक्तिगत क्षति के दौरान, हम यह भी समझते हैं कि दुनिया पर कठिन और मुसीबतभरा समय है। इकट्ठे होने और कहीं निकलने पर सख्ती है। हम उनके सभी फैंस और वेल-विशर्स और परिजनों के दोस्तों से दरख्वास्त करते हैं कि कानून का पालन करें। 2018 में कैंसर हुआ था डायग्नोस ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर का पता चला था। वह सितंबर 2018 में पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क में इलाज के लिए गए थे। वहां लगभग एक साल तक इलाज के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौट आए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35m4Hf0
via IFTTT

No comments:

Post a Comment