तापसी पन्नू अपनी स्ट्रॉन्ग ऐक्टिंग के दम पर लगातर फिल्मों में स्ट्रॉन्ग जगह बना रही हैं। इसके लिए उन्हें साथी कलाकारों से भी तारीफें मिलती हैं जिनमें से एक दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले बीटाउन क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत की बहन रंगोली ने तापसी पर तंज कसते हुए उन्हें 'कंगना रनौत की सस्ती कॉपी' कहा था। इसके बाद भी उन्होंने तापसी के खिलाफ कई बातें ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कीं। कंगना और उनकी बहन से मिल रहे इस तरह के नेगेटिव कॉमेंट्स पर अब तापसी ने खुलकर बात की है। उन्होंने रिऐक्शन देते हुए कहा, 'जिस तरह रंगोली और कंगना मुझ पर लगातार ध्यान देते हैं उससे मुझे लगता है कि ये दोनों बहनें मुझसे बहुत प्यार करती हैं। इसके लिए मैं उन्हें सलाम करती हूं क्योंकि मेरे पास उन्हें अटेंशन देने का कोई समय नहीं है। मुझे लगता है कि मैं उनके लिए काफी ज्यादा मायने रखती हूं।' 'मैं ऐसी किसी भी शख्स पर अपना समय बर्बाद नहीं करती जो मेरे लिए मायने नहीं रखता या फिर जो मुझे पसंद नहीं है। मुझे कभी कभी बहुत गौरवान्वित महसूस करती हूं कि वे दोनों मुझ पर इतनी मेहनत और समय लगाते हैं, जबकि यह सब मेरे लिए मायने भी नहीं रखता है। मैंने कभी कंगना के खिलाफ कुछ गलत नहीं किया। हम बस फिल्म पिंक की स्क्रीनिंग पर मिले थे और वहां मैंने उनसे बस हाय बोला था। मैं तो बाय तक नहीं बोल पाई थी उनसे।' तापसी ने आगे कहा कि, 'प्यार और नफरत दोनों दिल से आती हैं, इसलिए मुझे लगता है कि मैंने उनके दिल में जगह बना ली है। मैं इस बात से इस वजह से भी हैरान हूं क्योंकि मुझे पता ही नहीं है कि मैंने आखिर ऐसा किया क्या है जो मुझे टारगेट पर लिया जा रहा है। कंगना एक अच्छी अदाकारा थीं, हैं और तब तक रहेंगी जब तक वह अच्छी फिल्में करती रहें। वह और उनकी बहन मुझे पसंद नहीं करतीं, यह मेरे लिए किसी भी तरह मायने नहीं रखती है'। 'बुली को जो बात सबसे ज्यादा नापसंद आती है वह यह कि आप उनकी बातों पर प्रतिक्रिया न दें और यही मैं करती भी हूं। वे दोनों खुद अपने लिए गड्ढा खोद रही हैं, जिसमें वह और गहराई तक जाती जा रही हैं। मैं अभी भी अच्छी फिल्में कर रही हों और अच्छे किरदार पा रही हूं। मुझे ऑडियंस से भी बहुत प्यार मिल रहा है। मेरे लिए उनके कारण कुछ भी नहीं बदला है। मैं और कंगना दोनों ही स्ट्रॉन्ग ओपिनियन रखते हैं। यहां तक कि और भी कई लोग हैं जो इस तरह के हैं और ये चीज कोई पेटेंट नहीं है।' 'मैं अभी भी बतैर ऐक्टर उनका सम्मान करती हूं, लेकिन इससे ज्यादा नहीं। एक इंसान होने के नाते मुझे नहीं लगता कि मैं प्रफेशनल चीजों के अलावा और किसी में भी उनकी और ध्यान देना चाहूंगी। मैं इस चीज से घबराती भी नहीं हूं क्योंकि मुझे इससे नुकसान नहीं होने वाला। यह सिर्फ उन्हें और चीजें बोलने के लिए प्रोवोक करेगा और मैं फिर से उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगी।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2pzwnfy
via IFTTT
No comments:
Post a Comment