की हालिया रिलीज़ फिल्म '' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आ रही, इसका अंदाज़ आप पहले सोमवार को फिल्म के कलेक्शन से ही लगा सकते हैं। 'कबीर सिंह' ने सोमवार को छप्पर फाड़ कमाई कर डाली है। जी हां, boxofficeindia.com में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद की इस फिल्म का कलेक्शन सोमवार को करीब 17 करोड़ रुपए रहा और यकीनन यह ब्लॉक बस्टर की लिस्ट में शुमार हो चुकी है। चार दिन की कुल कमाई करीब 88 करोड़ के पास पहुंच चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि फर्स्ट वीक पर यह फिल्म 125-130 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म साल 2019 की सफल फिल्मों की रेस में आगे आ सकती है। शाहिद की यह फिल्म मुंबई, पुणे और साउथ में अच्छा बिज़नस कर रही है। ओपनिंग डे शुक्रवार को करीब 20 करोड़ से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को करीब 23 करोड़ की कमाई की और रविवार को 27.75 करोड़ की कमाई की और इस तरह वीकेंड पर कुल 70.75 करोड़ की कमाई हुई। फिल्म सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलिवुड फिल्मों की लिस्ट में 14वें नंबर पर पहुंच गई है। फिल्म की अब तक की कमाई पर एक नजर शुक्रवार: करीब 20,00,00,000 रुपए शनिवार: करीब 23,00,00,000 रुपए रविवार: करीब 27,75,00,000 रुपए सोमवार: करीब 17,00,00,000 रुपए कुल कमाई: करीब 87,75,00,000 रुपए 'कबीर सिंह' सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की 'कबीर सिंह' एक लव स्टोरी है, मगर कहानी को कहने का निर्देशक का अंदाज बेहद निराला है। हिंदी के ऑफिशल रीमेक को बनाते समय में उन्होंने उसे मूल फिल्म की तरह ही रहने दिया। फिल्म में शाहिद के परफॉर्मेंस की जबरदस्त प्रशंसा हो रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times http://bit.ly/2IHueW1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment