अपने संजीता अभिनय के लिए पहचान रखने वाले सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और हमेशा समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर अपने विचार रखते हैं। पिछले कुछ समय से के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन रखा गया है। हालांकि कुछ लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं जिसे देखते हुए रणदीप ने लोगों को उन्हीं की भाषा में लॉकडाउन फॉलो करने की सलाह दी है। दरअसल रणदीप हरियाणा के हैं इसलिए उन्होंने हरियाणा के लोगों को में ही उन्हें सलाह दी है। इस वीडियो में रणदीप ने हरियाणा के लोगों को कहा कि वे बाहर बैठकर हुक्का पीने, ताश खेलने और फालतू घूमना छोड़कर घर में रहें, घर में गीत, कहानी, रागिनी और चुटकुले एक-दूसरे को बताएं। रणदीप ने यह भी कहा है कि इस तरीके से कोरोना की महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग तब भी बाहर निकलते हैं तो पुलिस बाहर लाठी लेकर तैयार खड़ी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन का पूरे बॉलिवुड ने एक स्वर में समर्थन किया है जिसमें रणदीप भी शामिल हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप पिछली बार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' में दिखाई दिए थे। अब वह सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में विलन के किरदार में दिखाई देंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ydo8Kp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment