Wednesday, October 2, 2019

ऋतिक-टाइगर की फिल्म 'वॉर' का क्रेज, रिलीज से एक दिन पहले आधी रात तक बिके 4.05 लाख के टिकट

बॉलीवुड डेस्क.ऋतिक रोशन और टाइगर की फिल्म 'वॉर' जयंती पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 'वॉर' की रिलीज से एक दिन पहले ही करीब 4.05 लाख रुपए की टिकट्स बिक गईं थीं, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

'वॉर' ने हासिल की टॉप पोजीशन

फिल्म

कलेक्शन (रिलीज से पहले

बिके टिकट्स का अमाउंट)

1 वॉर 4.05 लाख
2 प्रेम रतन धन पायो 3.40 लाख
3 ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान 3.30लाख
4 भारत 3.16लाख
5 सुल्तान 3.10 लाख
6 दंगल 3.05लाख
7 संजू 2.94लाख
8 टाइगर जिंदा है 2.76लाख
9 मिशन मंगल 2.71लाख

(इस कलेक्शन में पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में बेचे गए टिकट्स का अमाउंट शामिल है।)

war

अब तक प्रेम रतन.. रही टॉप पर : वॉर से पहले दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के नाम ही यह रिकॉर्ड था। फिल्म की3.40 लाख की टिकट्स रिलीज से पहले ही बिक गईं थीं। ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने ऐसा करने वाली टॉप 9 फिल्मों की लिस्ट शेयर की है।

45 से 50 करोड़ कमा सकती है फिल्म : ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के अनुसार फिल्म वॉर ओपनिंग डे पर 45 से 50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। इसके पहले ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के नाम है। फिल्म ने 2018 में दिवाली पर रिलीज के दिन 52.25 करोड़ रुपए कमाए थे।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hrithik Roshan and Tiger Shroff movie War sold more then 4 lakh rupees ticket before release day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mPTdhO

No comments:

Post a Comment