पिछले कुछ दिनों से हर तरफ और की शादी की चर्चा है। दोनों एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। अब इन दोनों की शादी अप्रैल में होने जा रही है और शादी की तैयारियां जारी हैं। बताया जा रहा है कि रिचा और अली की शादी की वेडिंग लिस्ट पूरी हो चुकी हैं और इस शादी में केवल बॉलिवुड ही नहीं बल्कि कई इंटरनैशनल सिलेब्रिटी को भी इन्वाइट किया गया है। एक ऑनलाइन रिपोर्ट की मानें तो रिचा और अली फजल ने यूके और यूएस के अपने दोस्तों को पहले ही शादी का इन्विटेशन भेज चुके हैं ताकि वे उसी हिसाब से शादी में शामिल होने के लिए अपना इंडिया का प्लान बनाकर रखें। इस इन्वाइट में अली फजल की मूवी 'विक्टोरियया ऐंड अब्दुल' में उनकी को-स्टार जूडी डेंच और उनकी आने वाली फिल्म 'डेथ ऑन द नायल' के डायरेक्टर केनेथ ब्रांगा भी शामिल हैं। रिचा ने यह भी संकेत दिया है कि वह अपनी शादी में 'लव सोनिया' में साथ काम कर चुकीं को भी इन्वाइट करने जा रही हैं। उन्होंने एक कॉमेंट में लिखा था, 'फ्रीडा, अप्रैल में आ जाओ।' रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि चूंकि इंटरनैशनल सिलेब्स काफी बिजी रहते हैं इसलिए जनवरी में ही उन्हें फोन करके इन्वाइट भी किया जा चुका है। बता दें कि रिचा-अली फजल के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया था कि अभी केवल शादी के रजिस्ट्रेशन की डेट फिक्स हुई है। यह कपल अप्रैल के लास्ट में शादी के बाकी सिलेब्रेशन कर सकता है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TdLPtT
via IFTTT
No comments:
Post a Comment