Sunday, June 23, 2019

Kabir Singh box office collection Day 3: शाहिद कपूर की फिल्म का फर्स्ट वीकेंड शानदार

की फिल्म '' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करती नजर आ रही है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर करीब 70 करोड़ की कमाई कर डाली है। ओपनिंग डे शुक्रवार को करीब 20 करोड़ से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को करीब 23 करोड़ की कमाई की और रविवार को हॉलिडे का अच्छा फायदा नजर आया। फिल्म ने संडे को 27.75 करोड़ की कमाई की और वीकेंड की कुल कमाई 70.75 करोड़ बताई जा रही है। इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों की संडे की कमाई की बात करें तो 'कबीर सिंह' (27.75 करोड़) ने 'भारत' (25.50 करोड़) और 'टोटल धमाल' (24 करोड़) को पछाड़ दिया। संडे की कमाई को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि सोमवार को भी सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुट सकती है। फिल्म की अब तक की कमाई पर एक नजर शुक्रवार: करीब 20,00,00,000 रुपए शनिवार: करीब 23,00,00,000 रुपए रविवार: करीब 27,75,00,000 रुपए कुल कमाई: करीब 70,75,00,000 रुपए 'कबीर सिंह' सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। निर्देशक की 'कबीर सिंह' एक लव स्टोरी है, मगर कहानी को कहने का निर्देशक का अंदाज बेहद निराला है। हिंदी के ऑफिशल रीमेक को बनाते समय में उन्होंने उसे मूल फिल्म की तरह ही रहने दिया। फिल्म में शाहिद के परफॉर्मेंस की जबरदस्त प्रशंसा हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times http://bit.ly/2xcJKCY
via IFTTT

No comments:

Post a Comment