Tuesday, March 31, 2020

तब ऋषि कपूर ने माना था, बेटे रणबीर से बिगड़ गए थे रिश्ते

बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर पिछले ही साल न्यू यॉर्क से कैंसर का इलाज कराकर लौटकर आए हैं। जितने दिन उनका कैंसर का इलाज चला, उनके बेटे रणबीर ने उनका पूरा ख्याल रखा था। हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब ऋषि और रणबीर के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे थे। ऋषि ने इस बारे में एक बार खुलकर बात भी की थी कि उन्हीं के कारण उनके रिश्ते बेटे रणबीर के साथ खराब हो गए थे। कुछ साल पहले हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने माना कि जब रणबीर ने घर छोड़कर अलग रहने का फैसला किया तो यह उनकी खुद की गलती थी। एक समय था जबकि अपना घर छोड़कर अपनी तब की गर्लफ्रेंड कटरीना के साथ एक छोटे फ्लैट में लिव-इन में रहने लगे थे। ऋषि ने कहा कि उनके पिता राज कपूर ने उन्हें हमेशा पूरा स्पेस दिया था और यही वह रणबीर को भी देना चाहते थे। रणबीर की तारीफ करते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि वह (रणबीर) बहुत अच्छे बेटे हैं, सबकी बात सुनते हैं। ऋषि ने कहा, 'मैंने कभी रणबीर के करियर में दखलअंदाजी नहीं की। मुझे पता है कि मैंने खुद अपने बेटे के साथ रिश्ते खराब कर लिए जबकि मेरी पत्नी मुझे बताती रहीं कि मैं गलत कर रहा हूं लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रणबीर, मेरे और नीतू के साथ नहीं रहता था जो हमारे लिए ठीक नहीं था। अब हम एक नया घर बना रहे हैं जहां रणबीर और उसके परिवार के लिए काफी जगह होगी।' ऐसा माना जाता है कि ऋषि कपूर उस समय रणबीर और कटरीना के रिश्ते से ज्यादा खुश नहीं थे। हालांकि ऋषि कपूर यह मानते हैं कि रणबीर ने अपने समकालीन ऐक्टर्स में अपने काम से सबसे ज्यादा इज्जत कमाई है और वह रणबीर पर गर्व करते हैं। ऋषि ने कहा, 'रणबीर बहुत अच्छे व्यवहार का लड़का है। मैं जब उसकी उम्र का था तो बिल्कुल उल्टा था। मैं बेहद गुस्से वाला और घमंडी था। हालांकि अब मैं पहले के मुकाबले काफी नम्र हो गया हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Jt76KM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment