Wednesday, July 31, 2019

एक्ट्रेस दिया मिर्जा और साहिल संघा हुए एक दूसरे से जुदा, इंस्टाग्राम पर लिखा- हम हमेशा दोस्त रहेंगे

पति साहिल से अलग हो गईं दीया मिर्जा, सोशल मीडिया पर की घोषणा

बॉलिवुड अभिनेत्री ( ) और उनके पति ने अलग होने का निर्णय ले लिया है। 18 अक्टूबर 2014 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन दोनों एक-दूसरे को 11 साल से डेट कर रहे थे। दीया ने साहिल से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया ( Twitter and Instagram ) पर की है। शादी से पहले साहिल और दीया बिजनस पार्टनर हुआ करते थे। दीया ने सोशल मीडिया में लिखा है कि वह साहिल से अलग जरूर हो रही हैं, लेकिन दोनों अपनी दोस्ती बरकरार रखेंगे। दीया ने लिखा, '11 साल तक जिंदगी साथ बिताने के बाद, हम आपसी सहमति से निर्णय लेकर अलग हो रहे हैं। हम अलग जरूर हो रहे हैं, लेकिन आपसी प्यार और सम्मान के साथ दोस्त रहेंगे।' दिया ने अपने इस स्टेटमेंट में अपने परिवार, दोस्तों और मीडिया का धन्यवाद किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3361fTW
via IFTTT

भूमि को थी थोड़ी और लंबाई की ख्‍वाहिश, बताया इनसिक्‍यॉरिटी से कैसे करती हैं डील

ऐक्‍ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'पति पत्‍नी और वो' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें वह कार्तिक आर्यन और अनन्‍या पांडे के साथ नजर आएंगी। हाल ही में ऐक्‍ट्रेस ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया कि वह इनसिक्‍यॉरिटी से कैसे डील करती हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि हर किसी के पास अपनी तरह की इनसिक्‍यॉरिटी होती है लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आप अपने आसपास कैसे लोगों से घिरे हैं। भूमि ने आगे कहा कि किसी भी शख्‍स को या तो खामियों को स्‍वीकार कर लेना चाहिए या फिर उन्‍हें दूर करने की कोशिश करनी चा‍हिए। ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, वह खुश हैं और सौभाग्‍यशाली हैं कि उनके आसपास ऐसे लोग हैं जो उनकी तरह सोचते हैं। बातचीत के दौरान भूमि कहती हैं कि काश वह थोड़ी लंबी होतीं या उनके ज्‍यादा बाल होते। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें नहीं लगता कि कोई भी 100 पर्सेंट कॉन्‍फिडेंट होता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो 'पति पत्‍नी और वो' के अलावा भूमि 'सांड की आंख' में नजर आएंगी। इस फिल्‍म में उनके साथ तापसी पन्‍नू भी दिखेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KflCpk
via IFTTT

प्रभास के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, फिल्म 'साहो' का गेम होगा लॉन्च

'बाहुबली' फेम प्रभास और स्टारर फिल्म '' को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। 'बाहुबली' सीरीज के बाद प्रभास को चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर लोगों को बहुत पसंद आया है, टीजर देखने के बाद फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। खबर है कि 'साहो' के मेकर्स फिल्म की रिलीज़ के साथ ही इस फिल्म के किरदारों से जुड़ा एक गेम वर्जन लॉन्च करेंगे। 'साहो' के किरदारों का गेम वर्जन फिल्म के साथ ही रिलीज़ होगा। इस समय तेजी से गेम पर काम किया जा रहा है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस गेम का पोस्टर भी शेयर किया है। गेम्स और ऐक्शन के दीवानों को यह गेम जरूर पसंद आने वाला है। इस गेम के पोस्टर में आप प्रभास को देख सकते हैं, जहां उनके सामने फाइटर्स बंदूकें लेकर खड़े हैं। फिल्म 'साहो' का डायरेक्शन सुजीत ने किया है। अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं, जल्द ही फिल्म के गानें भी रिलीज़ किये जाएंगे। यह फिल्म पहले 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' और अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' भी 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है, जिसकी वजह से मेकर्स ने 'साहो' की रिलीज़ को बड़ी ही समझदारी से आगे बढ़ा दिया है। अब यह फिल्म 30 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और कई अन्य ऐक्टर्स भी नजर आएंगे। इस फिल्म को तीन भाषाओं, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज़ किया


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MvRiJN
via IFTTT

एक ही कार में पार्टी से निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

'कबीर सिंह' की सफलता के जश्न में डूबीं कियारा आडवाणी ने बीती रात अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने बॉलिवुड के दोस्तों और अपने करीबियों के लिए शानदार बर्थडे पार्टी रखी। बॉलिवुड के तमाम सिलेब्रिटीज़ इस पार्टी में नजर आए, जिसमें शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर मनीष मल्होत्रा और करण जौहर तक शामिल हुए। हालांकि, इस पार्टी में जिन्होंने सबका अटेंशन अपनी ओर खींचा वह थे सिद्धार्थ मल्होत्रा। कियारा सिद्धार्थ के साथ ही पार्टी से बाहर निकलीं। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की अफेयर की अफवाहें इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अब इस पार्टी का यह विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ-साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, कैमरे में दोनों साथ कैप्चर जरूर हुए, लेकिन दोनों ने रुक कर कैमरे के सामने पोज़ नहीं दिया। वैसे, शाहिद के साथ रुककर कियारा ने पपराजी को कई पोज़ दिए। दोनों के रिश्तों को लेकर तब अफवाहें उड़ने लगीं, जब अक्सर कियारा और सिद्धार्थ साथ नजर आए। हालांकि, दोनों अपने रिश्ते की बात को नकार चुके हैं। कियारा अपने इंटरव्यू में यह बता चुकी हैं कि वह सिद्धार्थ को डेट नहीं कर रहीं। दूसरी तरफ, सिद्धार्थ ने भी करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कहा था कि वह कियारा को डेट नहीं कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि जिस तरह की अफवाहें अखबारों में हैं, काश वे सच हों। उनकी इन बातों से साफ पता चलता है कि सिद्धार्थ अपने रिलेशनशिप को लेकर पॉज़िटिव हैं। हालांकि, दोनों अगली फिल्म 'शेरशाह' में साथ भी नजर आनेवाले हैं। सिद्धार्थ की आनेवाली फिल्म है 'जबरिया जोड़ी' जिसमें वह परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आनेवाले हैं। वहीं कियारा अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज़' में दिलजीत दोसांझ के साथ दिखेंगी, जिसमें करीना कपूर भी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZmIg5m
via IFTTT

दुल्‍हनिया सीरीज के तीसरे पार्ट में भी नजर आएंगे वरुण और आलिया?

और की जोड़ी को दर्शकों ने 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में काफी पसंद किया था। अब खबर है कि दोनों ऐक्‍टर्स इसके तीसरे पार्ट में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण और आलिया दोनों से मिलकर इस पर बात कर सकते हैं जिन्‍होंने पहली दो फिल्‍मों को प्रड्यूस किया था। दोनों ऐक्‍टर्स एकसाथ अभिषेक वर्मन की फिल्‍म कलंक में नजर आए थे जो कि बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' में बिजी हैं जिसमें वह श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा 'कुली नं 1' के ऑफिशल रीमेक में भी सारा अली खान के साथ दिखेंगे। वहीं, आलिया की झोली में कई इंट्रेस्टिंग फिल्‍में हैं। वह महेश भट्ट की 'सड़क 2', करण जौहर की 'तख्‍त', अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्‍त्र', एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्‍लाह' में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MvQGUE
via IFTTT

रिलीज के तीसरे हफ्ते में 150 करोड़ के आंकड़े के करीब ऋतिक की ऋतिक रोशन की फिल्म

कन्नड़ फिल्म तिथि के हिंदी रीमेक में बहल के निर्देशन में अभिनय कर सकते हैं संजय

कन्नड़ फिल्म तिथि के हिंदी रीमेक में बहल के निर्देशन में अभिनय कर सकते हैं संजय

अपने हॉलिवुड करियर के लिए शाहरुख खान के शुक्रगुजार है गुलशन ग्रोवर

बॉलिवुड के अनेक कलाकार जैसे इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अनुपम खेर और प्रियंका चोपड़ा की बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन स्टार्स में एक और नाम भी शामिल है जिसने वर्ल्ड सिनेमा में खूब काम किया है और वह नाम है बॉलिवुड के 'बैडमैन' का। गुलशन ने हाल में अपने संस्मरण 'बैड मैन' नाम की एक किताब के रूप में रिलीज किए हैं। इस संस्मरण में गुलशन ने बताया है कि वह अपने हॉलिवुड करियर के लिए के आभारी हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें साल 1997 में पहली हॉलिवुड फिल्म का ऑफर मिला था और वह उस समय फिल्म 'यस बॉस' की शूटिंग कर रहे थे। यह शाहरुख खान ही थे जिन्होंने गुलशन को इतना कॉन्फिडेंस दिया कि वह इस मौके का सही फायदा उठाकर हॉलिवुड फिल्म साइन कर लें। उस समय को याद करते हुए गुलशन ने बताया कि वह काफी कन्फ्यूज थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। तब उन्होंने इस ऑफर के बारे में शाहरुख को बताया और उन्होंने ही गुलशन को समझाया कि उन्हें यह ऑफर स्वीकार कर लेना चाहिए। आगे गुलशन ने बताया वह इस बात से भी डरे हुए थे कि बीच में शूटिंग छोड़ने पर अजीज मिर्जा काफी नाराज हो सकते हैं लेकिन शाहरुख ने सब कुछ मैनेज कर लिया। यही नहीं, गुलशन ने बताया कि जब वह 'द सेकंड जंगल बुक: मोगली ऐंड बालू' की शूटिंग कर रहे थे तो सबकुछ बहुत आसान नहीं था क्योंकि केवल 2 ही दिन में उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। हालांकि बाद में उन्होंने गुलशन को वापस बुला लिया क्योंकि उन्हें एक बड़ी आखों वाला इंडियन ऐक्टर चाहिए था। फिल्म की शूटिंग के बाद जब गुलशन इंडिया वापस आए तो अजीज मिर्जा उनके काफी खुश थे। इस बात पर गुलशन काफी अचंभित थे और शायद इसीलिए वह शाहरुख के शुक्रगुजार भी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Ykgx8Y
via IFTTT

तीन तलाक कानून पास होने पर टीवी स्टार्स ने खुशी जाहिर की

MLA मनजिंदर सिरसा पर बरसे बॉलिवुड सिलेब्‍स के फैंस, ड्रग के नशे में चूर होने का लगाया था आरोप

हाल ही में दिल्‍ली के राजौरी गार्डन से उस वक्‍त चर्चा में आ गए जब उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्‍ट किया। इसमें कई बॉलिवुड सिलेब्‍स नजर आ रहे थे और उन्‍होंने आरोप लगाया कि सभी ड्रग्‍स के नशे में चूर हैं। यह विडियो करण जौहर के घर पर रखी गई एक प्राइवेट पार्टी का था जिसमें दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, अयान मुखर्जी समेत तमाम ऐक्‍टर्स दिख रहे हैं। अब इस मामले में इन स्‍टार्स के फैंस ने सोशल मीडिया पर एमएलए को घेरा है। कई यूजर्स ने पूछा कि बिना सबूत के सिरसा कैसे नतीजों पर पहुंच गए। यही नहीं, सिरसा ने सिलेब्‍स पर जो ड्रग अब्‍यूज का आरोप लगाया, उसके लिए भी लोगों ने उन्‍हें लताड़ लगाई। इससे पहले पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ मिलिंद देवड़ा ने भी मनजिंदर एस सिरसा पर निशाना साधा था। उनके दावों को मिलिंद ने ना सिर्फ खारिज किया था बल्कि वह उन पर जमकर बरसे थे। देवड़ा ने कहा था कि उनकी पत्‍नी पूजा शेट्टी देवड़ा भी पार्टी में मौजूद थीं जो कि करण जौहर के घर पर रखी गई थी। देवड़ा के मुताबिक, पार्टी में मौजूद कोई भी शख्‍स ड्रग के नशे में नहीं था। सिरसा के आरोपों पर जवाब देते हुए पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ ने ट्वीट किया था, 'मेरी पत्‍नी भी उस शाम मौजूद थीं और विडियो में दिख रही हैं। ड्रग के नशे में कोई नहीं था, ऐसे में झूठ फैलाना और उन लोगों को बदनाम करना जिन्‍हें आप नहीं जानते, बंद करें। मुझे आशा है कि आप बिना शर्त माफी मांगने का साहस दिखाएंगे।' बता दें, सिरसा ने विडियो शेयर कर ट्वीट किया था, 'उड़ता बॉलिवुड, फिक्‍शन वर्सेस रिऐलिटी। देखिए बॉलिवुड के लोग कैसे गर्व के साथ ड्रग की अवस्‍था में खुद को दर्शाते हैं। मैं ड्रग अब्‍यूज के खिलाफ आवाज उठाता हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YkQSNB
via IFTTT

तो 'हाउसफुल 4' होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी कॉमिडी फिल्‍म?

'हाउसफुल' सीरीज दर्शकों की सबसे पसंदीदा फ्रैंचाइज रही है। इसके सभी पार्ट्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया और बॉक्‍स ऑफिस पर सभी को काफी सफलता थी। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि '' बॉलिवुड की सबसे बड़े बजट की कॉमिडी फिल्‍म होगी। एक सूत्र के मुताबिक, फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट काफी बड़ी है। फिल्‍म के डायरेक्‍टर चेंज होने के बाद दोनों को ही पेमेंट किया गया है। बता दें, फिल्‍म का निर्देशन पहले साजिद खान कर रहे थे लेकिन अब इसे फरहाद सामजी बना रहे हैं। यही नहीं, नाना पाटेकर को भी फिल्‍म से रिप्‍लेस किया गया तो उन्‍हें भी भुगतान किया गया है। सूत्र ने आगे बताया कि यह कॉमिडी फिल्‍म पुनर्जन्म पर आधारित है। फिल्‍म के लिए दो सिनेमेटोग्राफर्स काम कर रहे हैं जो कि 16वीं के साथ-साथ 21वीं सेंचुरी को भी कैप्‍चर करेंगे। इसके अलावा फिल्‍म के गानों के लिए 7 म्‍यूजिक कंपोजर्स काम कर रहे हैं और इसे कई लोकेशन्‍स पर फिल्‍माया जा रहा है। फिल्‍म रीशूट भी हुई है जिस वजह से यह अब तक की बन रही है। बता दें, 'हाउसफुल 4' में , रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, राणा दग्गुबाती, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे ऐक्‍टर्स नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KgsJ0H
via IFTTT

इंडियन आर्मी के साथ विकी कौशल ने बिताया समय, इंस्‍टाग्राम पर शेयर की तस्‍वीर

फिल्‍म 'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाले ऐक्‍टर विकी कौशल ने हाल ही में इंडियन आर्मी के साथ समय बिताया। इस दौरान वह काफी खुश नजर आए। ऐक्‍टर ने इंडियन आर्मी के जवानों के साथ अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस पर उन्‍होंने कैप्शन दिया, 'खुश हूं जो अरुणाचल प्रदेश के तवांग की भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका मिला।' वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी अब करण जौहर की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 'तख्‍त', 'भूत पार्ट वन- द हॉन्‍टेड शिप' और फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में नजर आएंगे। इस बायॉपिक को मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी। 'राजी' के बाद यह मेघना के साथ विकी की दूसरी फिल्म होगी। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध के समय सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के प्रमुख थे। हाल में एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने कहा था कि फिल्म में सैम मानेकशॉ जैसे नैशनल हीरो का किरदार निभाना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। विकी ने यह भी बताया कि इस फिल्म में सैम के लुक के लिए उन्हें काफी ध्यान रखना होगा और इसकी शूटिंग साल 2021 से शुरू होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3338WKN
via IFTTT

अर्जुन कपूर ने वरुण धवन को किया ट्रोल, कहा- इसने पक्‍के से आईब्रो कराया है

ऐक्‍टर वरुण धवन फिल्‍मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक तस्‍वीर शेयर की। यह तस्‍वीर उनकी अपकमिंग फिल्‍म '' की रैप-अप पार्टी की है जिसमें वह श्रद्धा कपूर और के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, 'आ रहे हैं 24 जनवरी को आपके पास। बाय-बाय।' इसके बाद ऐक्‍टर के पोस्‍ट पर नोरा ने लिखा, 'हम स्‍नैक्स की तरह लग रहे हैं।' वरुण के पोस्‍ट पर तमाम सिलेब्‍स और फैंस के कॉमेंट्स आने लगे। इसके बाद ऐक्‍टर ने नोरा से पूछा कि क्‍या वह लोगों के आईब्रो करती हैं। इस पर ऐक्‍टर अर्जुन कपूर का जो जवाब आया, वह बेहद मजेदार है। अर्जुन ने नोरा को टैग करते हुए लिखा, 'वरुण ने जरूर अपना आईब्रो बनवाया है।' देखें कॉमेंट्स: 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' की बात करें तो डायरेक्‍टर रेमो डिसूजा की इस फिल्‍म में राघव, शक्ति मोहन, अपारशक्ति खुराना, धर्मेश और पुनीत पाठक जैसे ऐक्‍टर्स भी नजर आएंगे। फिल्‍म जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SVsFay
via IFTTT

नितेश तिवारी की 'रामायण' में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण बनें राम और सीता?

फिल्ममेकर नितेश तिवारी और रवि उडयावर अपनी अगली फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। यह फिल्म हिंदू पौराणिक ग्रंथ '' पर आधारित होगी और बताया जा रहा है कि इसे 3डी में शूट किया जाएगा। इस बड़ी घोषणा के बाद इस फिल्म के लिए लीड ऐक्टर्स के नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट की मानें तो भगवान के किरदार के लिए से संपर्क किया गया है और उन्होंने इस बड़े बजट की फिल्म के लिए अपनी सहमति भी दे दी है। फिल्मफेयर की इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है प्रड्यूसर मधु मंटेना ने इस फिल्म में के किरदार के लिए को लिए जाने पर जोर दिया है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए नितेश तिवारी ने कहा, 'मैं 'रामायण' पर काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। जैसे ही मैं अपनी फिल्म 'छिछोरे' पूरी कर लूंगा तो मैं 'रामायण' पर काम करना शुरू कर दूंगा। यह मेरे लिए एक चैलेंजिंग प्रोजेक्ट होगा क्योंकि मेरे ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि मैं इसे देश के सम्मान के तौर पर पेश कर सकूं।' बताया जा रहा है कि इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू और तमिल में बनाया जाएगा और यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से तैयार की जाएगी। अभी नितेश तिवारी अपनी फिल्म 'छिछोरे' पर काम कर रहे हैं जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर मुख्य रोल में हैं। रितिक की हालिया फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है जबकि दीपिका अपनी अगली फिल्म 'छपाक' में दिखाई देंगी जिसमें वह एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रहो में होंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Yu73TW
via IFTTT

मालदीव्‍स में शाहरुख और अबराम ने इंजॉय की जेट स्‍की राइड, देखें विडियो

इंडस्‍ट्री में कहा जाता है कि शाहरुख खान बेहतरीन ऐक्‍टर तो हैं ही, वह एक पर्फेक्‍ट फैमिली मैन भी हैं। वह हमेशा इस बात की कोशिश करते हैं कि काम से वक्‍त निकालकर अपने परिवार के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर पाएं। हाल ही में वह अपनी पत्‍नी गौरी खान और बच्‍चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ वकेशन के लिए मालदीव्‍स पहुंचे थे। उनके इस हॉलिडे की कई तस्‍वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अब कुछ और विडियोज भी सामने आए हैं जिनमें महासागर में इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं, गौरी फैमिली की पिक्‍चर्स क्‍लिक करती दिख रही हैं। देखें फोटो और विडियोज: वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख आखिरी बार डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म 'जीरो' में एक बौने के किरदार में नजर आए थे। फिल्‍म में उनके साथ अनुष्‍का शर्मा और कटरीना अहम किरदारों में थीं। फिलहाल सुपरस्‍टार ने अब तक कोई प्रॉजेक्‍ट साइन नहीं किया है। वह अभी कई कहानियों को देख रहे हैं। फैंस उनकी अगली फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3337Yhs
via IFTTT

भारत की पहली महिला हॉर्स जॉकी का रोल प्‍ले करेंगी तापसी पन्‍नू

'बदला', 'मुल्‍क' और अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म 'गेम ओवर' में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब ऐक्‍ट्रेस को एक और फिल्‍म के लिए अप्रोच किया गया है। यह फिल्‍म हॉर्स जॉकी रूपा सिंह की बायॉपिक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नाम शबाना' के डायरेक्‍टर शिवम नायर ने उन्‍हें फिल्‍म के लिए अप्रोच किया है जो कि रूपा सिंह की जिंदगी पर बेस्‍ड है। डायरेक्‍टर ने इसके लिए राइट्स ले लिए हैं और अभी फिल्‍म की कहानी पर काम कर रहे हैं। उन्‍होंने यह आइडिया तापसी को सुनाया है जो कि ऐक्‍ट्रेस को पसंद आया है। हालांकि, बाउंड स्‍क्रिप्‍ट लॉक होनी बाकी है और इसीलिए नरेशन अभी पेंडिंग है। कहा जा रहा ह कि यह प्रॉजेक्‍ट अगले साल फ्लोर पर जा सकता है। सूत्र ने बताया कि सैफ अली खान और श्रद्धा कपूर के साथ उज्‍मा अहमद की बायॉपिक को भी शिवम अगले साल शुरू करने का प्‍लान कर रहे हैं। इस बीच तापसी उन प्रॉजेक्‍ट्स को पूरा करेंगी जिसके लिए उन्‍होंने हामी भर दी है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि 2020 के मध्‍य में वह रूपा सिंह की बायॉपिक की तैयारियां शुरू करेंगी। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो तापसी अब मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह एक साउथ की फिल्‍म, अनुभव सिन्‍हा की 'थप्‍पड़' और अनुराग कश्‍यप की एक फिल्‍म भी कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OwpVSm
via IFTTT

पति विराट कोहली के साथ मियामी में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं अनुष्‍का शर्मा

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली के साथ मियामी में हैं। दोनों की फ्लोरिडा की तस्‍वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। तस्‍वीरों में अनुष्‍का ब्लू पैंटसूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, विराट ब्लैक आउटफिट में काफी कूल दिख रहे हैं। इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दूसरी तस्‍वीरों में विराट और दोस्‍तों के साथ ऐक्‍ट्रेस अपने दिन को इंजॉय करती नजर आ रही हैं। यहां उन्‍होंने ब्‍लैक और वाइट कलर का कैमिसोल टॉप पहन रखा जबकि कोहली फ्लोरल शर्ट में दिख रहे हैं। तस्‍वीरें देखकर साफ नजर आ रहा है कि यह कपल साथ में अच्‍छा समय बिता रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्‍का आखिर बार डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म 'जीरो' में नजर आई थीं। फिल्‍म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ जैसे ऐक्‍टर्स भी दिखे थे। अब तक अनुष्‍का ने कोई नया प्रॉजेक्‍ट साइन नहीं किया है। कहा यह भी जा रहा है कि वह अभी किसी फिल्‍म को साइन करने की जल्‍दी में भी नहीं हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2yqjKEv
via IFTTT

तो इस साल नवंबर में शादी करेंगे सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल?

सुष्‍मिता सेन और रोहमन शॉल फैंस को अक्‍सर सोशल मीडिया फोटोज के जरिए कपल गोल्‍स देते रहते हैं। वे बॉलिवुड के सबसे खूबसूरत कपल्‍स में से एक माने जाते हैं। गोवा में हुई सुष्‍मिता के भाई राजीव की शादी के दौरान ऐक्‍ट्रेस और रोहमन ने काफी टाइम साथ में बिताया था। अब लेटेस्‍ट रिपोर्ट्स की मानें तो यह कपल अपने रिलेशनशिप को एक कदम आगे ले जा सकता है। कहा जा रहा है कि दोनों इस साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहमन पहले ही सुष्मिता को प्रपोज कर चुके हैं और ऐक्‍ट्रेस ने भी हां कर दी है। अब दोनों वेडिंग सेरिमनी के लिए अच्‍छे समय को देख रहे हैं। बता दें, दोनों अक्‍सर नई-नई जगहों पर देखे जाते हैं और बीते दिनों वे साथ में आरमीनिया में बच्‍चों के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे थे। सुष्मिता ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की थी जिसमें रोहमन और बेटियों अलीशा व रेनी के साथ नजर आई थीं। गौरतलब है कि पिछले महीने सुष्मिता और रोहमन के ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं लेकिन उसके बाद उनके कई फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए जिसने ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZkTuat
via IFTTT

अनुष्का शर्मा को मिला सबसे पावरफुल सुपरस्टार का अवॉर्ड, शेयर किया विडियो

हर साल की तरह इस साल भी नवभारत टाइम्स की 69वीं सालगिरह का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर फिल्म, संस्कृति, प्रशासन और खेल जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें से एक अनुष्का शर्मा भी थीं। अनुष्का ने इस मौके का एक विडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अनुष्का इस इवेंट में कोरल ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी में पहुंची थीं और फटॉग्रफर्स के आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। अनुष्का शर्मा ने इस इवेंट का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें मेकअप रूम से लेकर स्टेज तक की झलकियां नजर आ रही हैं। उन्हें इस इवेंट में मोस्ट पावरफुल सुपरस्टार अवॉर्ड से नवाजा गया। अनुष्का ने इस अवॉर्ड सेरिमनी की तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। 'एनबीटी उत्सव' के इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने यहां कलाकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर तापसी पन्नू, काजोल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना, सिंगर सुखविंदर, विकी कौशल जैसे तमाम स्टार्स मौजूद थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YbteD0
via IFTTT

एजेंट ने कहा, आपकी कास्टिंग तो हो गई, अब कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा: पलोमी घोष

कोंकणी फिल्म 'Nachom-ia Kumpasar' में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए नैशनल अवॉर्ड का तमगा अपने नाम कर चुकीं और अभिनेता सूरज पंचोली के साथ फिल्म '' ( ) पूरी कर अभी-अभी लौटीं बॉलिवुड की बेहतरीन अभिनेत्री ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में बताया कि वैसे तो बॉलिवुड में काम के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन एक बार एक फिल्म मेकर के मैनेजर ने उन्हें कहा था कि फिल्म के लिए तो उन्हें फाइनल कर लिया गया है, बस अब कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। पिछले काफी समय से दुनिया भर की महिलाएं के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रही हैं। वे अपने साथ हुए हर तरह कि वह कहानियां शेयर कर रही हैं, जहां भी उनका यौन शोषण करने की बात की गई। बॉलीवुड में भी कई अभिनेत्रियों ने इस मुद्दे पर गंभीरता से खुलकर बात की। वैसे इस तरह की बातचीत के शुरू होने के बाद एक बदलाव जरूर आया है। यौन शोषण से जुड़ी बातचीत के दौरान पलोमी घोष ने भी अपने साथ हुई एक बातचीत का जिक्र किया है। जब एक फिल्म मेकर के मैनेजर ने उन्हें फिल्म में कास्टिंग के बात कॉम्प्रोमाइज करने की बात की थी। पलोमी बताती हैं, 'देखिए वैसे तो कास्टिंग काउच के मामले में मेरा लक बड़ा अच्छा रहा है। मैं कभी भी किसी बुरी नियत वाले इंसान के संपर्क में नहीं आई, शायद मेरा व्यक्तित्व ऐसा है कि लोगों को कास्टिंग काउच के लिए मैं अप्रोचबल नहीं लगती हूं। बस एक बार मैं पृथ्वी थिअटर के प्रांगण में बैठी थी, तभी एक सज्जन पुरुष मेरे पास आए और बताया कि वह साउथ की एक फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं, जिसके लिए ऐक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे मेरी फोटो मांगी और पूछा कि क्या मैं साउथ की फिल्म करना चाहूंगी। उन्होंने अपना मेल आई डी दिया, मैंने उन्हें अपनी तस्वीरें भेजीं।' 'तीन दिन बाद मुझे एक फोन आया, सामने वाली की आवाज बहुत वजन थी और साउथ इंडियन टोन था। उन्होंने कहा कि आप सिलेक्ट हो गईं मैडम, आप फाइनल हो गईं हैं। मैंने पूछा- मतलब, क्या मैं फिल्म के लिए सिलेक्ट हो गई हूं। जवाब में उन्होंने कहा, जी हां आपको फाइनल कर लिया गया है। मैंने अचरज से कहा कि लेकिन आप लोगों ने कोई ऑडिशन तो लिया ही नहीं। जवाब में वह बोले-आपकी फोटो पसंद आ गई, उसी आधार पर आपका सिलेक्शन हो गया है।' 'मैंने कहा ठीक है, अब आगे का प्रॉसिजर क्या होगा। वह लड़खड़ाती हुई आवाज में बोले- आपको तो पता है न, अब यहां पर कैसे होता है। आपको डायरेक्टर और प्रड्यूसर से मिलना पड़ेगा। मैंने कहा शूट कबसे होगा। उन्होंने कहा - इस बारे में वही लोग आपको बता देंगे। आपको पता है न कि यहां कैसे काम होता, इधर कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है, अब आपको भी कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। आप समझ रही हैं न कॉम्प्रोमाइज कैसे करना है, अब मैं कैसे बोलूं आपको। उनकी बात सुनकर मेरा पहला रिऐक्शन था जोर-जोर से हंसने का। हंसते हुए मैंने उन्हें कहा, भैया सुनिए, आपने न रॉन्ग नंबर लगा दिया है, आगे से आप इस नंबर पर कभी भी कॉल मत करिएगा। मेरी बात सुनकर वह कहने लगे- सॉरी-सॉरी, आपको डिस्टर्ब किया सॉरी। जो मुझसे फोन पर बात कर रहे थे, आवाज से उनकी उम्र मिडिल ऐज की लग रही थी। यह पहला मौका था, जब किसी ने मुझसे इस तरह की ऑकवर्ड बात की थी।' 'मुझे लगता है, जिस तरह के लोगों और फिल्मों से मैं जुड़ी रही हूं, वह देखने के बाद भी लोग मुझसे इस तरह की कोई बात नहीं करते हैं। एक महिला होने के कारण लोगों का घूरकर देखना आम हो गया है। लोग घूरते हुए आपको बहुत ज्यादा अनकम्फर्टबल कर सकते हैं, लेकिन मेरी एक आदत रही है कि मुझे जब भी कोई घूरता है, मैं खुद को रोक नहीं पाती हूं, इग्नोर नहीं कर पाती हूं। मैं घूरने वाले से सामने जाकर सवाल करती हूं कि क्या आपको मुझसे कुछ कहना है। मुझे यह पूछने में कोई दिक्कत नहीं है।' पलोमी ने हाल ही में सूरज पंचोली के साथ फिल्म 'सेटलाइट शंकर' और रजत कपूर की फिल्म 'कड़क' की शूटिंग पूरी की है। वाशिंगटन में फिल्म 'Nachom-ia Kumpasar' की स्क्रीनिंग के दौरान मीरा नायर ने पलोमी का काम देखा और अपनी फिल्म 'मानसून वेडिंग' की थीम पर बनने वाले म्यूजिकल (ऑपेरा) शो में कास्ट कर लिया था। डिजिटल की दुनिया में कई शो कर चुकीं पलोमी ने एकता कपूर के साथ भी एक प्रॉजेक्ट किया है, जिसमें वह साक्षी तंवर और मोना सिंह के साथ आएंगी। फिल्म हेलीकॉप्टर ईला में काजोल के लिए सभी गानें गाए थे। पलोमी की फिल्म 'सैटलाइट शंकर' 9 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SZrhUw
via IFTTT

थिरकने पर मजबूर कर देगा 'जबरिया जोड़ी' का नया सॉन्ग 'मच्छरदानी'

हाल में खबर आई थी कि और के लीड रोल वाली फिल्म '' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 9 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म की स्टारकास्ट जोरदार तरीके से इसके प्रमोशन में बिजी है। इस बीच फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नया गाना '' में परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा अपारशक्ति खुराना भी दिखाई देंगे। इस सॉन्ग को विशाल मित्रा और ज्योतिका तांगड़ी ने गाया है और निश्चित तौर पर यह आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। बता दें कि यह फिल्म पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाली पकड़वा शादी के ऊपर बन रही है जिसमें जबरन दूल्हों को अगवा कर उनकी शादी करवा दी जाती थी। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत सिंह ने किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YghrDu
via IFTTT

करन जौहर के वीडियो पर रंगोली का तंज, ट्वीट कर लिखा- ये दुनिया है या आलमे-बदहवासी

रिलीज हुआ 'खानदानी शफाखाना' का नया गाना 'सांस तो ले ले'

पिछले काफी दिनों से , वरुण शर्मा और स्टारर फिल्म '' चर्चा में है। इस फिल्म ट्रेलर लॉन्च होते ही सोनाक्षी के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था अब इस फिल्म का एक और पेपी सॉन्ग 'सांस तो ले ले' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को बादशाह ने ही गाया है। सॉन्ग के विडियो में सोनाक्षी के कैरक्टर बेबी बेदी को मजेदार ढंग से इंट्रोड्यूस किया गया है। सोनाक्षी ने भी इस गाने का लिंक अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 'खानदानी शफाखाना' का डायरेक्शन शिल्पी दासगुप्ता ने किया है और यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा सोनाक्षी सिन्हा 15 अगस्त को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' और सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में भी दिखाई देंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MrKpcw
via IFTTT

फिल्म का हर किरदार कॉलेज गोइंग स्टूडेंट भी है और मिडिल ऐज मैन भी, 1992 और 2019 की होगी कहानी

उन्नाव रेप पीड़िता के लिए न्याय मांग रहीं जया का ठहाके लगाता फोटो वायरल, लोगों ने पूछा- ये कैसा प्रदर्शन?

MLA का बॉलिवुड सिलेब्‍स पर ड्रग के नशे में चूर होने का आरोप, भड़के कांग्रेस नेता

पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ ने दिल्‍ली के राजौरी गार्डन से पर निशाना साधा है। सिरसा ने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्‍ट किया था जिसमें कई बॉलिवुड सिलेब्‍स नजर आ रहे थे और उन्‍होंने आरोप लगाया था कि सभी ड्रग्‍स के नशे में चूर हैं। यह विडियो एक प्राइवेट पार्टी का है जिसमें दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, अयान मुखर्जी समेत तमाम दिख रहे हैं। सिरसा के दावों को अब मिलिंद ने ना सिर्फ खारिज किया बल्कि उन पर जमकर बरसे। देवड़ा ने कहा कि उनकी पत्‍नी पूजा शेट्टी देवड़ा भी पार्टी में मौजूद थीं जो कि करण जौहर के घर पर रखी गई थी। उन्‍होंने कहा कि पार्टी में मौजूद कोई भी शख्‍स ड्रग के नशे में नहीं था। सिरसा के आरोपों पर जवाब देते हुए पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ ने ट्वीट किया, 'मेरी पत्‍नी भी उस शाम मौजूद थीं और विडियो में दिख रही हैं। ड्रग के नशे में कोई नहीं था, ऐसे में झूठ फैलाना और उन लोगों को बदनाम करना जिन्‍हें आप नहीं जानते, बंद करें। मुझे आशा है कि आप बिना शर्त माफी मांगने का साहस दिखाएंगे।' इससे पहले सिरसा ने विडियो शेयर कर ट्वीट किया था, 'उड़ता बॉलिवुड, फिक्‍शन वर्सेस रिऐलिटी। देखिए बॉलिवुड के लोग कैसे गर्व के साथ ड्रग की अवस्‍था में खुद को दर्शाते हैं। मैं ड्रग अब्‍यूज के खिलाफ आवाज उठाता हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YzdTHC
via IFTTT

Tuesday, July 30, 2019

कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू करने जा रहे हैं सुनील शेट्टी, 'पहलवान' का फर्स्‍ट लुक आउट

ऐक्‍टर सुनील शेट्टी लंबे वक्‍त बाद फिल्‍मों में वापसी कर रहे हैं। ऐक्‍टर की अगली फिल्‍म से उनका फर्स्‍ट लुक आउट हो गया है जिसे फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, सुनील अब फिल्‍म 'पहलवान' में सरकार के रूप में नजर आएंगे और इस फिल्‍म के जरिए वह कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपना डेब्‍यू करने जा रहे हैं। फिल्‍म में वह कन्‍नड़ सुपरस्‍टार और आकांक्षा सिंह के साथ दिखेंगे। फिल्‍म का डायेक्‍शन एस कृष्‍णा कर रहे हैं। बता दें, सुनील ने फैंस को डबल ट्रीट दी है। फिल्‍म से उनका फर्स्‍ट लुक तो रिवील हुआ ही है, ऐक्‍टर ने फिल्‍म का नया गाना 'जय हो पहलवान' भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस गाने में वह सुदीप के साथ थिरकते दिख रहे हैं। गाने को 500 डांसरों के साथ फिल्‍माया गया है। 'पहलवान' के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा कि फिल्‍म में जो उनका लुक है, वह उन्‍हें काफी पसंद है। उन्‍होंने कहा कि वह फिल्‍म को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं और लंबे समय बाद ऐसा डांस करके अच्‍छा लग रहा है। बता दें, यह फिल्‍म हिंदी, कन्‍नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में 12 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GDwFrv
via IFTTT

'सूर्यवंशी', 'सड़क 2' में अपने बैड मैन के किरदार के लिए उत्साहित हैं गुलशन ग्रोवर

सीनियर ऐक्टर गुलशन ग्रोवर अभी उस काम को करने में व्यस्त हैं जिसके लिए उन्हें बॉलिवुड स्क्रीन पर हमेशा से सराहा गया है। 'सूर्यवंशी', 'सड़क 2' और 'मुंबई सागा' जैसी बॉलिवुड की बड़ी फिल्मों में काम करने के चलते अभी वह काफी व्यस्त हैं। सबसे खास बात यह है कि एक बार फिर से खलनायक की भूमिकाएं निभाने को लेकर वह काफी खुश हैं। ग्रोवर ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'फिलहाल मैं तीन मेगा फिल्मों में काम कर रहा हूं। उनमें से एक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी है जिसे वह रिलायन्स एंटरटेनमेंट, करण जौहर और अक्षय कुमार के साथ बना रहे हैं। मेरे करियर में अब तक मेरे साथ काम करने वाले सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से रोहित एक हैं। मैं फिल्म में एक विलन का किरदार निभा रहा हूं।' (अपने करियर के दौरान कभी भी डरा नहीं: गुलशन ग्रोवर) फिल्मकार महेश भट्ट फिल्म 'सड़क 2' से फिर से निर्देशक की कुर्सी संभालने जा रहे हैं और इस फिल्म का हिस्सा बनकर ग्रोवर काफी उत्साहित हैं। इसमें उनके साथ संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सड़क 2 में अपने पसंदीदा निर्देशक महेश भट्ट साहब के साथ काम कर रहा हूं। वह कई सालों बाद किसी फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। इसमें भी मैं विलन का किरदार निभा रहा हूं।' ग्रोवर के पास संजय गुप्ता की आगामी फिल्म 'मुंबई सागा' भी है। इसके बारे में उन्होंने कहा, 'संजय गुप्ता मेरे अन्य पसंदीदा फिल्मकार हैं। मुझे लगता है कि वह अपनी सारी फिल्मों में किरदारों को खूबसूरती से प्रदर्शित करते हैं। मेरे अलावा, जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और मेरे प्यारे मित्र जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी और रोहित रॉय भी कई अन्य कलाकारों के साथ हैं। इस तरह की बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनना रोमांचक है।' इन मेगा प्रॉजेक्ट में काम करने से उन्हें अहसास होता है कि फिल्म इंडस्ट्री में वह अभी भी रेलवेंट हैं। उनका कहना है, 'इस तरह के किरदार मुझे उत्साहित करते हैं क्योंकि लोग धीरे-धीरे फिल्मों में विलन के किरदारों को भूल रहे थे और ये फिल्में स्क्रीन पर विलन के गौरव को वापस लाएंगी।' अभी बन रही फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है सिनेमा में बदलाव अच्छाई के लिए आया है। आजकल की फिल्मों में तकनीक का इस्तेमाल भी अधिक होता है। लोग अधिक नियमशील और व्यवस्थित होते जा रहे हैं, इसलिए मैं खुश हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZjSmUN
via IFTTT

'लव आज कल' की रिलीज को 10 साल पूरे, सैफ ने की सारा और कार्तिक की फिल्‍म पर बात

2009 में आई और दीपिका पादुकोण स्‍टारर डायरेक्‍टर इम्‍तियाज अली की फिल्‍म 'लव आज कल' की रिलीज को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्‍ममेकर की और के साथ आने वाली फिल्‍म का ही सीक्‍वल है। हालांकि, फिल्‍म के बारे में सैफ की राय दूसरी है। उन्‍होंने हाल ही में खुलासा किया कि इम्‍तियाज की अगली फिल्‍म, लव आज कल के आगे की कहानी नहीं है। ऐक्‍टर के मुताबिक, अगर यह लव आज कल के आगे की कहानी होती तो शायद वह सारा के लिए इस फिल्‍म को प्रड्यूस करते। उन्‍होंने आगे कहा कि उन्‍हें आशा है कि यह अलग स्टोरी है। सैफ ने आगे विस्‍तार से बात करते हुए कहा कि चूंकि उनकी बेटी सारा फिल्‍म का हिस्‍सा हैं, ऐसे में वह दोनों फिल्‍मों के बीच कोई रिश्‍ता नहीं देखते हैं। ऐक्‍टर ने कहा कि सारा काफी स्‍मार्ट हैं और चीजों को लेकर उनके पास अपने अच्‍छे आइडियाज हैं। ऐसे में उससे बात करना ताजगी का एहसास कराता है। यही नहीं, सैफ को लगता है कि 'लव आज कल' उनकी नहीं, इम्‍तियाज की विरासत है और निश्चित तौर पर सारा इसे आगे नहीं बढ़ा रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ 'जवानी जानेमन', 'भूत पुलिस', 'तानाजी' और 'लाल कप्‍तान' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे। वहीं, सारा 'कुली नं. 1' के रीमेक में तो कार्तिक 'पति पत्‍नी और वो' के ऑफिशल रीमेक में दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Yytibo
via IFTTT

शकुंतला देवी की बायॉपिक में विद्या बालन के पति बनेंगे ऐक्टर जिशु सेनगुप्ता

भले ही नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखाई दी हों लेकिन उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। आने वाले 15 अगस्त को विद्या की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह एनटीआर की बायॉपिक और मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायॉपिक में भी काम कर रही हैं। डीएनए की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्ला फिल्मों के टैलंटेड ऐक्टर को शकुंतला देवी की बायॉपिक में विद्या बालन के ऑन-स्क्रीन पति के रोल के लिए चुना गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मेकर्स को जिशु इस रोल के लिए पर्फेक्ट लगते हैं क्योंकि वह बांग्ला भी हैं। वैसे बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जिशु किसी हिंदी फिल्म में दिखाई देंगे। इससे पहले वह 'मणिकर्णिका', 'बर्फी' और 'मर्दानी' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिशु के अलावा फिल्म में को भी शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी के किरदार के लिए लिया गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन अनु मेनन कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2yoHk4D
via IFTTT

सुपर 30 के लिए बच्‍चों से मिले 10 में 10 नंबर, फिल्‍म देखकर रो पड़ीं सुजैन: रितिक रोशन

इन दिनों बॉलिवुड ऐक्‍टर '' की सक्‍सेस को इंजॉय कर रहे हैं। फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म कर रही है। कई राज्‍यों में फिल्‍म टैक्‍स फ्री भी हो गई है। हाल ही में रितिक ने फिल्‍म पर बेटों और खान से मिले रिऐक्‍शन पर बात की। उन्‍होंने बताया कि बच्‍चों से उन्‍हें फुल मार्क्‍स मिले जबकि फिल्‍म देखने के बाद सुजैन की आंखों में आंसू थे। रितिक ने बताया, 'मेरे बेटों ने मुझे 10 में 10 नंबर दिए। ऐसा वे आमतौर पर करते नहीं हैं। वे मेरी फिल्‍मों की काफी आलोचना करते हैं। उन्‍होंने मोहनजोदारो को 6.5 दिए थे, मुझे लगता है कि वे सही थे। फिर बाद में उन्‍होंने इसे बदलकर कर कहा कि असल में 5 ही ठीक है। काबिल को उन्‍होंने 9 या 9.2 रेटिंग दी थी।' वहीं, सुजैन को 'सुपर 30' से प्‍यार हो गया। ऐक्‍टर ने बताया, 'सुजैन को फिल्‍म पसंद आई। वह फिल्‍म देखने के बाद सच में रो रही थीं।' बता दें, सुपर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार पर बेस्‍ड है जिन्‍होंने बिहार में आईआईटी-जेईई के स्‍टूडेंट्स को फ्री में शिक्षा दी। डायरेक्‍टर विकास बहल की इस फिल्‍म में रितिक ने आनंद कुमार का ही किरदार निभाया है। रितिक के अलावा फिल्‍म में मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, आदित्‍य श्रीवास्‍तव जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SSr8Cc
via IFTTT

सैफ ने जिम में घंटों जुटकर घटाया वजन, मुश्किल एक्सरसाइज रुटीन के साथ खास डाइट प्लान भी फॉलो किया

दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन गैटलिंग चलाते दिखेंगे टाइगर श्रॉफ

रितिक रोशन ने किया कन्फर्म, बन रही है 'कृष 4'

पिछले साल के बर्थडे पर उनके पिता राकेश रोशन ने घोषणा की थी कि वह '' पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म को साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि इसके बाद से इस फिल्म के बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है। अगर आप रितिक की कृष सीरीज के फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हाल में रितिक रोशन ने हमारे सहयोगी चैनल 'जूम टीवी' से बात की। इस बातचीत के दौरान रितिक ने कन्फर्म किया है कि उनकी इस सुपरहीरो वाली सीरीज की अगली फिल्म पर काम चल रहा है। हालांकि रितिक ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि यह कब तक पूरी होगी और इसे कब रिलीज किया जाएगा। जब 'कृष 4' के बारे में रितिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में केवल इतना कह सकता हूं कि इसकी स्क्रिप्ट अभी फाइनल स्टेज में हैं।' जब रितिक से पूछा गया कि क्या यह फिल्म क्रिसमस 2020 तक रिलीज हो पाएगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यह आगे के प्लान पर निर्भर करता है। अगर मैं 'कृष 4' से पहले कोई और फिल्म शुरू करता हूं तो शायद इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ेगा।' इस बीच बता दें कि क्रिसमस 2020 के लिए पहले ही कई फिल्मों की घोषणा हो चुकी है। हाल में अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'बच्चन पांडे' को भी क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज किए जाने की घोषणा हो चुकी है। इसके अलावा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को भी इस दिन रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है। अगर 'कृष 4' भी इसी दिन रिलीज होती है तो इसका इन दोनों फिल्मों से क्लैश होगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SUBv8y
via IFTTT

तो अब डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं शाहरुख की बेटी सुहाना खान

के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में 'द लॉयन किंग' में सिम्‍बा के कैरक्‍टर को आवाज देकर अपना फिल्‍म डेब्‍यू किया था। जहां फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब सुपरस्‍टार के फैंस का ध्‍यान उनकी बेटी की ओर है। दरअसल, सुहाना जो कि हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी कर मुंबई लौटी हैं, के बारे में चर्चा है कि वह भी फिल्‍म डेब्‍यू करने जा रही हैं। इस बीच सुहाना की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह बिग ब्रेक की तैयारी कर रही हैं। यह तो जगजाहिर है कि कॉलेज में सुहाना ड्रामा में एक्‍सिलेंस के लिए स्‍पेशल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। अब तस्‍वीर देखकर लग रहा है कि वह डांस‍िंग स्‍किल्‍स को भी इम्‍प्रूव कर रही हैं। फोटो में सुहाना अपनी डांस ट्रेनर संजना मुठरेजा के साथ दिख रही हैं जो कि उनकी दोस्‍तों शनाया कपूर और जाह्नवी कपूर को भी ट्रेनिंग देती हैं। संजय ने सुहाना के साथ इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सुहाना बेहद खूबसूरत हैं और खूबसूरती के साथ नाचती हैं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30YmS70
via IFTTT

श्रीदेवी के 'चालबाज' वाले किरदार को निभाना चाहती हैं करीना कपूर

बॉलिवुड की बेहतरीन अदाकारा रहीं से शायद ही कोई वर्तमान हिरोइन प्रेरित नहीं होगी। अपने पूरे करियर में श्रीदेवी ने हर जॉनर के अलग-अलग किरदारों से सभी को प्रभावित किया था। भी श्रीदेवी से बचपन से ही प्रभावित रही हैं। हाल में उन्होंने यह बताया है कि वह भी श्रीदेवी के निभाए एक किरदार को पर्दे पर निभाना चाहती हैं। टीवी रिऐलिटी शो '' के एक हालिया एपिसोड में करीना कपूर ने कहा कि वह फिल्म '' में निभाए गए श्रीदेवी के को करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी तक लगभग 35 बार इस फिल्म को देख चुकी हैं और किसी फिल्म में डबल रोल करना चाहती हैं। इस बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, 'मैं हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहती हूं जिसमें मैं 'सीता और गीता' या 'चालबाज' की तरह डबल रोल कर सकूं। मुझे आज तक ऐसे डबल रोल का ऑफर ही नहीं आया जोकि बहुत अजीब है। मेरी दिली इच्छा है कि मैं भी कोई ऐसा किरदार निभाऊं।' इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर के पास इस समय कई फिल्में हैं। वह अक्षय कुमार के ऑपोजिट फिल्म 'गुड न्यूज' में काम कर रही हैं जिसमें कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इसके अलावा वह इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में भी काम कर रही हैं। साथ ही, करीना कपूर को करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी एक महत्वपूर्ण रोल ऑफर किया गया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZmtDPp
via IFTTT

'सत्‍ते पे सत्‍ता' के रीमेक और आनंद एल राय के अगले प्रॉजेक्‍ट पर बोले रितिक रोशन

की हालिया रिलीज फिल्‍म 'सुपर 30' को बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है। क्रिटिक्‍स के साथ-साथ दर्शकों को भी यह फिल्‍म पसंद आ रही है और रितिक की परफॉर्मेंस की सराहना हो रही है। इस बीच कई दिनों से यह खबरें सामने आ रही हैं कि वह 'सत्‍ते पे सत्‍ता' के रीमेक में नजर आ सकते हैं और फिल्‍म में उनके ऑपोजिट कटरीना कैफ होंगी। यह भी चर्चा है कि वह की एक फिल्‍म करने जा रहे हैं जिसमें वह धनुष और सारा अली खान के साथ दिखेंगे। इन रिपोर्ट्स पर अब रितिक ने खुद बयान दिया है। उन्‍होंने बताया कि वह फिल्‍म के लिए विचार कर रहे हैं लेकिन अभी उन्‍होंने पूरी तरह से इसके लिए मन नहीं बनाया है। रितिक ने कहा, 'सत्‍ते पे सत्‍ता उन कहानियों में से है जिसके बारे में सोच रहा हूं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं किया है। ऐसे में उसके बारे में बात नहीं कर सकता लेकिन जैसे ही मैं अपनी अगली फिल्‍म पर फैसला लूंगा, उसके बारे में अनाउंसमेंट कर दूंगा।' वहीं, आनंद एल राय की फिल्‍म के बारे में पूछे जाने पर ऐक्‍टर ने कहा, 'यह बिल्‍कुल सच नहीं है। अभी तक मुझे आनंद एल राय ने कॉन्‍टैक्‍ट नहीं किया है।' रितिक ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आनंद राय अद्भुत इंसान और फिल्‍ममेकर हैं। अगर उनके पास मेरे लिए कुछ है तो मैं जरूर उस पर सोचूंगा।' यह पूछने पर कि क्‍या उन्‍होंने अब तक के आनंद के काम को देखा है, इसके जवाब में रितिक ने कहा, 'हां बिल्‍कुल। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्‍छे फिल्‍ममेकर हैं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2yrlWM2
via IFTTT

एक साथ 17 फिल्में करने के बाद साथ काम क्यों नहीं कर रहे डेविड धवन और गोविंदा

कुछ दिनों पहले एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई ऐसी बातें कही हैं जिन पर पिछले काफी दिनों से केवल अटकलें लग रही थीं। इसी इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया है कि आखिर एक साथ 17 फिल्मों में काम करने के बाद वह के साथ काम क्यों नहीं कर रहे हैं। 90 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, शोला और शबनम जैसी सुपरहिट कॉमिडी फिल्मों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया है। डेविड के साथ काम करने को लेकर गोविंदा ने कहा कि यह सवाल डेविड तब पूछ सकते हैं जब वह अपने बेटे के साथ 17 फिल्म कर लें। उन्होंने कहा कि डेविड का बेटा होने के बावजूद वरुण भी डेविड के साथ 17 फिल्में नहीं करेंगे। गोविंदा ने कहा कि संजय दत्त ने ही उन्हें कहा था कि उन्हें एक पंजाबी भाई (डेविड) के साथ काम करना चाहिए और उन्हें फिल्ममेकर के तौर पर डेविड पसंद भी थे, इसीलिए उन्होंने साथ में इतनी सारी सुपरहिट फिल्में दीं। गोविंदा ने यह भी कहा कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ भी इतना अच्छा व्यवहार नहीं करते थे जितना डेविड के साथ करते थे। गोविंदा ने कहा कि उनके भाई भी डायरेक्टर थे लेकिन उन्होंने उनके साथ भी 17 फिल्मों में काम नहीं किया। गोविंदा ने फिल्म 'चश्मेबद्दूर' के बारे में डेविड से हुई बात के बारे में बताया। हालांकि डेविड तब तक ऋषि कपूर के साथ फिल्म शुरू कर चुके थे। इसके बाद गोविंदा ने डेविड को फोन किया और बात की। गोविंदा ने बताया कि उस समय वह राजनीति से बाहर आ चुके थे और उन्होंने डेविड के पास अपने सेक्रटरी को डेविड के पास भेजा और उनसे कहा था कि अपना फोन चालू रखें ताकि पता चले कि डेविड क्या बोलते हैं। गोविंदा ने सुना कि डेविड ने कहा कि चीची (गोविंदा) आजकल कुछ ज्यादा ही सवाल-जवाब करने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डेविड ने उनके सेक्रटरी से कहा कि गोविंदा को छोटे रोल करने चाहिए और इस बात को सुनकर गोविंदा को बुरा लगा। गोविंदा ने बताया कि इसके बाद भी उन्होंने सेक्रटरी को कॉल कर बताया कि वह छोटे रोल करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह गेस्ट अपीयरेंस करेंगे, वह सेट्स पर जाएंगे और शॉट देने के बाद चले जाएंगे लेकिन इसके बावजूद डेविड ने कभी उन्हें कॉल नहीं किया। इस मुद्दे पर अपनी बात खत्म करते हुए गोविंदा ने यह भी कहा कि संभव है कि डेविड धवन किसी की बातों में आ गए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZlsFTJ
via IFTTT

उन्‍नाव केस पर प्रोटेस्‍ट के दौरान हंसते हुए नजर आईं जया बच्‍चन, सोशल मीडिया यूजर्स भड़के

बॉलिवुड के कई स्‍टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर उन्‍नाव रेप पीड़िता के ऐक्‍सिडेंट की आलोचना की है। बता दें, इस ऐक्‍सिडेंट में पीड़िता और उनका वकील घायल है जबकि पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई है। रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बीजेपी से ताल्‍लुक रखते हैं। यही वजह है कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने दिल्‍ली में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रोटेस्‍ट में ऐक्‍ट्रेस और सांसद भी शामिल थीं लेकिन वह उस समय सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं जब उनके फोटोज और विडियोज पर वायरल हो गए। दरअसल, गंभीर मामले पर प्रोटेस्‍ट के दौरान जया अपने कलीग्‍स के साथ हंसते हुए नजर आ रही हैं। यह बात यूजर्स को पसंद नहीं आई और इसीलिए उन्‍होंने ऐक्‍ट्रेस को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि न्‍याय नहीं, यह सिर्फ इनका पॉलिटिकल प्रॉपेगैंडा है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने इसे 'दुखद घटना' बताया। देखें ट्वीट्स:


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Kd11C2
via IFTTT

अमृता सिंह को नहीं है सारा और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप से कोई दिक्‍कत!

इन दिनों इंडस्‍ट्री में और के रिलेशनशिप की काफी चर्चा है। दोनों ने हाल ही में इम्‍तियाज अली की फिल्‍म 'लव आज कल 2' की शूटिंग की है। दोनों को अक्‍सर डिनर डेट्स सहित अलग-अलग जगहों पर स्‍पॉट किया जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स कार्तिक की सारा के भाई इब्राहिम के साथ एक फैशन शो के दौरान उनकी बॉन्‍डिंग देखकर भी हैरान थे। यहां सारा ने अपना रैम्‍प डेब्‍यू किया था। इस दौरान इब्राहिम और कार्तिक फ्रंट रो में ऐक्‍ट्रेस के लिए चियर करते नजर आए थे। अब लेटेस्‍ट रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक का सारा की मां के साथ भी काफी अच्‍छा बॉन्‍ड है। जब दोनों ऐक्‍टर्स हिमाचल में इम्‍तियाज की फिल्‍म की शूटिंग कर रहे थे, तब सारा अपनी मां से रोज विडियो कॉल पर बात करती थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई बार कार्तिक भी बातचीत में शामिल होते थे। खबरों के मुताबिक, अमृता को भी कार्तिक से बात करने में कोई दिक्‍कत नहीं थी और वह उनके साथ काफी अच्‍छे तरीके से बात करती थीं। इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि अमृता सिंह अपनी बेटी सारा और उनके 'केदारनाथ' को-स्‍टार सुशांत सिंह राजपूत के रिलेशन की खबरों से खुश नहीं हैं। अब देखना होगा कि वह कार्तिक के साथ सारा के रिश्‍‍‍ते को मंजूरी देती हैं या नहीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MrCiMU
via IFTTT

मिशन मंगल के बाद इक्का में साथ काम करेंगे अक्षय कुमार और डायरेक्टर जगन शक्ति

एक्ट्रेस कहकशां पटेल के हसबैंड आरिफ का कार्डियक अरेस्ट से निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स

गोविंदा ने दिया था फिल्म अवतार का टाइटल, बॉडी पेन्ट नहीं कराना पड़े इसलिए ठुकराया था रोल

'भुज' के गाने के लिए अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्‍हा ने की शूटिंग

और स्‍टारर फिल्‍म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्‍म के ऐक्‍टर्स अब भुज में हैं जो कि इसके क्‍लाइमैक्‍स सीन की शूटिंग कर रहे हैं। इस सीन को 300 डांसरों के साथ फिल्‍माया जा रहा है और फैंस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में लीड ऐक्‍टर्स ने कच्‍छ में गाने के कुछ शॉट्स फिल्‍माए। कहा जा रहा है कि यह एक गणेश आरती है जिसे फिल्‍म में अजय देवगन के मिशन पर जाने से पहले दिखाया जाएगा। बता दें, फिल्‍म में अजय आईएएफ विंग कमांडर विजय कार्णिक के रोल में नजर आएंगे जो कि 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे। गाने को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने के जरिए फिल्म में एक महत्वपूर्ण घटना को दर्शाया जाएगा। डायरेक्‍टर अभिषेक दुधैया की इस फिल्‍म में परिणीति चोपड़ा और संजय दत्‍त जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। 'भुज' अगले साल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OqjOit
via IFTTT

अजान विवाद से लेकर फ्लाइट में गाना गाने तक, सोनू निगम का विवादों से रहा गहरा नाता

Anushka Sharma ने दिया जवाब, 'ज़ीरो' के बाद क्यों नहीं अब तक साइन की कोई फिल्म

वैसे तो स्टार्स फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्मों से दूर रहने की वजह से खबरों में हैं। अनुष्का शर्मा पिछले साल अपनी कई फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रही थीं, जिनमें 'परी', 'संजू', 'सुई धागा' और 'ज़ीरो' शामिल थीं। फिल्म 'ज़ीरो' की रिलीज़ के बाद उन्होंने कोई नया प्रॉजेक्ट साइन नहीं किया है। फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान अनुष्का से जब पूछा गया कि उन्होंने 'ज़ीरो' के बाद अब तक कोई भी फिल्म क्यों नहीं साइन की है, इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं फिल्म ज़ीरो के बाद कुछ महीने का ब्रेक लेना चाहती थी। जैसे मैंने शादी की, उसके बाद लगा जैसे तूफान आ गया हो। मैं 'सुई धागा' के सेट पर पहुंचीं और फिर उसके बाद 'ज़ीरो' की शूटिंग। मैं लगातार काम कर रही थी। जो भी टाइम मुझे मिलता, मैं उसे विराट से मिलने के लिए बैलंस करने की कोशिश करती, लेकिन मुझे लगने लगा था कि मैं बहुत बिज़ी चल रही हूं।' हालांकि, बता दें कि इन दिनों उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी खूब अफवाहें उड़ी हैं, जिसे उन्होंने गलत करार दिया है। पिछले कुछ समय से अनुष्का अपने पति विराट के साथ अपना वक्त बिताती नजर आ रही हैं। दोनों इस साल न्यू जीलैंड और लंदन में काफी वक्त बिताया। अनुष्का आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 मैच के दौरान इंडियन टीम को सपॉर्ट करने के लिए भी वहां लगातार मौजूद रहीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Kbkh2F
via IFTTT

Guru Randhawa पर अज्ञात शख्स ने किया हमला, हुए घायल

पॉप्युलर पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा पर हाल ही में एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। हालांकि अब वह खतरे से बाहर हैं। गुरू रंधावा अपने टूर के लिए कनाडा में थे। उन्होंने वहां के क्वीन एलिजाबेथ थिअटर में अपना शो खत्म किया ही था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। गुरू की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने चेहरे के जख्म पर तौलिया लगाए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि गुरू रंधावा के साथ मारपीट की गयी है। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक गुरू रंधावा या उनकी टीम की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है। वहीं उनके दोस्त प्रीत हरपाल ने रंधावा को लेकर एक पोस्ट लिखी और वही फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया वायरल हो रही है। उन्होंने यह पोस्ट पंजाबी में लिखा है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है: बता दें कि गुरू रंधावा बॉलिवुड में भी पॉप्युलर सिंगर बन चुके हैं। हिंदी फिल्मों में वह 'पटोला', 'सूट सूट', 'बन जा रानी' और 'मोरनी बनके' के अलावा कई सुपरहिट पंजाबी गाने गा चुके हैं। देश ही नहीं दुनियाभर में गुरू रंधावा के लाखों फैन्स हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YrxwkR
via IFTTT

Monday, July 29, 2019

दिनोंदिन बढ़ रहा Akshay Kumar का स्टारडम, एक के बाद एक फिल्में कर रहे साइन

जिस तेजी के साथ अक्षय कुमार फिल्में साइन कर रहे हैं और अनाउंस कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वह बाकी फिल्म स्टार्स पर आने वाले टाइम में भी भारी पड़ने वाले हैं। अक्षय स्टारर 'मिशन मंगल' इस स्वंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह 'सूर्यवंशी', 'गुड न्यूज' और 'लक्ष्मी बम' में भी नजर आएंगे। अक्षय पहले ही 'मिशन मंगल' में डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ काम कर रहे हैं और अब वह उनकी अगली फिल्म 'इक्का' में भी नजर आएंगे। 'इक्का' एआर मुरुगदास की तमिल फिल्म 'कत्थी' का हिंदी रीमेक होगी। इस फिल्म में अक्षय डबल रोल में नजर आएंगे। जगन शक्ति 'मिशन मंगल' से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। पहले वह 'इक्का' से ही डेब्यू करने वाले थे। लेकिन जब जगन को इसरो की दिलचस्प कहानी मिली, तो उन्होंने 'इक्का' को छोड़ 'मिशन मंगल' बनाने का फैसला किया। बता दें कि जगन शक्ति 'चीनी कम', 'पा', 'इंग्लिश विंग्लिश', 'थुपक्की' और 'हॉलिडे' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। जगन का कहना है कि अब जल्दी ही 'इक्का' की शूटिंग शुरू हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रॉजेक्ट उनके दिल के काफी करीब है और फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। बता दें कि तमिल फिल्म 'कत्थी' में ऐक्टर विजय लीड रोल में थे और फिल्म की कहानी किसानों की आत्महत्या पर आधारित थी। फिलहाल तो जगन शक्ति को 'मिशन मंगल' की रिलीज का इंतजार है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। जगन का कहना है कि जब उन्होंने भारत के पहले मंगल अभियान 'मार्स ऑर्बिटर मिशन '(MoM) में इसरो की एक टीम को एक फोटो में थम्ब्स अप साइन के साथ देखा तो उनके मन में इस कहानी को फिल्मी पर्दे पर उकेरने की जिज्ञासा पैसा हुई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/331i5Dp
via IFTTT

Priyanka Chopra के जेठ-जेठानी ने हाथों पर बनवाया अपने डॉगी का चेहरा

ने पिछले वीक अपना प्यारा डॉगी खो दिया। सोफी और जो ने अपने इस चहेते डॉगी का नाम वाल्डो रखा था और वे उसकी तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया करते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इस डॉगी की उस समय ऐक्सिडेंट से मौत हो गई जब वह अपने केयर टेकर के साथ वॉक पर निकला था। जो और सोफी ने अपने इस वाल्डो से मिलता-जुलता टैटू बनवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। अपने डॉग की याद में उन्होंने अपने हाथ पर वाल्डो का चेहरा बनवाया है। इस तस्वीर को उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'RIP मेरे लिटल ऐंजल।' सोफी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टैटू की तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'आई मिस यू वाल्डो। मेरा बच्चा, ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।' इस रिपोर्ट्स से जुड़े सूत्र की मानें तो यह घटना बुधवार को मैनहटन में घटी। बताया जाता है कि केयर टेकर इस डॉगी को लेकर वॉक के लिए निकला था जब किसी राह चलते अजनबी से डरकर वह भाग गया और सड़क पर एक गाड़ी से टकरा गया। प्रियंका चोपड़ा ने जो जोनस के इस पोस्ट पर पिंक कलर की हार्ट इमोजी पोस्ट की है। बता दें कि प्रियंका की लाइफ में भी उनकी पेट डायना एक खास जगह रखती हैं। ट्रांसपैरंट ड्रेस में अपनी डायना को लेकर निकलीं प्रियंका चोपड़ा प्रियंका अक्सर उसे अपने साथ इवेंट में लेकर भी जाती हैं। इस साल हुए मेट गाला में प्रियंका डायना को लेकर पहुंची थीं। डायना के नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी उपलब्ध है, जिसपर प्रियंका के साथ उसकी कई तस्वीरें अपलब्ध हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YdEazT
via IFTTT

'तूफान' में फरहान अख्‍तर के कोच की भूमिका में नजर आएंगे परेश रावल

बॉलिवुड ऐक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म '' की तैयारियों में बिजी हैं। अपने रोल के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं जो उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले फोटोज और विडियोज को देख समझा जा सकता है। अब फिल्‍म को लेकर एक नया और इंट्रेस्‍टिंग अपडेट आया है। दरअसल, फिल्‍ममेकर अब को फरहान के कोच के रूप में कास्‍ट कर रहे हैं जो कि एक लोअर मिडिल क्‍लास फैमिली से ताल्‍लुक रखता है। इस डिवेलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'अप्रैल को फॉर्मैलिटीज को अप्रैल में लॉक कर दिया गया था और परेश पिछले एक महीने से मुंबई में फरहान के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।' डायरेक्‍टर राकेश ने कहा, 'हर डायरेक्‍टर के पास ऐक्‍टर्स की लिस्‍ट होती है और मेरे में परेश भाई टॉप पर थे। तूफान फैमिली में उनकी एंट्री से मैं रोमांचित हूं। परेश और फरहान बड़े ऐक्‍टर्स हैं और फिल्‍म में दोनों के कैरक्‍टर्स बेहतरीन हैं। ऑडियंस के पास देखने के लिए बहुत कुछ होगा।' बता दें, फरहान पूर्व वर्ल्‍ड किकबॉक्‍सिंग चैंपियन ड्रू नील के साथ काफी ट्रेनिंग कर रहे हैं। सूत्र ने आगे बताया, 'राकेश स्‍पॉर्ट को ज्‍यादा से ज्‍यादा विश्वसनीय रखना चाहते हैं। फिल्‍म में फरहान असल बॉक्‍सरों के साथ फाइट करते दिखेंगे।' फिल्‍म अगस्‍त के आखिर तक फ्लोर पर जाएगी और 2020 में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LObBCS
via IFTTT

बच्चन पांडे में अक्षय के अपोजिट कृति या तमन्ना, कास्टिंग पर जारी चर्चा

हंगरी की आर्टिस्ट ने 'Judgemental Hai Kya' के मेकर्स पर लगाया पोस्टर चुराने का आरोप

कंगना रनौत और राजकुमार स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में रही है। फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन के दौरान कंगना की एक पत्रकार से झड़प भी हो गयी थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब यह फिल्म एक और विवाद में फंस गयी है। हंगरी की फटॉग्रफर और विजुअल आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी (Flora Borsi) ने फिल्म के मेकर्स पर पोस्टर चोरी करने का आरोप लगाया है। दरअसल 'जजमेंटल है क्या' के एक पोस्टर में कंगना के चेहरे पर एक काली बिल्ली के चेहरे को दिखाया गया है। यह पोस्टर फ्लोरा के पोस्टर से काफी मिलता है। फ्लोरा ने कंगना की फिल्म के पोस्टर और अपने पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और फिल्म की प्रड्यूसर एकता कपूर और उनके प्रॉडक्शन हाउस को टैग करते हुए लिखा, 'इस मूवी के पोस्टर ने मेरी कला को चोरी किया। क्या मुझे कोई बता सकता है कि क्या हो रहा है? यह बिल्कुल भी सही नहीं है।' इस ट्वीट के अलावा फ्लोरा ने राजकुमार राव के ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें कंगना के चेहरे पर काली बिल्ली के चेहरे वाले पोस्टर को शेयर किया गया है। रिट्वीट करते हुए फ्लोरा ने लिखा, है, 'ओह हां, इसे देखकर मुझे कुछ याद आया...वेट...ऐसा लग रहा है कि जैसे यह मेरा ही वर्क है।' वहीं एक फेसबुक पोस्ट के जरिए भी फ्लोरा ने अपने फॉलोअर्स और दोस्तों से दोनों पोस्टरों में समानताएं बताने की अपील की। देखने में दोनों पोस्टर एक-जैसे हैं। अब देखना यह होगा कि इस नए विवाद पर एकता कपूर और कंगना रनौत क्या कहती हैं। बात करें 'जजमेंटल है क्या' के कलेक्शन की, तो इस फिल्म ने रिलीज के 3 दिनों के अंदर ही 19.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में कंगना और राजकुमार राव के अलावा अमृता पुरी और जिमी शेरगिल भी अहम किरदारों में नजर आए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Keymwd
via IFTTT

'लम्बरगिनी' फेम सिंगर्स के नए ट्रैक में अब दिखेंगी Alia bhatt

आलिया भट्ट बॉलिवुड की सबसे व्यस्त ऐक्टर्स में से एक हैं। आलिया की झोली में कई मजेदार और शानदार फिल्में हैं। इसके अलावा उनके फैन्स उन्हें बहुत जल्द एक म्यूज़िक विडियो में देख सकेंगे, जिसकी शूटिंग हाल ही में मुंबई में हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया फेमस पंजाबी सॉन्ग 'लम्बरगिनी' फेम दूरबीन के ट्रैक में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग हाल ही में मुंबई में हुई है। बताया गया है कि इस सिंगल का टाइटल 'प्राडा' रखा गया है। कहा यह भी जा रहा है कि इस नए सॉन्ग को 5 अगस्त को रिलीज़ किया जा सकता है। रिपोर्ट्स यह भी है कि दिल्ली के ये दोनों कलाकार कुछ वीक पहले ही मुंबई पहुंचे हैं। याद दिला दें कि इसी साल के शुरुआत में आलिया भट्ट का एक विडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी फ्रंड देविका आडवाणी की शादी में इसी फेमस सॉन्ग 'लम्बरगिनी' की डांस करती नजर आ रही थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया बहुत जल्द 'करण जौहर' की फिल्म 'तख्त' में नजर आनेवाली हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा इस फिल्म में विकी कौशल, करीना कपूर खान, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आलिया इस फिल्म के अलावा अपने पिता की फिल्म 'सड़क 2' में भी नजर आएंगी, जो पुरानी फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बहन पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MriZ6j
via IFTTT

अक्टूबर तक अम्मा के रोल में ढल जाएंगी कंगना, बॉलीवुड-टॉलीवुड इंडस्ट्री से होगी कलाकारों की कास्टिंग

तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म थप्पड़ को लेकर बोलीं- ये एक बेहद खास सामाजिक मुद्दे पर आधारित है

2019 की फोर्ब्‍स इंडिया सिलेब्रिटी लिस्‍ट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण

एक बार फिर 2019 में दुनिया की सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली महिलाओं की लिस्‍ट में आ गई हैं। वह बॉलिवुड की इकलौती ऐक्‍ट्रेस हैं जो फोर्ब्‍स इंडिया सिलेब्रिटी 100 लिस्‍ट में टॉप 5 में शामिल हो गई हैं। इससे पहले दीपिका ने फिल्‍मों में बेहतरीन काम के लिए 'बॉलिवुड से दुनिया की सबसे गॉरजस महिला' का टाइटल हासिल किया था। अपने दमदार रोल्‍स और किसी भी इवेंट में अपने क्‍लासी स्‍टाइल स्‍टेटमेंट के साथ एंट्री लेने वाली दीपिका पादुकोण अब खूबसूरती का प्रतीक बन गई हैं। रानी पद्मावती की बहादुरी को स्‍क्रीन पर दिखाने के बाद अब वह एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का रोल निभाएंगी। 'छपाक' नाम की यह फिल्‍म लक्ष्‍मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्‍ड है। डायरेक्‍टर मेघना गुलजार की यह फिल्‍म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा दीपिका कपिल देव की पत्‍नी रोमी भाटिया के रोल में रणवीर सिंह स्‍टारर '83' में दिखेंगी। शादी के बाद यह कपल पहली बार किसी फिल्‍म में साथ नजर आएगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GDl1g5
via IFTTT

ईशान खट्टर संग बेटी जाह्नवी के अफेयर की खबरों पर बोले बोनी कपूर

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अफेयर की चर्चाएं बीच-बीच में होती रही हैं। दोनों ने एक साथ फिल्म 'धड़क' में काम किया था और तभी से ऐसी खबरें आने लगीं थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि जाह्नवी और ईशान दोनों ने ही इन अफवाहों का खंडन किया, लेकिन जब भी दोनों साथ-साथ नजर आए तो खबरें आने लगीं कि कुछ तो पक रहा है। लेकिन अब इन खबरों पर जाह्नवी के पापा बोनी कपूर ने सफाई दी है। स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान बोनी कपूर ने भी जाह्नवी और ईशान के अफेयर की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा,' हां, जाह्नवी और ईशान ने एक फिल्म में साथ काम किया है और वे अच्छे दोस्त भी बन गए होंगे। मैं अपनी बेटी की बहुत इज्जत करता हूं। ईशान के साथ उसकी दोस्ती की भी बहुत इज्जत करता हूं।' जाहिर है, अब तो उन सभी लोगों का डाउट क्लियर हो गया होगा जिन्हें लग रहा था कि ईशान और जाह्नवी के बीच कुछ चल रहा है। बता दें कि जाह्नवी ने 'धड़क' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था, जबकि शाहिद कपूर के भाई ईशान इस फिल्म से पहले एक फिल्म में काम कर चुके थे। 'धड़क' के दौरान ही जाह्नवी और ईशान एक-दूसरे के गहरे दोस्त बन गए। फिल्म खत्म होने के बाद दोनों अक्सर मिलते और कई जगहों पर साथ भी नजर आए। बात करें जाह्नवी और ईशान के प्रफेशनल फ्रंट की, तो जाह्नवी इन दिनों 'रूहीअफ्जा' और गुंजन सक्सेना की बायॉपिक की शूटिंग कर रही हैं। वहीं ईशान ने अपनी कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZkajT7
via IFTTT

जब Salman Khan को रिझाते दिखीं कटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी, विडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आया है, जो यकीनन आपका दिन बना देगा। इस विडियो में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी दिख रही हैं। विडियो में शिल्पा और कटरीना फिल्म 'भारत' के गाने 'एत्थे आ' पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। लेकिन इस डांस से भी ज्यादा क्यूट तो सलमान के एक्सप्रेशन हैं। डांस के दौरान शिल्पा और कटरीना अपनी-अपनी अदाओं से सलमान की रिझाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं, लेकिन सलमान बीच में ही बोर होकर सोने का नाटक करते हैं। आप इस विडियो को यहां देख सकते हैं। इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। बता दें कि यह विडियो तब का है, जब सलमान और कटरीना रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर 3' में अपनी फिल्म 'भारत' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस विडियो को तीनों स्टार्स के फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। बात करें शिल्पा, कटरीना और सलमान की प्रफेशनल लाइफ की, तो शिल्पा हाल ही में 'सुपर डांसर 3' को जज करते हुए नजर आयीं थी। खबर है कि वह फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं और दिलजीत दोसांझ के साथ एक फिल्म में नजर आ सकती हैं। वहीं सलमान इन दिनों 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं और अगली फिल्म 'इंशाअल्लाह' की तैयारी भी कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में उनके ऑपोजिट आलिया भट्ट होंगी। बात करें कटरीना कैफ की, तो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZuuBJq
via IFTTT

लव या अरेंज मैरेज पर बोले सिद्धार्थ, कहा-घरवाले इमोशनली ब्‍लैकमेल करते थे

बॉलिवुड ऐक्‍टर ने अपने काम, लुक्‍स के कारण फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। फिल्‍मों के अलावा वह अपने लिंकअप्‍स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। पहले ऐसी चर्चा थी कि वह ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। अब कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ 'स्‍टूडेंट ऑफ द इयर 2' ऐक्‍ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान ऐक्‍टर ने अपनी शादी को लेकर बात की। उन्‍होंने कहा कि उनके पैरंट्स की लव मैरेज हुई थी और तभी से वे एकसाथ खुशी से रह रहे हैं। यही नहीं, उनके भाई और अंकल भी अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि पहले उनके घरवाले उन्‍हें इमोशनली ब्‍लैकमेल करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। ऐक्‍टर ने आगे कहा कि उन्‍होंने प्‍लान नहीं किया है कि उनकी लव मैरेज होगी या अरेंज। सिद्धार्थ के मुताबिक, जो होना होगा, वह होगा और इसे लेकर कोई प्रेशर नहीं है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ अब परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्‍म '' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'शेरशाह' और 'मरजावां' जैसी फिल्‍मों में भी दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2yjReVg
via IFTTT

प्रेग्नेंसी की खबरों पर बिफरीं अनुष्का शर्मा, कहा- सफाई देने से है चिढ़

ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछली बार शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' में नजर आयीं थी और इसके बाद से उन्होंने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है और न ही अपने किसी प्रॉजेक्ट की घोषणा की। और तो और आजकल वह छुट्टियों पर हैं और अपने पति विराट कोहली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं। इस वजह से खबरें आने लगीं कि अनुष्का शर्मा प्रेगनेंट हैं। लेकिन फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में जब इस बारे में अनुष्का शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आप शादीशुदा हैं तो लोग पूछते ही हैं कि क्या वह प्रेगनेंट है? अनुष्का ने आगे कहा, 'एक ऐक्ट्रेस की शादी होती है और लोग अगला सवाल यही पूछने लगते हैं कि क्या वह प्रेगनेंट है? जब वह डेट कर रही होती है तो पूछा जाता है कि शादी करने वाली है कि नहीं? आपको सिलेब्रिटीज को इतनी छूट तो देनी ही चाहिए कि वे अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जी सकें। आप क्यों ऐसी चीजें करते हैं जिससे सिलेब्रिटीज को जबरदस्ती सफाई देनी पड़ती है? मुझे सबसे ज्यादा चिढ़ सफाई देने वाली बात से ही होती है। क्या मुझे सफाई देने की जरूरत है? नहीं। लेकिन आजकल माहौल ऐसा ही है।' बकौल अनुष्का, 'जिस भी ऐक्ट्रेस की अब तक शादी हुयी है, उसके बारे में उन्होंने कुछ न कुछ जरूर कहा है। कुछ लोग (हिरोइनें) ढीले कपड़े इसलिए पहनते हैं क्योंकि वे ट्रेंडी होते हैं। लेकिन लोग मान लेते हैं कि वे प्रेगनेंट हैं।' उम्मीद है कि अब अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरों पर विराम लगेगा। लेकिन इसके साथ ही इस बात का भी इंतजार है कि अनुष्का की अगली फिल्म कौन-सी होगी और वह कब इसकी अनाउंसमेंट करेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32YUcMN
via IFTTT

जेम्‍स कैमरून की 'अवतार' को गोविंदा ने किया था रिजेक्‍ट, कहा- फिल्‍म का टाइटल मैंने सुझाया था

बॉलिवुड ऐक्‍टर ने हाल ही में उन फिल्‍मों के बारे में बताया जो अपने करियर के दौरान उन्‍होंने छोड़ दीं। गोविंदा के मुताबिक, उन्‍होंने 'ताल', 'गदर', 'देवदास' और कई अन्‍य फिल्‍मों को रिजेक्‍ट किया। हालांकि, ऐक्‍टर ने सबसे इंट्रेस्टिंग खुलासा यह कहकर किया कि उन्‍होंने की सबसे बड़ी फिल्‍म 'अवतार' छोड़ दी थी। यही नहीं, उन्‍होंने हॉलिवुड डायरेक्‍टर को फिल्‍म का टाइटल सुझाया था। गोविंदा ने एक शो के दौरान बताया कि उन्‍होंने कैमरून से कहा था कि 'अवतार' अच्‍छा प्रदर्शन करेगी। ऐक्‍टर ने डायरेक्‍टर को यह भी बताया था कि फिल्‍म पूरी होने में 7 साल लगेंगे। जब डायरेक्‍टर ने उनसे पूछा कि आप इतने विश्‍वास के साथ कैसे कह सकते हैं तो गोविंदा ने कहा कि यह उनकी कल्‍पना है। गोविंदा ने फिल्‍म क्‍यों छोड़ी, इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि जेम्‍स चाहते थे कि वह (गोविंदा) 410 दिनों तक शरीर पर पेंट लगाकर शूट करें जो कि वह नहीं कर सकते थे। इसके लिए उन्‍होंने डायरेक्‍टर से माफी भी मांगी थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2LUEFbV
via IFTTT

फिल्म में सनी ने बताया नंबर दिल्ली के युवक का, 3 दिन में 400 से ज्यादा लोग कर चुके कॉल

कंगना रनौत को तापसी पन्नू ने दिया करारा जवाब

बॉलिवुड में दो हिरोइंस के बीच की तकरार कोई नई बात नहीं है और बात जब से जुड़ी हो तब तो आप समझ ही सकते हैं कि मामला क्या है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा था कि वह कंगना को डबल फिल्टर गिफ्ट करेंगी, ताकि वह अपने बयानों से होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी से बच सकें। तापसी के इस बयान पर गुस्से में तमतमाई अभिनेत्री की बहन ने ट्वीट कर कहा कि तापसी कंगना की सस्ती कॉपी हैं। इस तू-तू, मैं-मैं के बीच कंगना और तापसी के कई जवाब सामने आए, कई बार लगा कि न तो कंगना इस बात को तवज्जो दे रही हैं और न ही तापसी, लेकिन तापसी ने अपनी हाल ही में हुई एक बातचीत में कंगना को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कंगना उनके लिए कोई मैटर नहीं करती, न तो वह दोस्त हैं, न परिवार की सदस्य। रही बात किसी तरह के वैलडैशन की तो वह उन्हें कंगना से नहीं बल्कि दर्शकों से चाहिए। छोटी-छोटी इन बातों को वह पब्लिक मैटर बनाने में कोई रूचि नहीं रखती हैं। उनके पास बहुत काम है, इसलिए इस तरह की बातों के लिए कतई समय नहीं है। तापसी ने कहा, 'सच बताऊं तो मुझे ठीक से याद नहीं कि कभी मेरी मुलाकात भी हुई है उनसे ( कंगना रनौत ), ऐसा याद आता है कि मेरी फिल्म पिंक के प्रीमियर पर मैंने उनका अभिवादन किया था। उस मुलाकात के अलावा मेरी कभी भी उनसे कोई भी मुलाकात नहीं हुई है।' मुझे मेरी फिल्मों के लिए कंगना का वैलडैशन नहीं चाहिए 'मुझे मेरी फिल्मों या किसी भी काम के लिए वैलडैशन उनसे ( कंगना रनौत ) नहीं चाहिए, जो दर्शक मेरी फिल्म का टिकट खरीदते हैं, मुझे सिर्फ उन्हीं से वैलडैशन चाहिए। मैं अपनी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस सक्सेस चाहती हूं बस। मैं क्यों उनसे ( कंगना ) वैलडैशन की उम्मीद करूं। मैं साफ कहती हूं मुझे वैलडैशन सिर्फ मेरी टिकट खरीदने वाले दर्शकों से ही चाहिए सोशल मीडिया ( ट्विटर, इंस्टाग्राम ) पर ब्लू टिक वालों, जिनके बहुत से फॉलोवर्स हैं, उनसे ( कंगना ) मुझे कोई वैलडैशन नहीं चाहिए। मेरी फिल्म बदला के लिए कितने लोगों ने मुझे वैलडैशन दिया था।' मैं कभी भी चीप लैंग्वेज और अग्रेसिव होकर कोई जवाब किसी को नहीं देती हूं 'मैं सिर्फ अपने काम को बेहत गंभीरता से लेती हूं। मैं ऐसा नहीं सोचती कि अरे किसी ने मुझे इस तरह या उस तरह कैसे बात कर ली, मैं खुद का रिस्पेक्ट करती हूं, जो लोग मेरे आस-पास हैं, वह मेरा सम्मान करते हैं, बस। एक छोटी सी जिंदगी है, इस छोटे से जीवन में लोगों के प्रति दुश्मनी की भावना रखने के लिए मेरे पास समय ही नहीं है। मैं कभी भी चीप लैंग्वेज और अग्रेसिव होकर कोई जवाब किसी को नहीं देती हूं।' मैं खुद को कंगना का चीपर वर्जन मानती हूं 'रही बात उनके सस्ती कॉपी कहने की तो मैं इस बात को बिग कॉम्पलिमेंट की तरह लेती हूं। अब सस्ती कॉपी हो या महंगी। अब वह ( कंगना ) खुद को सबसे ज्यादा हाई पेड ऐक्ट्रेस कहती हैं तो इस तरह मैं उनकी चीपर कॉपी हुई न। अब उन्होंने खुद ही यह कहा है कि वह सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाली ऐक्ट्रेस हैं, तो मैं उनकी बातों का विश्वास भी करती हूं। अब मेरे पास इस बात के रिप्लाय के लिए कोई काउंटर जवाब भी तो नहीं है, इस लिए यकीन करती हूं। अब मैं उनकी जितना कमाई भी नहीं करती न। इसलिए मैं खुद को उनका चीपर वर्जन मानती हूं।' जो मेरे लिए कुछ मैटर ही नहीं करते उनकी बातों से क्या हर्ट होना 'इस तरह की बातों से से कभी भी हर्ट नहीं होती हूं। किसी भी बात से हर्ट होने के लिए सबसे जरूरी यह होता है कि आपके सामने हर्ट करने वाला है कौन। जो मेरे लिए कुछ मैटर ही नहीं करते उनकी बातों से क्या हर्ट होना। अगर यही बात कोई मेरा अपना कहता, जो मेरे लिए मैटर करता है, तो मैं बहुत ज्यादा हर्ट हो जाती, तब मेरा रिऐक्शन इस तरह का नहीं होता, जो अभी है।' स्टार्स लोगों की इस तरह की किसी बात से इफेक्ट होने लगे तो वह अपना काम ही नहीं कर पाएंगे 'सोशल मीडिया में बहुत से लोग हैं, जो बहुत सी बातें कहते हैं, किसी के पास ब्लू टिक है, किसी के पास नहीं, अगर फिल्म स्टार्स लोगों की इस तरह की किसी बात से इफेक्ट होने लगे तो वह अपना काम ही नहीं कर पाएंगे। अगर वह मेरे दोस्त या परिवार वाले होते तो जरूर मैं दुःखी होती, इसलिए मैंने रिप्लाय भी नहीं किया था, जब मीडिया ने मुझसे यह सवाल करना शुरू किया तब जाकर मैंने जवाब दिया।' मैं उनके लिए अपने मन में क्या मैल रखूं, जो ऑनलाइन लिखते हैं 'मुझे इस तरह की बातों का पब्लिक मैटर बनाना पसंद नहीं है। अगर कभी मैं उनसे मिली तो इतनी कर्टसी है कि उन्हें हैलो कहूंगी। यह दुश्मनी की भावना रखने के लिए मेरे पास बिल्कुल टाइम नहीं है। हर साल मेरी 4 फिल्में रिलीज़ होती हैं, कुछ बिजनस वेंचर्स चलते रहते हैं, मेरा विश्वास करें मेरे पास किसी के प्रति मन में मैल रहने का टाइम नहीं है। मैं उनके लिए क्या मैल रखूं, जो ऑनलाइन लिखते हैं।' की फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज़ होगी। कंगना और राजकुमार राव की फिल्म '' बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी, फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में राजकुमार राव के काम को खूब पसंद किया गया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2K8sFAc
via IFTTT

अमिताभ बच्चन ने शेयर की ऐश्वर्या-आराध्या की फोटो, कैप्शन में लिखा- संतान के चेहरे पर मुस्कान देख खुशी होती है

अमिताभ बच्चन ने शेयर की ऐश्वर्या-आराध्या की फोटो, कैप्शन में लिखा- संतान के चेहरे पर मुस्कान देख खुशी होती है

Judgementall Hai Kya box office collection Day 3: कंगना की फिल्म 3 दिनों में 19.25 करोड़ तक पहुंची

राजकुमार राव और '' ने अपने पहले वीकेंड पर करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। ओपनिंग की तुलना में फिल्म की कमाई शनिवार और रविवार को बेहतर रही। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जजमेंटल है क्या' ने ओपनिंग डे पर 4.79 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि शनिवार को फिल्म की कमाई में ग्रोथ नजर आया और इसने 7 करोड़ की कमाई कर डाली। संडे को हॉलिडे का फायदा दिखा और 7.75 करोड़ की कमाई हुई। बता दें कि रिलीज़ से पहले यह फिल्म विवादों से घिरी रही। पहले तो फिल्म के नाम (जो कि पहले मेंटल है क्या थी) को लेकर आपत्ति दर्ज की गई थी। ऑल इंडिया साइकियाट्री डिपार्टमेंट की आपत्ति के बाद ऐन मौके पर फिल्म का नाम 'जजमेंटल है क्या' कर दिया गया। इससे पहले भी कई लोगों ने फिल्म का नाम बदलने की अपील की थी क्योंकि यह मानसिक रूप से बीमार लोगों के प्रति असंवेदनशील था। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इस फिल्म का नाम 'बॉबी' रखा गया था, जो बाद में बदलकर 'मेंटल है क्या' कर दिया गया। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान रिपोर्टर्स से बहस के बाद भी यह फिल्म चर्चा में रही। फिल्म की कहानी है मानसिक रोग एक्यूट सायकोसिस की शिकार बॉबी की, जो बचपन में माता-पिता के झगड़े में हुई उनकी मौत के कारण इस बीमारी से घिर जाती है। बीमारी के कारण वह कई बार झूठ और सच के बीच भेद नहीं कर पाती। इस रोग के कारण वह अत्याधिक गुस्से, हेलूसनेशन, इल्यूजन और मूड स्विंग का शिकार हो जाती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OzsrqW
via IFTTT

स्ट्रीट डॉग की बेरहमी से पिटाई करने वाले के खिलाफ हुई FIR, सोनम-अनुष्का-जैकलीन ने मांगी मदद

विकी कौशल साल 2021 में शूरू करेंगे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक की शूटिंग

बॉलिवुड में तेजी से उभरते ऐक्टर के पास इस समय काफी फिल्में हैं और वह आने वाले कई सालों के लिए व्यस्त हो गए हैं। क्रांतिकारी उधम सिंह की 'सरदार उधम सिंह' की शूटिंग के बाद विकी अपनी एक और देशभक्ति वाली फिल्म की तैयारियां शुरू कर देंगे। विकी ने 'सैम बहादुर' के नाम से मशहूर फील्ड मार्शल की बायॉपिक 'सैम' साइन की है। इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी। 'राजी' के बाद यह मेघना के साथ विकी की दूसरी फिल्म होगी। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध के समय सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के प्रमुख थे। हाल में एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने कहा था कि फिल्म में सैम मानेकशॉ जैसे नैशनल हीरो का किरदार निभाना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। विकी ने यह भी बताया कि इस फिल्म में सैम के लुक के लिए उन्हें काफी ध्यान रखना होगा और इस फिल्म की शूटिंग साल 2021 से शुरू होगी। इसके अलावा विकी ने यह भी कहा कि सैम मानेकशॉ की बहादुरी उन्होंने खुद तो नहीं देखी है लेकिन उनकी बहादुरी की कहानी उनके पैरंट्स ने उन्हें बताई हैं कि वह कितने बहादुर और उत्साही लीडर थे। इस बायॉपिक को रॉनी स्क्रूवाला प्रड्यूस कर रहे हैं और इसे भावनी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव ने लिखा जो इससे पहले 'बधाई हो' जैसी सुपरहिट फिल्म लिख चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SJLi1c
via IFTTT

Alia bhatt ने पापा महेश भट्ट के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म 'सड़क 2' के ऊटी शेड्यूल को पूरा कर लिया है। ऐसे में आलिया ने अपने पिता 'नॉट सो ओल्ड मैन' महेश भट्ट के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ वाली अपनी एक तस्वीर के माध्यम से फिल्म के बारे में जानकारी को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है। आलिया ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'शेड्यूल खत्म हुआ...पूरे क्रू के पास जितनी ताकत है उससे कहीं अधिक मेरे नॉट सो ओल्ड मैन के पास है। अगले समय तक के लिए आपको ढेर सारा प्यार डैडी।' पिता के साथ ली गई अपनी इस सेल्फी में आलिया मुस्कुराती नजर आ रही हैं। आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स संग ऊटी के पलों की कई तस्वीरें शेयर कीं। महेश भट्ट ने भी एक तस्वीर को शेयर किया था जिसमें आलिया, पूजा भट्ट और शाहीन इस खूबसूरत हॉलिडे स्पॉट पर मस्ती करती नजर आ रही थीं। 'सड़क 2' की शूटिंग के चलते ये सभी ऊटी में थे। इस फिल्म से एक निर्देशक के तौर पर महेश भट्ट अपनी वापसी कर रहे हैं। यह साल 1991 की हिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'सड़क' में पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे। उन दिनों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए थे। 'सड़क 2' अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GAcISf
via IFTTT