Monday, October 21, 2019

सलमान ने शुरू किया प्रमोशन, सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नाम बदलकर किया 'चुलबुल पांडे'

बॉलीवुड डेस्क. बी टाउन स्टार्स के बीच यह ट्रेंड फेमस हो गया है कि वे अब अपनी फिल्मों में निभा रहे किरदारों का नाम ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी बदल लेते हैं। इसी कड़ी में सलमान ने भी फिल्म प्रमोशन करने के लिए ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे अकाउंट्स पर अपना नाम चुलबुल पांडे कर लिया है।

दो दिन में आ रहा है ट्रेलर : सलमान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है- दो दिन में आ रहा है दबंग 3 का ट्रेलर। इसमें उन्होंने एक वीडियो के जरिए फिल्म में सोनाक्षी के किरदार रज्जो को इंट्रोड्यूस करवाया है। साथ ही लिखा है- हिन्दुस्तानी सभ्यता की चक्की से बनी हमारी सुपर सेक्सी रज्जो।

दिसम्बर में रिलीज होगी फिल्म : सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म दबंग 3 साल के आखिरी महीने में क्रिसमस वीक यानी 20 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में किच्चा सुदीप, प्रमोद खन्ना भी नजर आएंगे।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan Changed his name on social media accounts for promoting movie Dabangg 3


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32EqKLO

No comments:

Post a Comment