Monday, October 21, 2019

मदिराक्षी मुंडले ने इस दिवाली घर पर रखी लक्ष्मी पूजा, को स्टार्स को किया इन्वाइट

टीवी डेस्क. हाल ही में लांच हुए नए माइथो शो "जग जननी मां वैष्णो देवी - कहानी माता रानी की" दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस शो में मां लक्ष्मी का किरदार निभा रही मदिराक्षी मुंडले ने दिवाली के मौके पर अपने घर लक्ष्मी पूजा रखी है, जहां उन्होंने अपने को स्टार को भी अपने घर इन्वाइट किया है ताकि वह मां लक्ष्मी का आशीर्वाद ले सकें।

मदिराक्षी मुंडले बताती हैं, "शो में मां लक्ष्मी का किरदार निभाना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। मां लक्ष्मी लोगों के घर-घर में बसती और इनके भक्त इनकी इतनी श्रद्धा से भक्ति करते हैं। ऐसे में इस दिवाली के मौके पर मैंने अपने घर मां लक्ष्मी की पूजा रखी है, जिससे सभी आकर मां का प्रसाद और आशीर्वाद ले सकें। मेरे लिए मां लक्ष्मी का किरदार निभाना उनके द्वारा मिले प्रसाद से कम नहीं है। मैं चाहती हूं कि मुझपर मां की कृपा इसी तरह बनी रहे और हमारा शो खूब आगे जाए।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Madirakshi Mundle organized Lakshmi Puja at home on the occasion of Diwali, invites the stars


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BIQivr

No comments:

Post a Comment