वायरस से बचने के लिए पूरी दुनिया जूझ रही है। लोग घर से नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में हाउस हेल्प भी आइसोलेटेड हैं। इस दौरान सिलेब्स अपने घर की साफ-सफाई में लगे हैं। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है। वह इसमें बालकनी में सफाई करती नजर आ रही हैं। जरीन खान ने की जमकर सफाई कोरोना लॉकडाउन के बीच सिलेब्स घर की साफ-सफाई में लगे हैं। कई सिलेब्स अपने वीडियो शेयर कर चुके हैं। अब जरीन खान ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह जोर-शोर से सफाई करती नजर आ रही हैं। कटरीना भी करती दिखी थीं सफाई बीते दिनों कटरीना कैफ ने भी घर पर झाड़ू लगाने का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह झाड़ू को क्रिकेट बैट बनाती भी दिखाई दी थीं। उन्होंने बर्तन धोने का वीडियो भी शेयर किया था। घर पर रहें सुरक्षित बॉलिवुड सिलेब्स लगातार घर पर रहकर सुरक्षित रहने के लिए लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं। वह अपने फैंस से अपील भी कर रहे हैं कि लॉकडाउन का पालन करें और घर पर रहकर कोरोना को हराएं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39A8Z2O
via IFTTT
No comments:
Post a Comment