Tuesday, October 22, 2019

'पद्मावत' के लिए सलमान, ऐश्‍वर्या और अजय को रीकास्‍ट करना चाहेंगे शाहिद कपूर

संजय लीला भंसाली की '' को दर्शकों और क्रिटिक्‍स का भरपूर प्‍यार मिला था। फिल्‍म में , दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्‍य किरदारों में थे। सभी की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर नए रेकॉर्ड्स बनाए थे। शाहिद कपूर हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंचे। यहां जब उनसे पूछा गया कि लीड कैरक्‍टर्स के तौर पर वह किन तीन लोगों को 'पद्मावत' के लिए रीकास्‍ट करना चाहेंगे। इसके जवाब में ऐक्‍टर ने कहा कि असल में '' उस फिल्‍म में भी बेहतर काम करेगी। बता दें, 'हम दिल दे चुके सनम' का डायरेक्‍शन भी संजय लीला भंसाली ने किया था। इसमें सलमान खान, ऐश्‍वर्या राय और अजय देवगन लीड रोल में थे। यह फिल्‍म तीनों ही ऐक्‍टर्स के करियर की सबसे सफल फिल्‍मों में से एक मानी जाती है। यही नहीं, शो में शाहिद ने प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस को रिलेशनशिप अडवाइस भी दे डाली। उन्‍होंने कहा, 'जितना हो सके, एक-दूसरे के बैकग्राउंड को बेहतर तरीके से समझिए क्‍योंकि आप बिल्‍कुल अलग बैकग्राउंड्स से हैं। जब ऐक्‍टर से उनके भाई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को रिलेशनशिप अडवाइस देने के लिए पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'बैलेंस वर्क ऐंड पर्सनल स्‍पेस।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2BAwOcb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment