Tuesday, April 28, 2020

क्या आमिर खान ने भेजे गरीबों के लिए आटा और रुपयों से भरे पैकेट्स?

देशभर में के कारण लागू है और इस कारण बॉलिवुड में सारे कामकाज ठप हो गए हैं। बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले भी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उनकी फिल्म की शूटिंग भी रुक गई है और इस समय अपने घर पर वक्त बिता रहे हैं। हाल में आमिर खान ने सामने आते हुए कोरोना वॉरियर्स की तारीफ की थी जो इस महामारी से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में और वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आमिर अपने ही तरीके से इस परेशानी की घड़ी में गरीबों की मदद में लगे हुए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आटे से भरे हर पैकेट्स में 15 हजार रुपये कैश भी रखे हुए हैं। हालांकि नवभारतटाइम्स ऑनलाइन इस दावे को कन्फर्म नहीं करता है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आटे के बैग्स से भरे ट्रक को आमिर खान ने भिजवाया है और यह राहत सामग्री लॉकडाउन में परेशानी से जूझ रहे गरीबों के लिए भेजी गई है। यह बात किसी भी तरीके से साबित नहीं हुई है कि यह राहत सामग्री आमिर खान ने भेजी है और न ही आमिर की तरफ से इसे कन्फर्म किया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के कहर को देते हुए बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने बढ़चढ़कर डोनेट किया है। अभी तक सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ-करीना, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, विकी कौशल जैसे सितारों ने करोड़ों रुपये डोनेट किए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2yLJUVZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment