चार फिल्मों की बैक-टु-बैक शूटिंग के बाद कोरोना आउटब्रेक के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का रास्ता अपना रहे हैं। वह अपने पेट्स और फैमिली मेंबर्स के साथ पनवेल फार्महाउस में एंजॉय कर रहे हैं। पनवेल फार्महाउस में हैं सलमान खान कोरोना के चलते फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का काम रुका हुआ है। भारत के सभी लोगों सहित सिलेब्स भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं। इसी बीच सलमान खान भी अपने परिवार के साथ अपने फार्महाउस निकल गए है। सल्लू ज्यादातर यहां अपने बर्थडेज या पार्टीज के दौरान ही जाते हैं। सलमान के साथ हैं अर्पिता की फैमिली उनके करीबी सोर्स ने बताया, 'उन्हें इस महीने के आखिर तक 'राधे' का शूट पूरा करना था। शूट कैंसिल होने के बाद वह अपन फार्महाउस निकल गए।' सलमान के साथ उनकी छोटी बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा भी हैं। सोर्स ने बताया कि सलमान बच्चों के शौकीन हैं और वह अर्पिता, आयुष और उनके बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहते थे। फार्महाउस में है लग्जरी जिम सोर्स के मुताबिक, उनके पनवेल फार्महाउस में बड़ा सा जिम है ताकि सलमान के वर्कआउट रिजीम पर फर्क न पड़े। यहां सबको घर का बना खाना सर्व किया जाता है। घर पर हैं पैरंट्स वहीं सलमान खान के पैरंट्स सलीम खान और सलमा खान बांद्रा वाले घर में हैं क्योंकि उन्हें ट्रैवल करने और ज्यादा लोगों के बीच रहने की अनुमति नहीं थी। सिचुएशन नॉर्मल होते ही सलमान वापस शहर आ जाएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QUgnj4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment