Saturday, March 28, 2020

लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी कामगारों की मदद कर रहे हैं सलमान खान

एक ओर जहां तमाम सिलेब्रिटी पर आरोप लग रहे हैं कि वह गरीबों की मदद नहीं कर रहे हैं, तो वहीं खबर है कि ने सभी क्राफ्ट असोसिएशंस से कहा है कि वह किसी भी डेली वेज सिने वर्कर के परिवार को राशन सहित किसी जरूरी चीज की कमी न होने दें। सूत्र बताते हैं कि सलमान ने कई असोसिएशंस से कहा है कि इस समय वह पैसे और खाने के किसी हिसाब-किताब में न पड़ें क्योंकि इसका सारा खर्च खुद सलमान उठाएंगे। सूत्र यह भी बताते हैं कि सलमान चैरिटी के काम की पब्लिसिटी में यकीन नहीं करते हैं, इसलिए उन्होंने असोसिएशंस से इस बारे में किसी को जानकारी देने से मना किया है। गौरतलब है कि सलमान खान अपना चैरिटी संगठन बीइंग ह्यूमन भी चलाते हैं जो कि जरूरतमंदों की मदद करता है। इससे पहले सलमान खान का यह संगठन मेडिकल और घर से जुड़े तमाम मामलों में लोगों की मदद कर चुका है। इसके अलावा सलमान खुद भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ऐक्टर रहे कवि कुमार आजाद सहित कई कलाकारों की मदद कर चुके हैं। फिलहाल सलमान खान कोरोना वायरस की वजह से के चलते अपने फार्महाउस पर करीबियों के साथ ठहरे हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग भी लॉकडाउन के कारण रुकी हुई है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39rozxm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment