Friday, March 27, 2020

शाहरुख खान की अगली फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट?

पिछले काफी समय से के फैन्स के उनकी अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। अटकलें काफी लगाई गई हैं लेकिन शाहरुख ने अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्म घोषणा नहीं की है। पिछली बार शाहरुख खान ने आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की थी जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थीं। यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी और इसके बाद शाहरुख ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया। हालांकि 'फिल्मफेयर' की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की अगली फिल्म में उनके साथ एक बार फिर नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में काम कर सकते हैं जिन्होंने रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म 'वॉर' का डायरेक्शन किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। प्रॉजेक्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख के ऑपोजिट आलिया को कास्ट किया जा सकता है जो पिछली बार फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख के साथ दिखाई दी थीं। गौरी शिंदे के डायरेक्शन में बनी 'डियर जिंदगी' को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था और लोगों को शाहरुख-आलिया की जोड़ी भी काफी पसंद आई थी। अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्म रिपोर्ट तो नहीं आई है लेकिन अगर ऐसा होता है तो शाहरुख आलिया की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल तो कोरोना वायरस के कारण बॉलिवुड में सारी फिल्मों की रिलीज और शूटिंग रुकी हुई हैं। आलिया इस समय अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी काम कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Um5qJ0
via IFTTT

No comments:

Post a Comment