Tuesday, March 31, 2020

लॉकडाउन की वजह से भतीजे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे सलमान खान

के 38 साल के भतीजे अब्दुल्ला सोमवार को इस दुनिया में नहीं रहे। वह सलमान के काफी करीब थे। अब्दुल्ला का अंतिम संस्कार इंदौर में होगा लेकिन सलमान खान लॉक डाउन की वजह से वहां नहीं जा पाएंगे। सलमान ने किया इमोशनल पोस्ट सलमान खान के भतीजे का सोमवार को निधन हो गया। उनकी याद में सलमान खान ने इमोशनल मेसेज भी पोस्ट किया था। उनके साथ फोटो अपलोड करके सलमान ने लिखा था, तुमको हमेशा याद करूंगा। हार्ट अटैक से हुई मौत अब्दुल्ला की अचानक मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दुल्ला की मौत हार्ट फेल हो जाने से हुई है। सलमान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने बताया कि अब्दुल्ला का हार्ट फेल हुआ इसके बाद लंग्स में इनफेक्शन हो गया था। उन्होंने यह भी बताया कि उनका COVID-19 टेस्ट नेगेटिव था। कुछ दिन से तबीयत थी खराब रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल्ला को कुछ दिन से तबीयत खराब लग रही थी। इसके बाद उन्हें मुंबई अंधेरी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उन्हें बांद्रा के अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। फैमिली से बाद में मिलेंगे सलमान अब्दुल्ला सलमान और उनकी फैमिली के काफी क्लोज थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से सलमान अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। सलमान इस बात को लेकर काफी अपसेट भी हैं। सलमान के मैनेजर ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि सलमान पनवेल के फार्महाउस में हैं। देश में लॉकडाउन है इसलिए वह ट्रैवल नहीं कर सकते। अंतिम संस्कार अब्दुल्ला के होमटाउन इंदौर में होगा। सलमान बाद में परिवार से मिलेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2UyWsZ4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment