Sunday, October 20, 2019

जल्द अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण?

और की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता है। 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया है अब खबर आ रही है कि यह पॉप्युलर जोड़ी जल्द ही रुपहले पर्दे पर एक बार फिर साथ दिखाई दे सकता है। एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो रणबीर ने डायरेक्टर की अगली फिल्म के लिए अपनी फरवरी की डेट्स दे दी हैं और वह जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग शुरू कर सकते हैं। एक सूत्र ने बताया कि यह एक रोमांटिक कॉमिडी फिल्म होगी और दोनों ही स्टार्स ने फरवरी से शूटिंग किए जाने के लिए अपनी सहमति दे दी है। बता दें कि दीपिका इस समय 'छपाक' और '83' में बिजी हैं जबकि रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में बिजी हैं। यह दीपिका और रणबीर की एक साथ चौथी फिल्म होगी। वैसे पहले ऐसी भी चर्चा थी कि लव रंजन पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगने के कारण दीपिका उनके साथ काम करने से इनकार कर सकती हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि वह इस फिल्म में काम कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31udeJe
via IFTTT

No comments:

Post a Comment