ऐक्टर जावेद जाफरी के बेटे संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से बतौर ऐक्टर बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन टेक्निकली देखा जाए तो वह पद्मावत में भी ऐक्टिंग कर चुके हैं। दरअसल मीजान ने संजय लीला भंसाली के साथ पद्मावत के सेट्स पर असिस्टेंट के तौर पर काम भी किया था। उन्होंने बताया कि पद्मावत में रणवीर के बॉडी डबल भी बने थे। दरअसल एक चैट शो पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक ब्रैंड के शूट के सिलसिले में रणवीर सिंह को बाहर जाना था। उसी वक्त कुछ जरूरी सीन शूट होने थे। शूटिंग प्रभावित न हो इसके लिए संजय लीला भंसाली को आइडिया सूझा कि मीजान को रणवीर सिंह के गेटअप में ये शूट करवा लिया जाए। मीजान बताते हैं कि उन्हें सेट्स पर रणवीर के हावभाव सिखाए गए और लाइन्स रटवाई गईं। इसके बाद फिल्म में ऐसे दो सीन हैं जिनमें रणवीर सिंह की जगह मीजान हैं। वैसे मीजान का लुक्स और पर्सैनिलिटी रणवीर सिंह से मैच भी करती है। अब देखना है कि वह अपनी फिल्म मलाल से दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाते हैं। फिल्म मलाल 5 जुलाई को रिलीज हो रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times http://bit.ly/2XsM4V5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment