Saturday, October 19, 2019

ब्रेकअप के कारण मुस्कुरा नहीं रहे हैं कार्तिक आर्यन?

काफी समय से और के अफेयर की चर्चा थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें भी सामने आई हैं जिसमें कहा जा रहा है कि अब दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं। बताया जा रहा है कि कार्तिक और सारा एक-दूसरे को टाइम ही नहीं दे पा रहे थे इसलिए उन्होंने आपसी सहमति से दूरियां बना ली हैं। हाल में कार्तिक आर्यन को देखा गया और वह शायद अपने इस कथित से दुखी दिख रहे थे। हमेशा स्माइल करते रहने वाले कार्तिक आर्यन ने फटॉग्रफर्स को पोज देने से भी मना कर दिया। कार्तिक आर्यन को वाइट हुडी और ब्लैक पैंट्स में देखा गया था। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक सूत्र ने बताया था कि कार्तिक और सारा भले ही अलग हो गए हों लेकिन अच्छे दोस्त बने रहेंगे। जल्द ही वह अपनी आने वाली फिल्म 'आज कल' का प्रमोशन साथ में करना शुरू करेंगे। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इम्तियाज अली की 'आज कल' के अलावा भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ 'पति पत्नी और वो' के रीमेक और कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' में भी दिखाई देंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2o1sK1v
via IFTTT

No comments:

Post a Comment