Monday, October 21, 2019

कटरीना की ब्यूटी लाइन 'के-ब्यूटी' हुई लॉन्च, कैम्पेन वीडियो में नजर आईं नयनतारा और साइना नेहवाल

बॉलीवुड डेस्क. कटरीना कैफ का ड्रीम प्रोजेक्ट के-ब्यूटी लॉन्च हो गया है। इस ब्यूटी लाइन में करीब 64 आइटम्स हैं, जिसके लिए कटरीना ने नायका डॉट कॉम की मदद ली है। कैट के ब्यूटी लाइन लॉन्चिंग कैम्पेन का स्पेशल वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें साइना नेहवाल, साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आई हैं।

ग्लैमर और केयर है मेन :कटरीना कहती हैं- उनके यह प्रोडक्ट्स ग्लैमर और केयर के बीच का ब्रिज हैं। क्योंकि मेरी अब तक की जर्नी में मेकअप का अहम रोल रहा है। इसलिए मैंने मेकअप के लिए अपने प्यार को इस तरह जाहिर करने का सपना देखा था।

इंस्टाग्राम पर बनाया पेज :कटरीना ने अपनी ब्यूटी लाइन का इसी नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी बनाया है। जिसमें उन्होंने प्रोडक्ट की बाकी जानकारी भीशेयर की है। बात अगर कैट के फिल्मी प्रोजेक्ट की करें तो वे अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Katrina Kaif Launched her Beauty line Kay By Katrina named Kay Beauty


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BygGrE

No comments:

Post a Comment