Monday, March 2, 2020

'सूर्यवंशी' का ट्रेलर दोबारा देखिए, इस बार गुलशन ग्रोवर की खामोशी और जैकी श्रॉफ के डायलॉग के लिए

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की धमाकेदार ऐक्शन पुलिस कॉप फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर आते ही छा गया है और हर किसी की जुबां पर अभी इसी का नाम है। ट्रेलर में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह की एंट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, लेकिन इन तीनों के बीच आपने इस फिल्म के जानदार विलन जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर को मिस तो नहीं कर दिया है। यकीनन बिना इन विलन के हमारे अक्षय, रणवीर और अजय देवगन फिल्म में फीके पड़ जाते। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं फिल्म के दो धमाकेदार विलन गुलशन ग्रोवर और जैकी श्रॉफ की, जिनकी मौजूदगी ही अक्षय, रणवीर और अजय को जांबाज पुलिस ऑफिसर बनने का मौका देगी। 93 के ब्लास्ट वाले विजुअल के साथ शुरू हुए इस ट्रेलर में अक्षय ऐंटी-टेररिजम स्क्वॉड (ATS) चीफ एसीपी वीर सूर्यवंशी का सबसे पहला सामना गुलशन ग्रोवर के साथ होता है। इस ट्रेलर में गुलशन कुछ भी नहीं कह रहे, लेकिन उनकी झलक ही जबरदस्त पावरफुल लग रही। इस समय गुलशन के कंधे पर हाथ रखकर अजय डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, 'मुंबई पुलिस पासपोर्ट पर धर्म देकर गोली नहीं चलाती, क्रिमिनल रेकॉर्ड देखकर ठोकती है।' इसके बाद इस फिल्म के सबसे बड़े विलन जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ की रात के अंधेरे में एंट्री होती है। जैकी श्रॉफ कहते नजर आ रहे हैं, 'हिन्दुस्तान ने मिरी किस्मत बदली, अब मैं हिन्दुस्तान की किस्मत पलट दूंगा।' ट्रेलर में जैकी श्रॉफ काफी दमदार दिख रहे हैं, जो अपनी एक झलक में ही दर्शकों पर छा जाते हैं। फिल्‍म में शानदार स्‍टारकास्‍ट है, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह के साथ-साथ कटरीना कैफ भी हैं। इस बार रोहित शेट्टी ने कारों के स्टंट्स और ऐक्शन के अलावा ऐसा लग रहा है कि डायलॉग्‍स पर भी काफी ध्यान रखा है। यकीनन 4 मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर से आप पल भर भी नजरें नहीं हटा पाएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38dCK8V
via IFTTT

No comments:

Post a Comment