Tuesday, October 1, 2019

ह्यूमन कम्प्यूटर शकुंतला देवी पर बन रही फिल्म में मां-बेटी बन रहीं विद्या और सान्या ने शुरू की रीडिंग

बॉलीवुड डेस्क.विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा ने ह्यूमन कम्प्यूटर शकुंतला देवी की लाइफ पर बन रही बायोपिक की तैयारी शुरू कर दी है। सितम्बर 2019 में इस फिल्म से विद्या बालन का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। अबुंदन्तिया एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रीडिंग सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। फिल्म में सान्या, शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जी के रोल में नजर आएंगी।

कैसे नाम पड़ा ह्यूमन कम्प्यूटर: 1977 में डलास यूनिविर्सटी में शकुंतला का मुकाबलाकम्प्यूटर ‘यूनीवैक’ से हुआ। शकुंतला को गणना करके 201 अंकों की एक संख्या का 23वां मूल निकालना था। इसे हल करने में उन्हें 50 सेकंड लगे। वहीं ‘यूनीवैक’ ने इसके लिए 62 सेकंड का समय लिया। इसके बाद से दुनियाभर में शकुंतला को ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से जाना जाने लगा।


कौन थीं शकुंतला देवी : शकुंतला देवी मैथ्स जीनियस के तौर पर जानी जाती थीं। गणित पर धाकड़ पकड़ के चलते उनका नाम 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था। उन्होंने कई किताबें भी लिखीं जिसमें नॉवेल, मैथ्स पर बेस्ड बुक्स, पजल और एस्ट्राेलॉजी बुक्स भी शामिल हैं। उनकी किताब ‘द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल्स’ को भारत में होमोसेक्सुअलिटी पर बेस्ड पहली स्टडी के तौर पर लिया जाता है।

ऑल वूमेन टीम :इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं और इसका स्क्रीनप्ले उन्होंने नयनिका महतानी के साथ मिलकर लिखा है। वहीं फिल्म की डायलॉग राइटर इशिता मोइत्रा हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह संभवत: पहली ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसमें डायरेक्शन से लेकर राइटिंग और मेन लीड तक की कमान महिलाओं के हाथों में हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vidya Balan Sanya Malhotra kick start script reading session for Shakuntala Devi Biopic
Vidya Balan Sanya Malhotra kick start script reading session for Shakuntala Devi Biopic
Vidya Balan Sanya Malhotra kick start script reading session for Shakuntala Devi Biopic
Vidya Balan Sanya Malhotra kick start script reading session for Shakuntala Devi Biopic


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o7xOky

No comments:

Post a Comment