from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2vsHiee
via IFTTT
हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस का कहर जारी है। चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2835 तक पहुंच चुका है और 79 हजार 251 मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में सुपरस्टार जैकी चेन के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, जैकी ने खुद इंस्टा पोस्ट के जरिए यह साफ किया है कि घबराने की कोई बात नहीं है, वे सुरक्षित हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार जैकी का दुनियाभर में फैनबेस काफी बड़ा है। ऐसे में सभी प्रशंसक अपने स्टार की तबियत को लेकर खासे चिंतित थे। खुद जैकी ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो पोस्ट कर फैंस की चिंता खत्म कर दी है। उन्होंने लिखा- चिंता करने के लिए सभी का शुक्रिया, मैं सुरक्षित और तंदरुस्त हूं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी स्वस्थ होंगे।
चीन में एंटरटेनमेंट मार्केट को हो रहा है नुकसान
जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का अप्रैल प्रीमियर औऱ टूर कैंसिल हो गया है। वहीं, ‘मुलान’ का चीन में रिलीज होना भी अभी तय नहीं है। इन दोनों फिल्मों के लिए चीन में रिलीज होना बेहद फायदेमंद माना जाता है। साल 2015 में ‘स्पेक्टर’ ने चीन मे ग्रॉस 83.5 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था, जबकि ग्लोबली यह आंकड़ा 800 करोड़ डॉलर था। इसके अलावा ‘मिशन इंपॉसिबल’ सीरीज की सातवीं मूवी का प्रोडक्शन भी इस वायरस के चलते रोक दिया गया है।
इंडियन फिल्म्स के शेड्यूल बदले गए
चीन भारतीय फिल्मों का बड़ा मार्केट रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस के चलते करीब पांच फिल्मों की शूट लोकेशन बदली गई है। इनमें से तीन बॉलीवुड, एक तमिल और एक तेलुगु फिल्म है।
बॉलीवुड डेस्क.अमित कर्ण/मनीष भल्ला. दिसंबर 2018 के बाद से बॉलीवुड स्टार शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई है। लेकिन कमाई की बात करें तो उनकी कमाई 122 फीसदी बढ़ी है। फोर्ब्स के अनुसार 2018 में उनकी कमाई 56 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में 124 करोड़ रु. हो गई। हालांकि जो शाहरुख पहले विज्ञापन के भी किंग थे, उन्हें अब क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता रणवीर सिंह जैसे सितारों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
भास्कर से बात करते हुए शाहरुख के करीबियों ने बताया कि पिछले करीब एक साल में उनके पास 20 से 25 स्क्रिप्ट्स आई हैं। करीब पांच स्क्रिप्ट्स को उन्होंने जुबानी सहमति दी है। राजकुमार हिरानी, राज-डीके, अली अब्बास जफर और श्रीराम राघवन लगातार उनसे संपर्क में हैं।
निर्देशक राजकुमार हिरानी कहते हैं कि शाहरुख ने फिल्मों में कई लीक से हटकर भूमिकाएं चुनी हैं। कई बार वे पसंद की जाती हैं। कई बार नहीं। मेरे ख्याल से उनमें तो अभी बहुत सिनेमा बचा हुआ है।’फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा बताते हैं कि शाहरुख खान जुलाई में आ रही एक फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म में उनका स्पेशल अपीरियंस है। कोमल कहते हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म 2021 में आ सकती है। यह राजकुमार हिरानी के साथ होगी। हालांकि शाहरुख या उनकी टीम ने खुद किसी फिल्म की घोषणा अब तक नहीं की है।
ब्रैंड वैल्यू2017 में विराट से पिछड़े, अब 5वें स्थान पर
ऐसा रहा शाहरुख का बीता वर्ष
ब्रैंड एंडोर्समेंट में अब 8वें पायदान पर
सितारे | कुल ब्रैंड |
विराट कोहली | 30 |
रणवीर सिंह | 29 |
अक्षय कुमार | 26 |
दीपिका पादुकोण | 17 |
आयुष्मान खुराना | 17 |
टाइगर श्रॉफ | 16 |
कार्तिक आर्यन | 16 |
शाहरुख खान | 15 |
दिशा पाटनी | 15 |
स्रोत- डफ एंड फेल्प्स एनालिसिस टीएएम मीडिया रिसर्च (ब्रैंड 2019)
बॉलीवुड डेस्क. श्रद्धा कपूर को चाहने वाले को-एक्टर्स में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है। अब टाइगर श्रॉफ ने एक मीडिया इंटरेक्शन में खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में थे, तो उन्हें श्रद्धा के ऊपर बहुत बड़ा क्रश था। टाइगर ने अपने स्कूल के दिनों का यह राज उजागर करते हुए बताया कि हम सेम स्कूल में पढ़ते थे। उस समय मेरा श्रद्धा पर बहुत क्रश था, लेकिन मैंने उन्हें अपनी इस फीलिंग के बारे में कभी नहीं बताया, क्योंकि मैं बहुत डरता था।
टाइगर के दिल का यह राज तब सामने आया, जब श्रद्धा से यह पूछा गया कि क्या उन्हें कभी टाइगर पर क्रश था?
इस पर टाइगर बीच में रोकते हुए बोले- ‘उसे क्रश नहीं था, बल्कि मामला उल्टा था। स्कूल डेज में मैं उस पर मरा करता था।’ टाइगर की यह बात सुनकर श्रद्धा तो सरप्राइज्ड रह गईं। उनका जवाब था- ‘मुझे यह बात पता ही नहीं थी। अगर पता होती तो मैं इस मामले में जरूर कुछ करती।’
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने श्रद्धा को अपनी इस फीलिंग के बारे में क्यों नहीं बताया, तो टाइगर ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। वे बोले-यार मुझे डर लगता था। बस दूर से ही उसे देखा करता था और यह देखना किसी क्रीपी वे में नहीं होता था, बस उसे ताकता रहता था। जब वह अपने स्कूल के दालान से गुजरती थी तो उसके बाल हवा में उड़ते थे।
टाइगर के इन इमोशंस को सुनकर श्रद्धा अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं। उल्लेखनीय है कि टाइगर श्रॉफ से पहले, वरुण धवन भी खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें श्रद्धा पर क्रश था। उन्होंने तो एक टीवी शो के दौरान अपने दिल की यह बात बताकर श्रद्धा को रोमांटिक अंदाज में गुलाब का फूल भी दे डाला था।
बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ है। फिल्म में वे 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का रोल प्ले करेंगे। फिल्म की शूटिंग हाल तक राजस्थान के विभिन्न इलाकों में होती रही।
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो मेकर्स को इसमें इंडियन एयरफोर्स से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म के वॉर सीक्वेंस फिल्माने के लिए आर्मी की तरफ से टैंक्स और सेना के बड़े वैपन्स मुहैया करवाए जा रहे हैं। फिल्म में असल वायु सैन्य बलों ने भी शूटिंग की है।
बीकानेर से भुज आकर शूटिंग में जुटती हैं सोनाक्षी
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधापारया के रोल में हैं जिन्होंने भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज की औरतों के साथ मिलकर टूटे हुए एयर स्ट्रिप को बनाने में एयरफोर्स की मदद की थी। वे इस फिल्म के साथ ही बीकानेर में अपने एक और प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। वहां शूट से ब्रेक होने पर वे बीकानेर से 200 किलोमीटर दूर आकर ‘भुज’ की शूटिंग में जुटती हैं। वे जल्द पहुंच सकें इसके लिए इंडियन एयरफोर्स ने उन्हें हेलीकॉप्टर भी मुहैया करवाया है।
संजय दत्त निभा रहे जासूस का रोल
सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो बीकानेर वाला शेड्यूल फिल्म का लास्ट लेग है। यहां अजय तो शूट नहीं कर रहे पर फिलहाल संजय दत्त जरूर नजर आ रहे हैं। उनके किरदार को लेकर भी भास्कर के हाथ खास जानकारी लगी है कि वे फिल्म में भारतीय जासूस के रोल में हैं।
कुछ फिल्मों में की आर्मी ने मदद, कुछ को क्लीन चिट नहीं
बॉलीवुड डेस्क. यशराज फिल्म्स ने शनिवार को सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'राधे-यूअर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी। ये फिल्म ईद 2020 यानी 22 मई 2020 को रिलीज होगी। प्रोडक्शन हाउस ने इस बात की घोषणा अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की। इसके साथ ही यशराज ने फिल्म के दो फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किए। जिसमें सलमान का एक्शन लुक दिखाई दे रहा है। इनमें से एक पोस्टर में वे लेदर जैकेट और जींस पहने गोलियां चलाते दिख रहे हैं, वहीं दूसरे पोस्टर में जींस-टीशर्ट में नजर आ रहे हैं।
फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए यशराज फिल्म्स ने लिखा, 'यशराज फिल्म्स की वर्ल्ड वाइड रिलीज। #राधे- यूअर मोस्ट वांटेड भाई इन सिनेमाज, ईद 2020'। बताया जा रहा है कि मार्च मेंरिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के साथ इस फिल्म का टीजर भीजारी हो सकता है।
सलमान के अपोजिट होंगी दिशा पाटनी
इस फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं और सलमान के साथ ये उनकी तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों वांटेड और दबंग 3 में भी काम कर चुके हैं। फिल्म में सलमान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी। इसके अलावा रणदीप हुडा और जैकी श्रॉफ भी फिल्म में दिखाई देंगे। यशराज फिल्म्स के अलावा सलमान खान, सोहैल खान और अतुल अग्निहोत्री इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं।
सलमान और ईद का सुपरहिट कॉम्बिनेशन
ये ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की आठवीं फिल्म होगी। इससे पहले इस त्योहार पर रिलीज हुई उनकी सभी सात फिल्में सुपरहिट रही हैं।साल 2009 में आई फिल्म 'वांटेड' ईद पर रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद दबंग (2010), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015) और सुल्तान (2016) भी ईद पर रिलीज हुई और ये सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं।
##बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छोटी बच्ची के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे महिला आत्मरक्षा केंद्र के ग्रेजुएशन-डे के मौके पर आज इस बच्ची से मिलकर बेहद खुशी हुई और दुनिया को आगे ले जाने का उसका ये आत्मविश्वास ही हमारी टीम को लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।' अपने इस ट्वीट को उन्होंने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे को भी टैग किया, जो खुद भी उस प्रोग्राम में मौजूद थे।
अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वे बच्ची से पूछते हैं कि आप सेल्फ डिफेंस क्यों सीख रही हैं? जवाब में वो कहती है, 'क्योंकि मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है। मैं भी उसका हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन बॉल पकड़ में नहीं आने की वजह से नहीं बन सकी। तब मेरी मां ने मुझसे कहा कि यदि आप आत्मरक्षा करना सीख लोगे तो आप भी गेंद को हासिल कर सकोगे।' आगे बच्ची ने कहा, 'मैं उन लड़कियों (खिलाड़ियों) से लड़ना नहीं चाहती, लेकिन उनसे कहना चाहती हूं, तुम भी मेरे साथ मत लड़ना।'
अक्षय बोले- 'आई एम प्राउड ऑफ यू'
बच्ची की बातें सुन अक्षय कहते हैं, 'मुझे आप पर गर्व है, मुझे आप पर बहुत गर्व है।' फिर आदित्य ठाकरे के पूछने पर बच्ची बताती है कि, 'मैं फुटबॉल में गोलकीपर और स्ट्राइकर की भूमिका निभाती हूं।' अक्षय की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो उनकी अगली रिलीज फिल्म 'सूर्यवंशी' है, जो कि 24 मार्च को रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे और पृथ्वीराज के अलावा 'अतरंगी रे' भी है।
हॉलीवुड डेस्क. जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ का ट्रेलर 10 भाषाओं में रिलीज किया गया है। हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ बॉन्ड के फैंस इस ट्रेलर को भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, पंजाबी, मलयालम, कन्न्ड़ में देख सकते हैं। भारत में यह फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।
फिल्म की खास बात है कि इसका क्लाइमैक्स तीन अलग तरीकों से शूट किया गया है। फिल्म के निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा के मुताबिक वे नहीं चाहते कि फिल्म की कोई भी जानकारी लीक हो।
डैनियल क्रैग की फिल्म का ट्रेलर भले ही 10 भाषाओं में सामने आया है, लेकिन फिल्म केवल 5 भाषाओं में रिलीज होगी। ओरिजिनल लैंग्वेज इंग्लिश के साथ ही यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे 51 साल के डेनियल क्रेग सबसे लंबे समय तक बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर बन गए हैं। उन्होंने 2005 से लेकर अब तक 4 जेम्स बॉन्ड फिल्में की हैं। आगामी "नो टाइम टु डाई" उनकी पांचवीं फिल्म होगी।
चीन मार्केट पर कोरोनावायरस का असर
कोरोनावायरस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ने लगा है। हॉलीवुड की चर्चित सीरीज में से एक जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाइ’ का बीजिंग प्रीमियर कैंसिल हो गया है। अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक इस वायरस के चलते प्रमोशनल टूर को भी रोक दिया गया है।
‘नो टाइम टू डाई’भारत में 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। कोरोनावायरस के चलते चीन में बीते माह से सिनेमा बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर थियेटर शुरु भी होते हैं तो चीनी प्रशंसक फिल्म स्टार्स को नहीं देख पाएंगे, क्योंकी इस दौरान सभी को चीन से दूर रहने की सलाह दी गई है।
बॉलीवुड डेस्क. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर 2 मार्च (सोमवार) को रिलीज होगा। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श का कहना है कि वे यह ट्रेलर देख चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगी। उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है।
आदर्श ने लिखा है, "एक्सक्लुसिव 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर देखा। वाकई शानदार। 'सूर्यवंशी' ने फिर यह साबित कर दिया कि रोहित शेट्टी मनोरंजन के निर्विवाद बादशाह हैं। अक्षय कुमार को एक्शन मोड में देखकर अच्छा लगा। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए तैयार रहिए। यह बहुत बड़ी विजेता साबित होने वाली है।"
4 मिनट का होगा ट्रेलर
आदर्श ने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट लंबा है। 2 मार्च को इसे मुंबई में एक इवेंट में रिलीज किया जाएगा। सिंघम (अजय देवगन), 'सिम्बा' (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होंगे।
##फिल्म में कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जैकी श्रॉफ और विवियन भटेना की भी अहम भूमिका होगी। अजय देवगन और रणवीर सिंह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे।
बॉलीवुड डेस्क. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए एक्टर आयुष्मान खुराना की जमकर तारीफ की। ये तारीफ उन्होंने आयुष्मान की फिल्म 'अंधाधुन' में उनकी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए की। शुक्रवार को किए ट्वीट में गायिका ने लिखा, 'आयुष्मान जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुनआज देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं, वो भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बहुत बधाई देती हूं और आपको भविष्य में और यश मिले ऐसी मंगल कामना करती हूं।' इसके बाद खुराना ने भी उन्हें जवाब देते हुए प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया कहा।
आयुष्मान ने लिखा, 'लता दी आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।' उधर मंगेशकर के ट्वीट को देख अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट करने लगे। ज्यादातर यूजर्स ने इस तारीफ के लिए आयुष्मान को बधाई दी और लिखा कि ये शब्द किसी पुरस्कार से कम नहीं।बता दें कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंधाधुन' साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसमें आयुष्मान के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे ने लीड रोल निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी।
अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के जवाब ## ## ## ##बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान हाल ही में मुंबई में पत्नी गौरी के डिजाइनिंग स्टोर में हुए एक इवेंट पर पहुंचे। इस दौरान गौरी ने मीडिया से बातचीत की और 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से दूरशाहरुख की तारीफ करते हुए उनके लिए एक नया करियर ऑप्शन भी सुझा दिया।
डिजाइनिंग में करियर बनाएं शाहरुख: गौरी ने कहा, शाहरुख को डिजाइनिंग की बेहतरीन समझ है। वह घर में डिजाइनिंग के लिहाज से कई बदलावों के सुझाव देते रहते हैं। अभी जब शाहरुख किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं तो मैं उन्हें सलाह दूंगी कि भविष्य में वह डिजाइनिंग के बारे में बतौर सेकंड करियर ऑप्शन सोचें क्योंकि वह बेहतरीन डिजाइनर हैं।
डीडीएलजे का बने दूसरा पार्ट: गौरी से जब मीडिया ने पूछा कि हाल ही में भारत आए डोनल्ड ट्रंप ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेकी तारीफ की थी तो आपको कैसा लगा था? इसपर गौरी बोलीं, मैं शाहरुख और आदित्य चोपड़ा से कहूंगी कि अब उन्हें फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने के बारे में सोचना चाहिए।
कमबैक कर सकते हैं शाहरुख: 2018 में रिलीज हुई जीरो के बाद से शाहरुख फिल्मों में नजर नहीं आए हैं। फैन्स लंबे समय से दोबारा उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेक़रार हैं। शाहरुख ने अभी तक किसी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन खबरें हैं कि वह राज कुमार हिरानी की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं जिसकी शूटिंग अगस्त 2020 से शुरू हो सकती है।
हॉलीवुड डेस्क. मशहूर सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस सिंगिंग बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया। निक कई बार पर चैरिटी के लिए बेसबॉल मैच खेल चुके हैं।
एक चैट शो में पहुंचे निक ने बताया कि, एक समय वे बेसबॉल में करियर बनाने को लेकर बेहद गंभीर थे। उन्होंने बताया कि 2008-09 में हम टूर पर थे और शिकागो में रुके हुए थे। मेरा मन था कि, लेखक, पत्रकार या इस तरह का कोई काम करूं, लेकिन सबसे बड़ा सपना मेरा बेसबॉल टीम के लिए खेलने का था।
निक जोनस सिंगिंग फील्ड का बहुत बड़ा नाम हैं। निक बिलबोर्ड आर्टिस्ट 100 चार्ट्स पर 81 हफ्तों तक रहे थे। वे अपने भाईयों कैविन और जो के साथ जोनस ब्रदर्स बैंड में शामिल हैं। इस बैंड ने वॉट मैन गॉटा डू, सकर जैसे हिट गाने दिए हैं।
टीवी डेस्क. टेलीविजन शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दसवां सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार को चैनल ने इस शो का एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश एक टास्क करती नजर आ रही हैं। वे मॉनिटर लिजर्ड (गोह) को एक बक्से से निकालकर जालीदार पिंजरे में रखती हैं और उसके दरवाजे को लॉक कर देती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारे छोटा पैकेट बड़ा धमाका तेजस्वी प्रकाश से मिलिए। खतरों के खिलाड़ी 10 के पहले एलिमिनेशन को रात 9 बजे कलर्स पर देखिए।'
रोहित से कहा- आप जाकर चेक करो
तेजस्वी जब गोह को पिंजरे में बंद कर वापस आती हैं, तो बाकी कंटेस्टेंट उन्हें बताते हैं कि गोह बाहर आ गया है। तब तेजस्वी शो के होस्ट रोहित शेट्टी के पास आकर कहती हैं, 'ऐ मैंने तो लॉक किया था, आपका लॉक ठीक नहीं है, आप जाकर चेक करो। मम्मी की कसम'
रोहित कहते हैं मैं इधर क्या चपरासी है?
तेजस्वी की बात सुन रोहित मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'अरे मैं क्या इधर क्या पियून है'? आगे वे कहते हैं 'बेटा गूगल पर रोहित शेट्टी टाइप कर मालूम पड़ेगा रोहित शेट्टी कौन है।' दोनों की बातें सुन बाकी प्रतिभागी लगातार हंसते रहे।
हॉलीवु़ड डेस्क. एक्टर और कोरियोग्राफर रॉबर्ट हॉफमैन इंडिया टूर पर हैं। रॉबर्ट ने कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता बच्चों से हुई इस मुलाकात को बेहद खास बताया। उन्होंने बताया कि वे भारत में एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। ‘स्टेप अप2: द स्ट्रीट्स’, ‘शी इज द मैन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रॉबर्ट जाने माने डांसर भी हैं।
उन्होंने बताया, मैं डांसिंग के लिए हमेशा बहुत उत्साहित रहता हूं। खासतौर से उन लोगों के साथ जो अपने जीवन के सबसे गंभीर दौर में हैं। उन्होंने बताया कि अगर मैं दूसरी चीजों से उनका ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं, तो यह काफी अच्छा है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे आज यह मौका मिला।
बताया भारत में क्या है पसंद
हॉफमैन बीते हफ्ते से भारत में हैं। उन्होंने बताया कि, मुझे सबसे दिलचस्प चीज जो लगी वो है यहां के लोगों का उथल-पुथल जीवन को संभालने का तरीका। उन्होंने बताया कि वे ब्लो मीडिया के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। फिलहाल वे मुंबई और दिल्ली में एक डांस क्लास में शामिल होंगे, इसके बाद वे यूरोप का रुख करेंगे।
बॉलीवुड डेस्क. सुनील शेट्टी शुक्रवार को मुंबई में एक स्टोर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान जब उनसे दिल्ली में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिता मांगी गई तो उन्होंने उन लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया, जो इसमें शामिल हुए। शेट्टी ने यह भी कहा कि जब किसी पुलिसवाले को मारा जाता है तो उन्हें बहुत दुख होता है। साथ ही कहा कि सभी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और उसके इम्प्लीमेंटेशन को समझने की जरूरत है।
हमारी सोच वैसी हो गई है: शेट्टी
शेट्टी ने कहा, "हमारी सोच वैसी हो गई है। हम सरकार को या इनको-उनको दोष देते हैं। लेकिन अगर अलग रास्ते पर जा रहे हैं तो किसी के बोलने पर हम ही जा रहे हैं न। इंडिया की खूबसूरती यही है कि सभी कल्चर के लोग साथ रहते हैं। मेरे अपने परिवार में हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सब हैं। इसी तरह मैं अपने देश को देखता हूं। अगर हर एक यह ठान ले कि हम झगड़ा नहीं करेंगे, राजनीतिक फायदा किसी को भी हो, नुकसान हमें क्यों हो? तो सब ठीक हो सकता है।"
'दुख होता है, जब पुलिसवाले को मारा जाता है'
सुनील ने अपनी बातचीत में आगे कहा, "सीएए को समझना बहुत जरूरी है। उसके इम्प्लीमेंटेशन को समझना जरूरी है। दुख होता है, जब एक ऐसे इंसान को मारा जाता है, जो पुलिस की वर्दी में है। एक इंसान जो देश के लिए सबकुछ कर रहा है आर्मी, नेवी, एयरफ़ोर्स, पुलिस, सीआरपीएफ, मुझे लगता है कि हमें इन सबका सम्मान करना सीखना बहुत जरूरी है।"
बॉलीवुड डेस्क. श्रुति हासन उन अभिनेत्रियों में से हैं जो बॉडी शेमिंग से हार नहीं मानती हैं। हाल ही में उन्होंने बॉडी शेमिंग करने वालों के लिए लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर यह बात भी कुबूल की है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और इसे लेकर उनके मन में कोई शर्मिंदगी नहीं है।
मेरी लाइफ है मेरा चेहरा है
श्रुति ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ''मैं लोगों के विचारों के हिसाब से नहीं चलती जो कभी यह कमेंट करते हैं कि मैं बहुत मोटी दिखती हूं तो कभी उन्हें लगता है कि मैं बहुत पतली हूं। कोई भी फेमस या साधारण व्यक्ति इस पोजिशन पर नहीं कि वह दूसरे को जज कर सके और यह सही भी नहीं। मैं यह बताकर बेहद खुश हूं कि यह मेरी लाइफ है, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है जिसके लिए मुझे बिल्कुल शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। क्या मैं इसे प्रमोट करती हूं? नहीं मैं इसके खिलाफ हूं? नहीं- बस इतनी सी बात है कि मैंने इस तरह से जीना चुना है। हम अपने और बाकियों के साथ सबसे बड़ा फेवर बस इतना कर सकते हैं कि हम अपने शरीर और मन के बदलावों को कुबूलना शुरू करें।''
बॉलीवुड डेस्क. 2001 में फिल्म 'मेडनेस' से डेब्यू लेकिन 'ये दिल आशिकाना' से लोकप्रियता हासिल करने वाले करण नाथ लगभग 10 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म 'तेरा क्या होगा जॉनी' 2010 में रिलीज हुई थी और अब करण 'गन्स ऑफ बनारस' में नजर आएंगे जो कि 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अपने किरदार, लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी और कई सारी बातें करण ने दैनिक भास्कर से साझा कीं।
‘गन्स ऑफ बनारस’ 2017 में दुनिया को अलविदा कह गए विनोद खन्ना के कॅरिअर की आखिरी फिल्म है। वह फिल्म में करण के पिता के किरदार में नजर आएंगे। विनोद जी के साथ शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए करण बोले, 'मैं सेट पर उनके साथ बिताए वक्त को भूल नहीं सकता। वह फिल्म में मेरे पिता बने हैं लेकिन असल में भी वह मुझे अपने बेटों अक्षय और राहुल की तरह ही मानते थे और कहते थे तू भी मेरा बेटा है। एक बार हमने रात 3 या 4 बजे के आसपास शूटिंग की और तब विनोद जी मेरे काम से इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे गले लगा लिया था। उनकी यह बात मुझे ताउम्र याद रहेगी।'
फिल्म के किरदार पर करण ने कहा, "मैं लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहा। इस दौरान हर पल बड़े परदे पर वापसी की चाह भी रही। कई जगह ऑडिशन दिए लेकिन बात नहीं बनी। निराशा तो हुई लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। ऐसे में जब गन्स ऑफ बनारस में गुड्डू शुक्ला का रोल ऑफर हुआ तो मैं इसे निभाने से इनकार नहीं कर सका। गुड्डू का किरदार बनारस से जुड़ा है।
गुड्डू तेज तर्राट लड़का है, गुस्से में रहता है और किसी के आगे झुकता नहीं। ऐसे में मैंने गुड्डू के रोल के लिए काफी तैयारी की क्योंकि रियल लाइफ में मैं ऐसा नहीं हूं। मैं शूटिंग शुरू होने से चार महीने पहले ही बनारस चला गया था। वहां के लड़कों का रहन-सहन, चाल-चलन को गौर से देखा और किरदार में देसीपन लाने के लिए काफी वक्त वहां के लोगों के साथ ही गुजारा। मैंने पांच सितारा होटल के बजाए बनारस की गलियों में अपना समय गुजारा और किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत की। फिल्म में कई सारे एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं जिनके लिए काफी तैयारी की है। एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने सभी स्टंट्स बेहतरीन तरीके से करवाए हैं। '
फिल्म 2007 में आई धनुष स्टारर तमिल हिट फिल्म ‘पोल्लाधवन’ की हिंदी रीमेक है जिसको लेकर करण ने कहा, 'मैंने जब फिल्म शुरू करने से पहले पोल्लाधवन देखी तो इसकी स्टोरीलाइन देखकर दंग रह गया था। हिंदी में शूट करने से पहले हमने कहानी में थोड़े से बदलाव किए क्योंकि पोल्लाधवन काफी डार्क मूवी थी।'
करण 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभा चुके हैं। इस फिल्म के रीमेक बनने की खबरों पर उन्होंने कहा, 'मुझे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती। अगर रीमेक बनाया जा रहा है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं। कई ऐसी कहानियां हैं जो कि दर्शकों के सामने बारबार अलग तरीके से कही जा सकती हैं ताकि इसकी लोकप्रियता और बढ़ सके।'